Friday, 29 December 2017

दो दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र


    दो दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र

सेवा में

प्रधानाचार्य
डीएवी पब्लिक स्कूल
चंद्रशेखरपुर,भुवनेश्वर।
दिनांक 2 नवंबर 2019

विषय-दो दिन के अवकाश के लिए पत्र

महोदय

कल विद्यालय से घर लौटते समय मुझे अचानक बुखार आ गया । डॉक्टर को दिखाने पर
 उन्होंने आराम करने को कहा है। इसलिए मैं दिनांक 3.11.19 और 4.11.19 विद्यालय नहीं आ 
सकूँगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकरी शिष्य
मनोज कुमार
कक्षा तीसरी

9 comments:

PT 1 Good Readers Bonus

    PT 1 Good Readers Bonus  1.गर्भवती महिला किस चीज़ के लिए मचल उठी? 2. बगीचा किसका था?    3. महिला के होने वाले बच्चो को कौन ले गई? 4. जाद...