Monday, 15 December 2025

बुआ का पत्र -माधुरी Q/A ,VBQ

 



















   बुआ का पत्र-  माधुरी Q/A 

पाठ में से

1. यह पत्र किसने किसके लिए लिखा है?

 यह पत्र हेमा बुआ ने शौर्य के लिए लिखा है ।

2. शौर्य छुट्टियों में क्या सीख रहा था?

शौर्य छुट्टियों में नृत्य और चित्रकला सीख रहा था ।

3.बच्चों ने गणेश जी की मूर्ति कैसे बनाई?

च्चों ने गणेश जी की मूर्ति मिट्टी के लौंदे में से मिट्टी लेकर बनाई ।

बातचीत के लिए

यदि आप बाल भवन जाएँगे, तो क्या क्या सीखेंगे?

यदि हम बाल- भवन जाएँगे, तो मूर्ति बनाना, पतंग बनाना ,रंगोली बनाना, ग्रीटिंग कार्ड बनाना तथा मोमबत्तियाँ बनाना सीखेंगे।

जब आपको प्रतियोगिता में जीतने पर इनाम मिले तो आपको कैसा लगेगा?

जब हमको प्रतियोगिता में जीतने पर इनाम मिले तो हमको और हमारे माता-पिता को  बहुत अच्छा लगेगा और खुशी मिलेगी ।

आपकी बात

1.आप गरमी की छुट्टियों में क्या-क्या  सीखते हैं?

मैं गरमी की छुट्टियों में पियानो बजाना और साइकिल चलाना सीखता हूँ।

2.आप दीपावली पर क्या-क्या काम करते हैं?

---------------------------------------------------

भाषा की बात

1.उदाहरण देखकर लिखिए-

क) ट्+ ट =  ट्ट   छुट्टी  मिट्टी

ख) त् + य =  त्य   सत्य मृत्यु

ग) च् + च = च्च   बच्चा सच्चा कच्चा

जीवन मूल्य-

प्रश्न 1.
आप अपनी रुचियों को बढ़ाने के लिए क्या-क्या प्रयास करते हैं? उन्हें पूरा करने में आपकी मदद कौन करता है?
उत्तर :
मैंअपनी रुचियों को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के चित्र बनाता हूँ और उसमें रंग भरता हूँ । इस काम में मेरी मदद मेरी माँ करती है।

प्रश्न 2.
त्योहार हमारे जीवन में उमंग-उत्साह भरते हैं। आप अपने घर को सजाने में कैसे सहायता करते हैं?
उत्तर :
हम अपने घर को सजाने के लिए घर की साफ़-सफ़ाई करके, हर वस्तु को उचित स्थान पर रखते हैं। कागज़ के अच्छे-अच्छे फूल बनाकर दीवार पर सजाते हैं।

प्रश्न 3.

मिल जुलकर काम करने का एक अपना ही आनंद है क्या आपको भी आपस में मिल-जुलकर काम करना पसंद है? मिल-जुलकर काम करने के क्या फायदे हैं?
उत्तर :
हमें भी मिल-जुलकर काम करना पसंद है। मिल-जुलकर काम करने से काम करना आसान हो जाता है, काम समय पर पूरा हो जाता है तथा आपस में प्यार भी बढ़ता है।

कुछ करने के लिए-

प्रश्न 1.
दीपावली के लिए ग्रीटिंग कार्ड बनाइए-
ज़रूरी सामान-एक मोटा कागज़, सूखी पत्तियाँ, सूखे फूल या पेंसिल की गोल छीलन, काली मिर्च के पाँच-छह दाने, कैंची, फेवीकोल आदि।
उत्तर :
छात्र/छात्राएँ स्वयं करें।

प्रश्न 2.
छिलकों से खिलौना या मूर्ति बनाइए-
ज़रूरी सामान-पिस्ते/अखरोट/मूँगफली के छिलके, मोटा गत्ता, फेवीकोल, बटन, आइसक्रीम स्टिक, फेविकोल आदि।
उत्तर :
छात्र/छात्राएँ स्वयं करें।


No comments:

Post a Comment

बुआ का पत्र -माधुरी Q/A ,VBQ

      बुआ का पत्र-  माधुरी Q/A  पाठ में से 1.  यह पत्र किसने किसके लिए लिखा है?  यह पत्र हेमा बुआ ने शौर्य के लिए लिखा है । 2. शौर्य छुट्टिय...