पाठ 7 दादाजी
कहानी में से
1. एक दिन मस्जिद से अज़ान की आवाज़ क्यों नहीं आई?
उत्तर - एक दिन मस्जिद से अज़ान की आवाज़ नहीं आई क्योंकि सोनाली के दादाजी बीमार थे।
2.पहले वाला लड़का क्यों नाराज़ हो गया था?
उत्तर - पहले वाला लड़का नाराज़ हो गया था क्योंकि सोनाली सारे अखरोट ले गई थी । इसलिए उन्हें एक भी अखरोट नहीं मिला।
3.सोनाली दादाजी के लिए क्या लेकर गई?
उत्तर - सोनाली दादाजी के लिए अखरोट लेकर गई ।
4.दादाजी किसे देखकर खुश हो गए?
उत्तर - दादाजी बच्चों को देखकर खुश हो गए।
भाषा की बात
1.शब्द लड़ी
डर →रह→ हल→ लपक→ कलम→ मगर→ रंग→ गरम→ मटर→ रथ→ थकान
कहानी में से
1. एक दिन मस्जिद से अज़ान की आवाज़ क्यों नहीं आई?
उत्तर - एक दिन मस्जिद से अज़ान की आवाज़ नहीं आई क्योंकि सोनाली के दादाजी बीमार थे।
2.पहले वाला लड़का क्यों नाराज़ हो गया था?
उत्तर - पहले वाला लड़का नाराज़ हो गया था क्योंकि सोनाली सारे अखरोट ले गई थी । इसलिए उन्हें एक भी अखरोट नहीं मिला।
3.सोनाली दादाजी के लिए क्या लेकर गई?
उत्तर - सोनाली दादाजी के लिए अखरोट लेकर गई ।
4.दादाजी किसे देखकर खुश हो गए?
उत्तर - दादाजी बच्चों को देखकर खुश हो गए।
भाषा की बात
1.शब्द लड़ी
डर →रह→ हल→ लपक→ कलम→ मगर→ रंग→ गरम→ मटर→ रथ→ थकान
2. कहा कहाँ
काटा काँटा
कहा - उसने कहा कि वह कल घर जाएगा।
कहाँ - तुम कहाँ रहते हो?
काटा - मैंने चाकू से फल काटा।
काँटा - मेरे पैर में काँटा चुभ गया है।
3.काम वाले शब्द (क्रिया शब्द)
वाक्य काम वाले शब्द
क)गाँव में एक नदी बहती थी। बहती थी
ख) सोनानी पहाड़ी की ओर चल दी। चल दी
ग)सोनाली ने दादाजी को अखरोट दिए। दिए
DAV PUBLIC SCHOOL, CSPUR, BHUBANESWAR
WORKSHEET - 5 दादाजी
CLASS - 3 HINDI
NAME
---------------------------------- SEC
----- ROLL -----
विकल्पों में
से सही
उत्तर पर
निशान लगओ
1सोनाली किस गाँव
में रहती
थी?
रामपुर रामापुर रमापुर
2 गाँव के बीच
में क्या
बहती थी?
नदी केनाल तालाब झरना
3 नदी की आवाज़
कैसी होती
है?
छम-छम कल-कल गड़-गड़ झर-झर
4 पूरा गाँव
रोज़ कितनी
आवाज़ों से
जागता था?
दो एक तीन
पाँच
5 दादाजी को क्या
पसंद हैं?
केला आम
अखरोट बादाम
6 अज़ान की आवाज़
कहाँ से
गूँजती थी?
मीनार घर गाँव
बाज़ार
7. लिंग पहचानो-
दादा - दाद
दादे दादी दीदी
लेखक – लेखकी लेखिका
लेखीका
ऊँटनी – ऊँटिन ऊँटनि ऊँटनी
पंडित – पंडिता पंडिताइन
पंडिताईन
__________________________________ ________________________________
मस्जिदअज़़ान
अखरोट और उसकी गिरी
Sabash mune
ReplyDelete