Monday, 4 January 2021

बुआ का पत्र- माधुरी Q/A

बुआ का पत्र-  माधुरी Q/A 

पाठ में से


1. यह पत्र किसने किसके लिए लिखा है?

 यह पत्र हेमा बुआ ने शौर्य के लिए लिखा ।

2. शौर्य छुट्टियों में क्या सीख रहा था?

शौर्य छुट्टियों में नृत्य और चित्रकला सीख रहा था ।

3.बच्चों ने गणेश जी की मूर्ति कैसे बनाई?

च्चों ने गणेश जी की मूर्ति मिट्टी के लौंदे में से मिट्टी लेकर बनाई ।

बातचीत के लिए

यदि आप बाल भवन जाएंगे, तो क्या क्या सीखेंगे?

यदि हम बाल- भवन जाएँगे, तो मूर्ति बनाना, पतंग बनाना ,रंगोली बनाना, ग्रीटिंग कार्ड बनाना तथा मोमबत्तियाँ बनाना सीखेंगे।

जब आपको प्रतियोगिता में जीतने पर इनाम मिले तो आपको कैसा लगेगा?

जब हमको प्रतियोगिता में जीतने पर इनाम मिले तो हमको बहुत अच्छा लगेगा और खुशी मिलेगी ।

1 comment:

PT 1 Good Readers Bonus

    PT 1 Good Readers Bonus  1.गर्भवती महिला किस चीज़ के लिए मचल उठी? 2. बगीचा किसका था?    3. महिला के होने वाले बच्चो को कौन ले गई? 4. जाद...