Saturday, 22 November 2025
Saturday, 15 November 2025
सबसे बड़ा मूर्ख अभ्यास
सबसे बड़ा मूर्ख भाषा अभ्यास
1. ' र ' के विभिन्न रूप का प्रयोग
मूर्ख प्रिय वर्ष अशर्फ़ियाँ प्रतीक्षा प्रमाण प्राण
2.समान अर्थ वाले शब्द
अवसर - मौका
हुक्म - आदेश
बेवकूफ़ - मूर्ख
सबूत - प्रमाण
3.लिखने का तरीका
शुद्ध बुद्ध विद्वान विद्या क्रुद्ध बद्धि
4.चित्र देखकर मुहावरा लिखिए-
हाथों के तोते उड़ना - घबरा जाना ,डर जाना ,आश्चर्यचकित हो जाना
थाली का बेैंगन - स्थिर न रहना ,अस्थिर विचार वाला
नौ दो ग्यारह होना - भाग जाना
अंगूठा दिखाना - साफ़ मना कर देना,
5.सही शब्द से वाक्य पूरा कीजिए-
क) घोड़ा ---------- दौड़ता है। तेज़
ख) साधु के चेहरे पर ------- था । तेज
ग) अकबर ने चोर को --------- दी। सज़ा
घ) राजा का महल -------- हुआ था। सजा
ङ) मुझे -------- सी चीनी देना। ज़रा
च) माँ दही -------- भूल गई। जमाना
छ)आजकल ------- खराब है। ज़माना
सबसे बड़ा मूर्ख -माधुरी Q/A
भारतीय मुद्रा
1.बादशाह अकबर के दरबार में कितने मंत्री थे?
बादशाह अकबर के दरबार में नौ मंत्री थे।
2.एक दिन बादशाह अकबर के दरबार में कौन आया?
3.बीरबल को बादशाह की कौन-सी बात अच्छी नहीं लगी?
बादशाह अकबर ने बीरबल से पूछा कि बताओ दुनिया में सबसे बड़ा मूर्ख कौन है।
उसका नाम,वह क्या करता है और कहाँ रहता है। उसे मुझसे क्या काम है।
जीवन मूल्य
प्रश्न 1– किसी अनजान व्यक्ति से मिलने पर हमें क्या क्या सावधानियाँ बरतनी होंगी ? क्यों?
उत्तर – किसी अनजान व्यक्ति से मिलने पर हमें उससे अधिक मेलजोल नहीं बढ़ानी चाहिए | उससे खाने की कोई वस्तु नहीं लेनी चाहिए और उसे अपने बारे में अधिक जानकारी नहीं देनी चाहिए |अगर उसको हमारे बारे में पता चल गया तो वह इसका गलत फ़ायदा उठा सकता है।वह हमें और हमारे माता-पिता को हानि पहुँचा सकता है।
जीवन मूल्य-
प्रश्न 2.
क्या आपको पता चल सकता है कि कोई आपको मूख बना रहा है? कैसे?
उत्तर :
हाँ, हमें पता चल सकता है कि कोई हमें मूख्ख बना रहा है। मूख बनाने वाले के बोलने के अंदाज़ तथा हाव-भाव से पता चल सकता है कि वह व्यक्ति हमें मूर्ख बना रहा है।
भारतीय मुद्रा
आपने दुर्गा पूजा(दशहरे) की छुट्टियाँ कैसे बिताई इस बारे में बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।
आपने दशहरे (दुर्गा पूजा )की छुट्टियाँ कैसे बिताई इस बारे में बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।
Monday, 3 November 2025
Q/Aचूँ-चूँ की टोपी माधुरी Q/A
चूँ-चूँ की टोपी माधुरी Q/A
1.चूहे कमरे में क्या कर रहे थे?
सारे कपड़े, तुम्हें मजा चखाऊँगा।"
Saturday, 1 November 2025
ऐसे थे लाल - भाषा अभ्यास
ऐसे थे लाल बहादुर- भाषा अभ्यास
1. लाल बहादुर शास्त्री जी की चार विशेषताएँ लिखिए।
वह बचपन से ही अपनी ज़िम्मेदारी समझते थे।
वह हर काम को सच्चाई और ईमानदारी के साथ पूरा करते थे।
वह अपने सौंपे गए हर काम को लगन के साथ पूरा करते थे।
उनमेंं देश प्रेम, ईमानदारी और साहस की भावना भरी हुई थी।
2.शास्ती जी ने 'जय जवान, जय किसान' का नारा दिया।
3.नीचे दिए गए काम वाले शब्द (क्रिया शब्द) छाँटकर लिखिए-
वाक्य काम वाले शब्द (क्रिया शब्द)
क) चिड़िया चहचहाती है। चहचहाती है
ख) गाय घास खाएगी। खाएगी
घ) वह ज़ोर से हँसने लगा। हँसने लगा
ङ) मैं नीला पेन लाई। लाई
4.क) ध्यान दीजिए
ख) मिलान कीजिए-
पूर्ण विराम ।
अल्प विराम ,
प्रश्नवाचक ?
उद्धरम चिह्न "------------"
योजक चिह्न -
5.दिए गए अनुच्छेद में उपयुक्त स्थान पर विराम चिह्न लगाइए-
श्री लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थ ।
उनमें देश प्रेम,ईमानदारी और साहस की भावना कूट-कूटकर भरी हुई थी।
उन्होंने 'जय जवान, जय किसान' का नारा दिया।
6. लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से हमें क्या प्रेरणा (सीख) मिलती है ? 50-60 शब्दों में लिखिए।
लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हमें बचपन से ही अपनी ज़िम्मेदारी को समझना चाहिए। हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे किसी को नुकसान पहुँचे। हमें जो भी कार्य सौंपा जाए, उसे सच्चाई, ईमानदारी और लगन के साथ पूरा करना चाहिए। हमें अपने देश से प्रेम करना चाहिए।
बुआ का पत्र -माधुरी Q/A ,VBQ
बुआ का पत्र- माधुरी Q/A पाठ में से 1. यह पत्र किसने किसके लिए लिखा है? यह पत्र हेमा बुआ ने शौर्य के लिए लिखा है । 2. शौर्य छुट्टिय...
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
