Monday, 2 November 2020

पत्र लेखन-दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र





 

दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए ।

पूज्य दादाजी,

सादर चरण स्पर्श।

मैं यहाँ  सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि  आप  भी सकुशल होंगे। दादा जी ,आज मैं आपको सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताने के लिए पत्र लिख रहा हूँ। सुबह सैर करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन खुश रहता है। शरीर में नई ताज़गी आ जाती है और काम करने में भी मन लगता है। चाचा और चाची को मेरा प्रणाम कहना और टिंकू को मेरा प्यार।

आपका प्यारा पोता

संदीप

2 comments:

पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB

https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725