पाठ-11-चूँ- चूँ की टोपी
1.चूहा कमरे में क्या कर रहे थे?
चूहा कमरे में उछल रहे थे।
2.चूहा दर्ज़ी के पास क्या लेकर गया और क्यों?
चूहा दर्ज़ी के पास टोपी सिलवाने के लिए एक लाल रंग का कपड़ा लेकर गया।
3.टोपी सिलने से मना करने पर दर्ज़ी को चूहे ने क्या कहा?
टोपी सिलने से मना करने पर दर्ज़ी को चूहे ने कहा कि रात को आऊँगा,अपनी फौज लाऊँगा,कुतर-कुतरकर सारे कपड़े,तुम्हें मज़ा चखाऊँगा।
भाषा की बात
1.रेफ वाले चार शब्द
कुर्सी गर्मी चर्बी पर्व वर्षा
2.खाली स्थान भरो
(क) टोपी (ख) चूहे (ग) किताब (घ)पेंसिलें (ङ)राखियाँ

