Tuesday, 2 April 2019
Monday, 4 February 2019
वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखो TERM 2
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd-gby1y7xUfLl8v2b1VGrMEsIFf66jq-R6je8s4P_561d-Vw/viewform
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf_T_EJPef5IGv7o3A2zhp6Tar__6JLfdQWv3ETl6mgJW7Etg/viewform
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf_T_EJPef5IGv7o3A2zhp6Tar__6JLfdQWv3ETl6mgJW7Etg/viewform
वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखो
जो गोटे लगाए- गोटावाला गोटीवाली गोटेवाला गोटवाली
जो वन में रहे- वनबास वनवासि वनवासी जंगली
जो काम से जी चुराए- कमचोर कामचोर कामचोरी चोर
जो चित्र बनाए – चीत्रकर चित्रकारी चित्रकार चित्रकर
जो कपडे सिलता हो- जुलाहा दर्जी बढ़ई लकड़हारा
रंगों का त्योहार- दीवाली होली दीपावली रंगोली
पतंगों का त्योहार- दीवाली होली मकर संक्रांति रंगोली
नावों की दौड़ का त्योहार- ओणम होली मकर संक्रांति रंगोली
फसलों का त्योहार- दीवाली होली बिहू रंगोली
जो लकडी का काम करे- जुलाहा
दर्जी बढ़ई लकड़हारा
जो लोहे का काम करे- जुलाहा दर्जी बढ़ई लोहार
जो गहने बनाए- सुनार दर्जी बढ़ई लोहार
जो इलाज करता हो- सुनार डॉक्टर बढ़ई लोहार
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf_T_EJPef5IGv7o3A2zhp6Tar__6JLfdQWv3ETl6mgJW7Etg/viewform
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf_T_EJPef5IGv7o3A2zhp6Tar__6JLfdQWv3ETl6mgJW7Etg/viewform
Thursday, 10 January 2019
उचित विशेषण चुनिए। Term 2
उचित विशेषण चुनिए।
----------- दुनिया
----------- रंग
----------- कहानी
----------- स्वर
----------- हवा
----------- कलियाँ
----------- रंग
----------- चूहा
----------- टोपी
----------- फौज
----------- गोटे
(ठंडी सारे सारी
निराली अपनी लाल एक चमचम मीठे नई नवीन)
उचित विशेषण चुनिए।
निराली दुनिया
नवीन रंग
नई कहानी
मीठे स्वर
ठंडी हवा
सारी कलियाँ
लाल रंग
एक चूहा
चमचम टोपी
अपनी फौज
सारे गोटे
Wednesday, 2 January 2019
अपठित गद्यांश 2
अपठित गद्यांश 2
|
सूर्य
अस्त हो चला था। आकाश में बादल छाए हुए थे। नीम के एक पेड़ पर ढेर सारे कौवे रात
बिताने के लिए बैठे हुए थे। कौवे अपनी आदत के अनुसार, आपस में
एक-दूसरे से काँव-काँव करते हुए झगड़ रहे थे। उसी समय एक मैना आई और रात बिताने
के लिए नीम के उस पेड़ की एक डाल पर बैठ गई। मैना को देखकर सभी कौवे उसकी ओर
देखने लगे।
|
|
|
बेचारी मैना सहम गई। डरते हुए बोली, "अँधेरा हो गया है। आसमान मे बादल छाए हुए है। किसी भी समय पानी बरस सकता है। मैं अपना ठिकाना भूल गई हूँ। आज रात भर मुझे भी इस पेड़ की एक डाल के एक कोने में रात बिता लेने दो।"कौवे भला कब उसकी बात मानते। उन्होंने कहा, "यह नहीं हो सकता। यह पेड़ हमारा है। तुम इस पेड़ पर नहीं बैठ सकती हो। भागो यहाँ से।" |
|
प्रश्न 1 नीम के
पेड़ पर कौन रहते थे?
2.कौवों की आदत
क्या थी?
3.कौवे किसकी ओर
देखने लगे?
4.मैना क्यों सहम
गई?
5.मैना क्यों नीम
के पेड़ पर रात बिताना चाहती थी?
6.यह पेड़ हमारा
है, किसने कहा?
अपठित गद्यांश
अपठित
गद्यांश
शहर से
दूर जंगल में एक पेड़ पर गोरैया का जोड़ा रहता था। उनके नाम थे, चीकू और चिनमिन। दोनो बहुत
खुश रहते थे। सुबह सवेरे दोनो दाना चुगने के लिये निकल जाते। शाम होने पर अपने
घोंसले मे लौट जाते। कुछ समय बाद चिनमिन ने अंडे दिए।चीकू और चिनमिन की खुशी का
ठिकाना नहीं रहा। दानों ही बड़ी बेसब्री से अपने बच्चों के अंडों से बाहर निकलने
का इंतजार करने लगे। अब चिनमिन अंडों को सेती थी और चीकू अकेला ही दाना चुनने के
लिए जाता था। एक दिन एक हाथी धूप से बचने के लिए पेड़
के नीचे आ बैठा। मदमस्त हो कर वह अपनी सूँड़ से उस पेड़ को हिलाने लगा। हिलाने से
पेड़ की वह डाली टूट गयी, जिस पर चीकू और चिनमिन का घोंसला
था। इस तरह घोंसले में रखे अंडे टूट गए।
प्रश्न 1.
पेड़ पर कौन रहता था?
2.वे
दोनों सुबह सवेरे क्या करते थे?
3.अंड़ों
को कौन सेती थी?
4.हाथी
किससे बचने के लिए पेड़ के नीचे आ गया?
5.हाथी ने
अपनी सूँड़ से क्या किया?
Friday, 14 December 2018
WORK SHEET -14 सबसे बड़ा मूर्ख
DAV
PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BBSR-21
CLASS
- III
WORK SHEET -14 सबसे बड़ा मूर्ख
NAME________________ SEC_____
ROLL____ Dt.
1.1.हमारे देश में मुगल बादशाह --------- का राज था।
सुलतान आकबर अकबर बीरबल
2.2.अकबर कैसे राजा थे?
दयालु, निर्दयी, न्याय प्रिय, मूर्ख
3.3.उनके दरबार में कितने मंत्री थे?
दस बारह तीन नौ
4.4.उन्हें क्या कहा जाता था?
बुद्धिमान चतुर नवरत्न अशर्फ़ी
5.5.बीरबल कैसा व्यक्ति था?
मूर्ख चतुर पागल डरपोक
6.6.बीरबल अकबर की आँखों का ----------- था।
प्यारा तारा सूरज आसमान
7.7.एक दिन बादशाह के दरबार में कौन आया?
घोड़ा बीरबल व्यापारी मंत्र
8.उसके पास क्या थे?
अशर्फ़ियाँ घोड़े पैसे कागज़
9. अकबर को क्या पसंद आए?
खाना घूमना घोड़े बीरबल
10.अकबर ने व्यापारी को कितनी अशर्फ़ियाँ देने का आदेश दिया?
एक हज़ार, एक सौ, तीन हज़ार, पाँच
सौ
work sheet - 15 बुआ का पत्र
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21
CLASS – III HINDI WORKSHEET – 15 बुआ का पत्र
NAME-----------------------SEC----------- ROLL------------ DATE------------------
NAME-----------------------SEC----------- ROLL------------ DATE------------------
1. यह पत्र कहाँ से लिखा गया है?
दिल्ली, कोलकोता, मुम्बई, कटक
दिल्ली, कोलकोता, मुम्बई, कटक
2. बहादुर शाह ज़फर मार्ग कहाँ स्थित है?
दिल्ली, कोलकोता, मुम्बई, कटक
3. बहादुर शाह ज़फर मार्ग पर क्या है?
चिड़ाया घर, मैदान, बाल-भवन, हास्तकला
4. शौर्य छुट्टियों में क्या सीख रहा था?
खेल,नृत्य,चित्रकला, नृत्य और चित्रकला
5. यहाँ बच्चे वर्ष-भर क्या करते रहते हैं?
खेलते,क्रिया-कलाप,पढ़ते,नृत्य
6. बच्चे वहाँ क्या-क्या क्रिया-कलाप करते रहते हैं?
प्रतिमाएँ, गणेश बनाते, हँसी-मज़ाक,चित्रकला और हस्तकला
7. गणेश चतुर्थी के दिन बच्चे क्या करते हैं?
चूहा, गणेश की प्रतिमाएँ, लटकन,चित्र
8. मिट्टी के लौदे में से मिट्टी लेकर बच्चे क्या-कया
बनाते हैं?
सूँड, कागज,लटकन,लड्डू, चूहा,
9. दीपावली के पर्व पर बच्चे क्या बनाते हैं?
रंग, दीए, फूल, नाव,
10. अन्य त्योहार पर बच्चे क्या बनाते हैं?
रंगोली, पकवान, चित्र, तिकोने
Saturday, 1 December 2018
Thursday, 22 November 2018
सबसे बड़ा मूर्ख Q/A
कहानी में से
1.बादशाह अकबर के दरबार में कितने मंत्री थे?
बादशाह अकबर के दरबार में नौ मंत्री थे।
2.एक दिन बादशाह अकबर के दरबार में कौन आया?
एक दिन बादशाह अकबर के दरबार में एक व्यापारी आया।
3.बीरबल को बादशाह की कौन-सी बात अच्छी नहीं लगी?
एक अनजान परदेशी की बातों पर भरोसा करके उसे एक हज़ार अशर्फ़ियाँ देने की बात बीरबल को अच्छी नहीं लगी।
3.बीरबल को बादशाह की कौन-सी बात अच्छी नहीं लगी?
एक अनजान परदेशी की बातों पर भरोसा करके उसे एक हज़ार अशर्फ़ियाँ देने की बात बीरबल को अच्छी नहीं लगी।
Saturday, 17 November 2018
Subscribe to:
Comments (Atom)
बुआ का पत्र -माधुरी Q/A ,VBQ
बुआ का पत्र- माधुरी Q/A पाठ में से 1. यह पत्र किसने किसके लिए लिखा है? यह पत्र हेमा बुआ ने शौर्य के लिए लिखा है । 2. शौर्य छुट्टिय...
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...

