Thursday, 10 January 2019

उचित विशेषण चुनिए। Term 2


उचित विशेषण चुनिए।
-----------   दुनिया
-----------  रंग
-----------  कहानी
-----------  स्वर
-----------  हवा
-----------  कलियाँ
-----------  रंग
-----------  चूहा
-----------  टोपी
-----------  फौज
-----------  गोटे

(ठंडी सारे सारी   निराली  अपनी  लाल  एक  चमचम  मीठे  नई  नवीन)
उचित विशेषण चुनिए।
निराली दुनिया
नवीन रंग
नई कहानी
मीठे स्वर
ठंडी हवा
सारी कलियाँ
लाल रंग
एक चूहा
चमचम टोपी
अपनी फौज
सारे गोटे

Wednesday, 2 January 2019

अपठित गद्यांश 2


अपठित गद्यांश 2
सूर्य अस्त हो चला था। आकाश में बादल छाए हुए थे। नीम के एक पेड़ पर ढेर सारे कौवे रात बिताने के लिए बैठे हुए थे। कौवे अपनी आदत के अनुसार, आपस में एक-दूसरे से काँव-काँव करते हुए झगड़ रहे थे। उसी समय एक मैना आई और रात बिताने के लिए नीम के उस पेड़ की एक डाल पर बैठ गई। मैना को देखकर सभी कौवे उसकी ओर देखने लगे।


बेचारी मैना सहम गई। डरते हुए बोली, "अँधेरा हो गया है। आसमान मे बादल छाए हुए है। किसी भी समय पानी बरस सकता है। मैं अपना ठिकाना भूल गई हूँ। आज रात भर मुझे भी इस पेड़ की एक डाल के एक कोने में रात बिता लेने दो।"कौवे भला कब उसकी बात मानते। उन्होंने कहा, "यह नहीं हो सकता। यह पेड़ हमारा है। तुम इस पेड़ पर नहीं बैठ सकती हो। भागो यहाँ से।"
प्रश्न 1 नीम के पेड़ पर कौन रहते थे?
2.कौवों की आदत क्या थी?
3.कौवे किसकी ओर देखने लगे?
4.मैना क्यों सहम गई?
5.मैना क्यों नीम के पेड़ पर रात बिताना चाहती थी?
6.यह पेड़ हमारा है, किसने कहा?

अपठित गद्यांश


अपठित गद्यांश
शहर से दूर जंगल में एक पेड़ पर गोरैया का जोड़ा रहता था। उनके नाम थे, चीकू और चिनमिन। दोनो बहुत खुश रहते थे। सुबह सवेरे दोनो दाना चुगने के लिये निकल जाते। शाम होने पर अपने घोंसले मे लौट जाते। कुछ समय बाद चिनमिन ने अंडे दिए।चीकू और चिनमिन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दानों ही बड़ी बेसब्री से अपने बच्चों के अंडों से बाहर निकलने का इंतजार करने लगे। अब चिनमिन अंडों को सेती थी और चीकू अकेला ही दाना चुनने के लिए जाता था। एक दिन एक हाथी धूप से बचने के लिए पेड़ के नीचे आ बैठा। मदमस्त हो कर वह अपनी सूँड़ से उस पेड़ को हिलाने लगा। हिलाने से पेड़ की वह डाली टूट गयी, जिस पर चीकू और चिनमिन का घोंसला था। इस तरह घोंसले में रखे अंडे टूट गए। 
प्रश्न 1. पेड़ पर कौन रहता था?
2.वे दोनों सुबह सवेरे क्या करते थे?
3.अंड़ों को कौन सेती थी?
4.हाथी किससे बचने के लिए पेड़ के नीचे आ गया?
5.हाथी ने अपनी सूँड़ से क्या किया?



पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB

https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725