Tuesday, 12 January 2021
Thursday, 7 January 2021
Tuesday, 5 January 2021
पाठ – 16 सवाली राम -माधुरी
शब्दार्थ
तीखापन- कड़वापन
गंद- महक
सुस्ताना- आराम करना
कुदरत - प्रकृति
जिज्ञासु -जानने की इच्छा
अचरज -आश्चर्य
भ्रांत-भ्रमित,शंकित
निहाल -तृप्त होना, खुश होना
1.बबलू कितने बरस का है?
बबलू तीन बरस का है।
2.किसी नई चीज़ को देखकर बबलू क्या सवाल पूछता है?
किसी नई चीज़ को देखकर बबलू पूछता है कि यह कैसे काम आती है।
3.बबलू ने किस-किससे सवाल पूछे?
4.कवि ने ऐसा क्यों कहा कि उत्तर देने में बुरा हाल हो जाता है?
कवि ने ऐसे कहा क्योंकि बबलू सबसे उलटे-सीधे,अनोखे,अटपटे और कुछ चोखे प्रश्न पूछता है। इसलिए सबको उत्तर देने में बुरा हाल हो जाता है।
Monday, 4 January 2021
बुआ का पत्र- माधुरी Q/A
बुआ का पत्र- माधुरी Q/A
पाठ में से
1. यह पत्र किसने किसके लिए लिखा है?
यह पत्र हेमा बुआ ने शौर्य के लिए लिखा ।
2. शौर्य छुट्टियों में क्या सीख रहा था?
शौर्य छुट्टियों में नृत्य और चित्रकला सीख रहा था ।
3.बच्चों ने गणेश जी की मूर्ति कैसे बनाई?
बच्चों ने गणेश जी की मूर्ति मिट्टी के लौंदे में से मिट्टी लेकर बनाई ।
बातचीत के लिए
यदि आप बाल भवन जाएंगे, तो क्या क्या सीखेंगे?
यदि हम बाल- भवन जाएँगे, तो मूर्ति बनाना, पतंग बनाना ,रंगोली बनाना, ग्रीटिंग कार्ड बनाना तथा मोमबत्तियाँ बनाना सीखेंगे।
जब आपको प्रतियोगिता में जीतने पर इनाम मिले तो आपको कैसा लगेगा?
जब हमको प्रतियोगिता में जीतने पर इनाम मिले तो हमको बहुत अच्छा लगेगा और खुशी मिलेगी ।
बुआ का पत्र -माधुरी Q/A ,VBQ
बुआ का पत्र- माधुरी Q/A पाठ में से 1. यह पत्र किसने किसके लिए लिखा है? यह पत्र हेमा बुआ ने शौर्य के लिए लिखा है । 2. शौर्य छुट्टिय...
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...