हमारे जीवन में जानवरों का बहुत बड़ा महत्त्व है। ये हमारे बहुत काम आते हैं। मेरा प्रिय जानवर कुत्ता है। मैं उसे प्यार से टॉमी कह कर बुलाता हूँ। वह बहुत वफादार है। वह हमारे घर की चोरों से रखवाली करता है। वह किसी भी अनजान आदमी को घर में घुसने नहीं देता है। वह दूध,रोटी,हड़्डी और मांस चाव से खाता है। जब मैं स्कूल से घर आता हूँ तो वह दौड़कर मेरे पास आता है और पूँछ हिलाता है। मैं शाम को उसे घुमाने ले जाता हूँ। वह कभी-कभी मेरे साथ गेंद खेलता है। मैं टॉमी को बहुत प्यार करता हूँ।
Tuesday, 24 July 2018
अपठित गद्यांश
निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उत्तर लिखें।
हमारे जीवन में जानवरों का बहुत बड़ा महत्त्व है। ये हमारे
बहुत काम आते हैं। मेरा प्रिय जानवर कुत्ता है। मैं उसे प्यार से टॉमी कह कर
बुलाता हूँ। वह बहुत वफादार है। वह हमारे घर की चोरों से रखवाली करता है। वह किसी
भी अनजान आदमी को घर में घुसने नहीं देता है। वह दूध,रोटी,हड़्डी और मांस चाव से
खाता है। जब मैं स्कूल से घर आता हूँ तो वह दौड़कर मेरे पास आता है और पूँछ हिलाता
है। मैं शाम को उसे घुमाने ले जाता हूँ। वह कभी-कभी मेरे साथ गेंद खेलता है। मैं
टॉमी को बहुत प्यार करता हूँ।
1. हमारे जीवन में किसाका बहुत बड़ा महत्त्व है?
2.
एक वफ़ादर जानवर का नाम लिखो ?
3.
कुत्ता किससे हमारे घर की रखवाली करता है?
4.
कुत्ता क्या खाता है?
Saturday, 21 July 2018
WORKSHEET- 6 (घमंडी मक्खी)
WORKSHEET- (घमंडी मक्खी)
DAV PUBLIC SCHOOL,BBSR-21
WORKSHEET- 6 (घमंडी मक्खी)
CLASS- III HINDI
NAME- ----------------------------------------- SEC-
ROLL NO-
1.सुंदर वन में कौन रहता था?
------------------------------
2. किसकी आवाज़ से शेर की नींद खुल गई?
-----------------------------------------
3.शेर की बात सुनकर किसको गुस्सा आ गया?
-----------------------------------------
4.शेर ने मक्खी को मारने के लिए ------------ मारा।
5.मक्खी को मारने के चक्कर में शेर ने अपने-आपको --------- लिया।
6.मक्खी को लगा कि शेर उससे ------------ गया है।
7.मक्खी को सबसे पहले कौन मिला?
-----------------------------------------
8.मक्खी की बात सुनकर ------------ को हँसी आ गई।
9.मक्खी ने आव देखा न ताव ---------------- के जाल में हमला कर दिया।
10.मक्खी को ------------- देखकर
लोमड़ी ------------- मुसकराने लगी।
Monday, 29 January 2018
बुआ का पत्र WB
बुआ का पत्र भाषा
अभ्यास
1.
त्र अक्षर वाले
शब्द – चित्र पत्र मित्र चित्रकला
2.
नाम वाले शब्द
|
काम वाले शब्द
|
विशेषता बताने वाले शब्द
|
हेमा
|
कहना
|
निराली
|
शौर्य
|
जाऊँगी
|
छोटा
|
दिल्ली
|
लाना
|
बढ़िया
|
लिखा है,सीख रहा था,बनाई
|
3.वचन बदलो
एकवचन बहुवचन
मूर्ति मूर्तियाँ
छुट्टी
छुट्टियाँ
मटकी मटकियाँ
पतंग पतंगें
बच्चा बच्चे
प्रतिमा प्रतिमाएँ
Q4 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द-रगों का त्योहार - होली
पतंगों का त्योहार - मकर संक्रांति,
नावों की दौड़ का त्योहार - ओणम
फसलों का त्योहार - बिहू,पोंगल,मकर संक्रांति,बैशाखी,लोहड़ी
भाषा की बात
1.ट्+ ट = ट्ट -छुट्टी मिट्टी
त् + य= त्य - त्योहार सत्य मृत्यु आत्मा
च् +च =च्च -बच्च सच्चा कच्चा
Thursday, 4 January 2018
सवाली राम -माधुरी
पाठ – 16 सवाली राम
1.बबलू कितने बरस का है?
बबलू तीन बरस का है।
2.किसी नई चीज़ को देखकर बबलू
क्या सवाल पूछता है?
किसी नई चीज़ को देखकर बबलू पूछता है कि
यह कैसे काम आती है।
3.बबलू ने किस-किससे सवाल पूछे?
बबलू ने साथी से,टीचर से,माँ-पापा और
घर-भर से सवाल पूछे।
4.कवि ने ऐसा क्यों कहा कि
उत्तर देने में बुरा हाल हो जाता है?
कवि ने ऐसे कहा क्योंकि बबलू सबसे
उलटे-सीधे,अनोखे,अटपटे और कुछ चोखे प्रश्न पूछता है। इसलिए सबको उत्तर देने में
बुरा हाल हो जाता है।
Friday, 29 December 2017
दो दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
दो दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
सेवा में
प्रधानाचार्य
डीएवी पब्लिक स्कूल
चंद्रशेखरपुर,भुवनेश्वर।
दिनांक – 2 नवंबर 2019
विषय-दो दिन के अवकाश के लिए पत्र
महोदय
कल विद्यालय से घर लौटते समय मुझे अचानक
बुखार आ गया । डॉक्टर को दिखाने पर
उन्होंने आराम करने को कहा है। इसलिए मैं दिनांक
3.11.19 और 4.11.19 विद्यालय नहीं आ
सकूँगा।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकरी शिष्य
मनोज कुमार
कक्षा – तीसरी ‘अ’
Monday, 18 December 2017
सबसे बड़ा मूर्ख - 14 WORKSHEET
1. हमारे देश में
---------- बादशाह ---------- का
राज था।
2. वह बहुत -----------
थे।
3. उनके दरबार में
----------- मंत्री थे।
4. बीरबल कौन था?
5. बीरबल बहुत
------------ और ---------------- था।
6. व्यापारी
-------------- बेचने आया था।
7. बीरबल को बादशाह की
------------ अच्छी नहीं लगी।
8. बादशाह अकबर अपने
----------- पर बैठे थे।
9. एक माह के बाद बीरबल
दरबार में ----------- हुआ।
10.
बीरबल का लटका मुँह देखकर अकबर समझ गए कि दाल में
कुछ -------------- है।
11.
हमें अनजान व्यक्ति पर कभी ----------- नहीं करना
चाहिए।
Thursday, 30 November 2017
PERIODIC TEST 2
1.अपठित गद्यांश
2.पत्र लेखन
3.प्रश्नोत्तर
4.कविता पूरी करो
5.इनको क्या कहते हैं
6.विलोम शब्द
2.पत्र लेखन
3.प्रश्नोत्तर
4.कविता पूरी करो
5.इनको क्या कहते हैं
6.विलोम शब्द
Tuesday, 28 November 2017
पाठ-11-चूँ -चूँ की टोपी Q/A
पाठ-11-चूँ- चूँ की टोपी
1.चूहा कमरे में क्या कर रहे थे?
चूहा कमरे में उछल रहे थे।
2.चूहा दर्ज़ी के पास क्या लेकर गया और क्यों?
चूहा दर्ज़ी के पास टोपी सिलवाने के लिए एक लाल रंग का कपड़ा लेकर गया।
3.टोपी सिलने से मना करने पर दर्ज़ी को चूहे ने क्या कहा?
टोपी सिलने से मना करने पर दर्ज़ी को चूहे ने कहा कि रात को आऊँगा,अपनी फौज लाऊँगा,कुतर-कुतरकर सारे कपड़े,तुम्हें मज़ा चखाऊँगा।
भाषा की बात
1.रेफ वाले चार शब्द
कुर्सी गर्मी चर्बी पर्व वर्षा
2.खाली स्थान भरो
(क) टोपी (ख) चूहे (ग) किताब (घ)पेंसिलें (ङ)राखियाँ
सुबह कविता Q/A
सुबह कविता Q/A
1.आपको सुबह केैसी लगती है और क्यों?
हमें सुबह अच्छी लगती हैं क्योंकि सुबह होने पर सारी कलियाँ खिल जाती हैं और अंधकार खो जाता है।
2.अगर सुबह सूरज न निकले तो क्या होग ?
अगर सुबह सूरज न निकले तो चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा रहेगा।हमें नई ताज़गी और नया जोश नहीं मिलेगा।
3.चिड़िया कैसे जगाती हैं?
चिड़ियाँ हमें मीठे स्वर में गाकर जगाती हैं।
4.(क) कविता में किसे सबसे अच्छा गुण कहा गया है?
मेहनत को
(ख)सुबह होने पर क्या होता है?
ठंडी-ठंडी हवा बहती है
5.मिलान कीजीए।
चिड़ियाँ गाती हैं मिल-जुलकर
बहते हैं उनके मीठे स्वर
मेहनत सबसे अच्छा गुण है
धरती का सुख अलबेला है
भाषा की बात
1.लय वाले शब्द
सारा प्यारा
सुहानी मस्तानी
उनकी जिनकी
पाए जाए
2.इन्हें और क्या कहते हैं (अर्थ लिखो)
प्राणी - जीव, जानवर
मेहनत - पिरश्रम
जग - दुनिया
अंधकार - अँधेरा
भाषा की बात
1.लय वाले शब्द
सारा प्यारा
सुहानी मस्तानी
उनकी जिनकी
पाए जाए
2.इन्हें और क्या कहते हैं (अर्थ लिखो)
प्राणी - जीव, जानवर
मेहनत - पिरश्रम
जग - दुनिया
अंधकार - अँधेरा
Wednesday, 15 November 2017
मित्र को पत्र दुर्गा पूजा की छुट्टियाँ कैसे बिताई
आपने दुर्गा पूजा की छुट्टियाँ कैसे बिताई
इस बारे में बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।
भी.आई.एम-481,
शैलश्री विहार,
भुवनेश्वर-21
तिथि-15 नवंबर 2018
प्रिय राहुल,
सप्रेम नमस्कार।
मैं यहाँ सकुशल हूँ। आशा करता हूँ कि तुम
भी अपने परिवार के साथ सकुशल होगे। मैं इस बार दुर्गा पूजा की छुट्टियों में
कोलकता घूमने गया था। वहाँ मैंने बहुत सारे पंडाल देखे जहाँ दुर्गा माता की
सुंदर-सुंदर प्रतिमाएँ थीं। शाम को चारों तरफ बहुत भीड़ थी। वहाँ मेला भी लगा हुआ
था। सभी लोग बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। अगर तुम साथ होते तो बहुत मज़ा आता।
मेरी ओर से अपने माता-पिता को प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र
संजय
Wednesday, 8 November 2017
शीत ऋतु
10 Lines on Winter Season in Hindi
शीत ऋतु, सभी ऋतुओं में सबसे अधिक ठंडी होती है।
भारत में शीत ऋतु नवम्बर से जनवरी तक रहती है।
इस दौरान उत्तर की ओर से ठंडी हवाएं चलती हैं।
रोज सुबह कोहरे की घनी चादर सूरज को छिपा लेती है।
सभी लोग जैकेट और स्वैटर जैसे गर्म कपडे पहनते हैं।
रात को सर्दी से बचने के लिए लोग रजाई और कम्बल ओढ़ते हैं।
गली-गली लोग ठंडी से बचने के लिए अलाव जलाते हैं।
सर्दियों में विद्यालय खुलने का समय देर से हो जाता है।
सर्दी बढ़ने पर स्कूलों में सर्दी की छुट्टियाँ बोल दी जाती हैं।
क्रिसमस पर्व और नया साल भी सर्दियों में ही पड़ता है।
सर्दियों में लोग धूप सेंकना भी बहुत पसंद करते हैं।
सर्दी के मौसम में फल और सब्जियाँ भी अधिक आते हैं।
Monday, 6 November 2017
पाट -13 -ऐसे थे लाल बहदुर शास्त्री-शब्दार्थ
•जिज्ञासा –जानने की इच्छा, उत्सुकता
(बच्चों को नई-नई चीज़ों
की जिज्ञासा होती है।
•अवस्था-उम्र
•(बचपन की अवस्था में बच्चे खेलना पसंद करते हैं।
•प्रयत्न-कोशिश (कक्षा में प्रथम आने के
लिए हमें प्रयत्न करना चाहिए।
•नौ दो ग्यारह होना-डरकर भाग जाना (पुलिस को देखकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए।
•
•आजीवन-सारा जीवन (हमें आजीवन सत्य के पथ पर चलना चाहिए।
•सौंपा-दिया जाना (पिता जी ने मुझे एक काम सौंपा है।
WORKSHEET- 13 ऐसे थे लाल बहादुर शास्ती
DAV PUBLIC
SCHOOL
CLASS-III -
HINDI
WORKSHEET- 13 ऐसे
थे लाल बहादुर शास्ती
NAME-
------------------------------- SEC ------- ROLL ---------.
दो अक्टूबर को -------------- और ---------- का जन्मदिन मनाया जाता है।
2.
लाल बहादुर शास्त्री जी के बचपन का नाम ------------ था।
3.
नन्हें और उसके
--------------- बगीचे में गुलाब का फूल तोड़ने गए थे।
4.
--------- ने
नन्हें को ही पीटा।
5.
माली ने ----------
को समझाया।
6.
लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म ------------- में हुआ था।
7.
लाल बहादुर शास्त्री जी स्वतंत्र भारत के ------------- प्रधानमंत्री बने।
8.
शास्त्री जी ने जय
-----------,जय किसान का नारा दिया।
9.
एक दिन नन्हें
---------- में फूल तोड़ने पहुँचे।
1 माली को देखते ही
सभी बच्चे ------------------- हो गए।
Subscribe to:
Posts (Atom)
PT 1 Good Readers Bonus
PT 1 Good Readers Bonus 1.गर्भवती महिला किस चीज़ के लिए मचल उठी? 2. बगीचा किसका था? 3. महिला के होने वाले बच्चो को कौन ले गई? 4. जाद...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...