Thursday, 26 October 2017
Tuesday, 24 October 2017
WORKSHEET – 11 (चूँ-चूँ की टोपी)
DAV PUBLIC SCHOOL ,CSPUR BBSR-21
CLASS – III
HINDI,WORKSHEET – 11 (चूँ-चूँ की
टोपी)
NAME-------------------------------------ROLL-----------
SEC-------
1.चूहे कहाँ उछल रहे थे?
2.गठरी कहाँ
थी?
3.गठरी में
क्या था?
4.चूहा क्यों
खुश होता है?
5.चूहा कपड़ा
लेकर कहाँ जाता है?
6.बाज़ार में
लोग क्या कर रहे हैं?
7.चूहा सबसे
पहले किस के पास गया?
8.चूहा ----------
हुआ गोटेवाले की दुकान पर जाता है।
9.गोटेवाले को टोपी देकर चूहा क्या करता है?
10.-----------
में अपनी सूरत देखकर चूहा खुश होता है।
Saturday, 16 September 2017
Term 1 भाषा माधुरी वाक्य पूरे करो
वाक्य पूरे करो
1.एक हाथी और चिड़िया में ----------- हो गाय। (प्यार,झगड़ा,दोस्ती)
2.हाथी ने पेड़ के ----------- पर सूँड़ लपेटी। (तना,तने,डाली)
3.गप्पू हाथी बड़े ------------ थे। ( शरारती,उत्पाती,मेहनती)
4.अम्मा दीपक के लिए --------- और पूरी बना रही थी। (हालुआ,हलुआ,समोसा)
5.शाबाश तुमने और तुम्हारे ---------- ने तो कमाल कर दिया। (पिता,कुत्ते,खरोगाश)
6.दीपक और लालू और भी --------- दोस्त बन गए। (कच्चे,सच्चे,पक्के)
7.----------- वन में एक शेर रहता था। (सुदर, सुंदर,कानन)
8.मक्खी ने --------- से निकलने की बड़ी कोशिश की। (पानी, जाल,घर)
9.एक दिन सुबह --------- की आवाज़ नहीं आई। ( घंटी,आजान,अज़ान,ढोल)
10.रोहित बहुत ------------ था। (परोपकारी,जिद्दी ,मेहनती,अच्छा)
Friday, 8 September 2017
कविता पूरी करो Term 1 (चतुर कौवा,अगर पेड़ भी चलते होते)
कविता पूरी करो
1.बड़ी ----- से मारा-मारा,-------- रहा था कौवा ------
गाँव-गाँव में --------- में,
------- ढँढ ने पाया -------।
(पानी,हारा,भटक,नगर-नगर,प्यास,
2.जहाँ कहीं भी ------- हो जाती
------ नीचे हम ------- जाते।
------- सताती अगर -------,
तोड़ ------ फल उसके ------।
(छिप,मधुर,उसके,भूख,खाते,वर्षा,उसके,
प्रश्नों के उत्तर
1.चोर क्यों भाग गए?
चोरों को भरोसा हो गया कि रोहित सब कुछ जानता है।इसलिए चोर भाग गए।
2.पहले वाला लड़का नाराज़ क्यों हो गाया था?
पहले वाला लड़का नाराज़ क्यों हो गाया था क्योंकि सोनाली सारे अखरोट लो गई थी।उन्हें एक भी अखरोट नहीं मिला।
3.हाथी और चिड़िया पाठ से हमें क्या सीख मिलती है?
i.हमें किसी का मज़ाक उड़ाना नहीं चाहिेए।
ii.हमें घमंड नहीं करना चाहिए।
iii.हमें किसी को परेशान नहीं करना चाहिए।
4.मक्खी में घमंड क्यों आ गाया?
जब मक्खी को लगा कि उसने जंगल के राजा शेर को हरा दिया है तब उसमें घमंड आ गया।
5.पुलिस ने दीपक की पीठ क्यों थपथपाई?
पुलिस ने दीपक की पीठ थपथपाई क्योंकि उसने और उसके कुत्ते ने चोर को पकडवााया।
6.लालू ने दीपक को क्यों जगाया?
लालू ने दीपक को जगाया क्योंकि घर में चोर घुस आया था।
7.हाथी की ताकत को देखकर आदमी ने क्या किया?
हाथी की ताकत को देखकर आदमी ने ओर भी कई हाथियों को अपने वश में किया और उन्हें सामान ढोने के काम पर लगा दिया।
चोरों को भरोसा हो गया कि रोहित सब कुछ जानता है।इसलिए चोर भाग गए।
2.पहले वाला लड़का नाराज़ क्यों हो गाया था?
पहले वाला लड़का नाराज़ क्यों हो गाया था क्योंकि सोनाली सारे अखरोट लो गई थी।उन्हें एक भी अखरोट नहीं मिला।
3.हाथी और चिड़िया पाठ से हमें क्या सीख मिलती है?
i.हमें किसी का मज़ाक उड़ाना नहीं चाहिेए।
ii.हमें घमंड नहीं करना चाहिए।
iii.हमें किसी को परेशान नहीं करना चाहिए।
4.मक्खी में घमंड क्यों आ गाया?
जब मक्खी को लगा कि उसने जंगल के राजा शेर को हरा दिया है तब उसमें घमंड आ गया।
5.पुलिस ने दीपक की पीठ क्यों थपथपाई?
पुलिस ने दीपक की पीठ थपथपाई क्योंकि उसने और उसके कुत्ते ने चोर को पकडवााया।
6.लालू ने दीपक को क्यों जगाया?
लालू ने दीपक को जगाया क्योंकि घर में चोर घुस आया था।
7.हाथी की ताकत को देखकर आदमी ने क्या किया?
हाथी की ताकत को देखकर आदमी ने ओर भी कई हाथियों को अपने वश में किया और उन्हें सामान ढोने के काम पर लगा दिया।
8.चिड़िया पत्ता क्यों उठा नहीं पा रही थी?
पत्ता कुछ बड़ा था इसलिए चिड़िया पत्ता नहीं उठा पा रही थी।
9.कौवे को सफलता कैसे मिली?
अक्ल और मेहनत के कारण कौवे को सफलता मिली।
10.कौवे ने पानी को ऊपर लाने के लिए क्या किया?
कौवे ने पानी को ऊपर लाने के लिए कंकड़ों को घड़े के बीच में डालने लगा।
पत्ता कुछ बड़ा था इसलिए चिड़िया पत्ता नहीं उठा पा रही थी।
9.कौवे को सफलता कैसे मिली?
अक्ल और मेहनत के कारण कौवे को सफलता मिली।
10.कौवे ने पानी को ऊपर लाने के लिए क्या किया?
कौवे ने पानी को ऊपर लाने के लिए कंकड़ों को घड़े के बीच में डालने लगा।
Thursday, 7 September 2017
दीपावली
अपठित गद्यांश/ अनुच्छेद लेखन
दीपवली हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्योहार हैं।यह कार्तिक मास की अमावास्या के दिन मनाया जाता है। माना जाता है
कि इस दिन भगवान राम चौदह साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। उनके आने की खुशी
में अयोध्यावासियों ने दीपक जलाकर उनका स्वागत किया था। तब से यह त्योहार हर साल
बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। घर में भी तरह-तरह के पकवान बनते हैं। मित्रों
और रिश्तेदारों में मिठाइयाँ बाँटकर सभी अपनी-अपनी खुशी प्रकट करते हैं। दीपावली
के दिन लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। दीपावली की शाम को पूजा के समय
दीपक जलाए जाते हैं । लाल,पीली,हरी मोमबत्तियों से वातावरण जगमगा उठता
है।फुलझड़ियों और पटाखों से अमावस की यह रात जगमगा उठती है।यह अंधकार पर प्रकाश की
जीत का पर्व है।
1.
दीपावली किसका त्योहार है?
2.
यह कब मनाया जाता है?
3.
भगवान राम कितने साल के बाद अयोध्या लौटे थे?
4.
उनके आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने किया था?
5.
दीपावली के दिन किसकी पूजा की जाती है?
6.
दीपावली की शाम को क्या होता है?
7.
किससे वातावरण जगमगा उठता है?
8.
यह किसकी जीत का पर्व है?
9.
------------ और --------- से अमावस की यह रात जगमगा उठती
है।
10. इस गद्यांश का नाम लिखिए।
Wednesday, 6 September 2017
संयुक्त अक्षर
संयुक्त अक्षर को छाँट के लिखो
मक्का ----------------
पत्ता ----------------
प्यार ----------------
पक्का ----------------
बिस्तर ----------------
मक्खी ----------------
गुस्सा ----------------
मक्खन ----------------
रस्सी ----------------
उत्तर ----------------
हिस्सा ----------------
चक्का ----------------
सस्ता ----------------
मक्खीचूस ----------------
प्याज ----------------
सत्तर ----------------
दोस्त ----------------
प्याला ----------------
लस्सी ----------------
प्यास ----------------
संज्ञा छाँटो
संज्ञा छाँटो
- पत्ता कुछ बड़ा था। -----------------
- हाथी को हँसी आ गई। -----------------
- चिड़िया उड़ रही है। -----------------
- वहाँ एक आदमी भी था। -----------------
- घोंसले गिरने लगे। -----------------
- आदमी दौड़ने लगा। -----------------
- चोर डर के मारे काँपने लगा। -----------------
- लालू भोंकने लगा। -----------------
- लड़का झूल रहा है। -----------------
- मछली तैर रही है। -----------------
- अगर पेड़ भी चलते होते। -----------------
- रोहित झगड़ालू लड़का था। -----------------
- पिताजी नीचे बैठे हैं। -----------------
लिंग बदलो
सही लिंग वाले शब्द पर सही निशान लगाओ
पड़ोसिन --------------- (पडोसी,पड़ोसि,पडोसन,पडोसनी)हिरनी--------------- (हरनी,हिरन,हीरन,हिरिन)
चुहिया--------------- (चुहा, चूहिन,चूहा,चुहिआ)
बहन--------------- (बहनोई, भाई,भाभी,पिता)
दादी--------------- (दादू,दादा,दादि,नानी)
ऊँटनी--------------- (ऊट,ऊँट,ऊटन,ऊटिन)
लेखिका--------------- (लेखकी,लेखक, लेखकिन,लेखको)
पंडिताइन--------------- (पंडित,पंडीता,पंडीत,पंडितों
विलोम शब्द
विलोम शब्द (उलटे अर्थ वाले शब्द)
पुराना --------------
रोना --------------
ऊपर --------------
सुख --------------
छोटा --------------
कम --------------
ताकतवर --------------
खरीदना --------------
कटु --------------
छाँव --------------
उतरना --------------
आधी --------------
दिन --------------
उदास --------------
मु्श्किल --------------
Subscribe to:
Comments (Atom)
बुआ का पत्र -माधुरी Q/A ,VBQ
बुआ का पत्र- माधुरी Q/A पाठ में से 1. यह पत्र किसने किसके लिए लिखा है? यह पत्र हेमा बुआ ने शौर्य के लिए लिखा है । 2. शौर्य छुट्टिय...
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...