Tuesday, 24 July 2018

प्रिय जानवर कुत्ता


हमारे जीवन में जानवरों का बहुत बड़ा महत्त्व है। ये हमारे बहुत काम आते हैं। मेरा प्रिय जानवर कुत्ता है। मैं उसे प्यार से टॉमी कह कर बुलाता हूँ। वह बहुत वफादार है। वह हमारे घर की चोरों से रखवाली करता है। वह किसी भी अनजान आदमी को घर में घुसने नहीं देता है। वह दूध,रोटी,हड़्डी और मांस चाव से खाता है। जब मैं स्कूल से घर आता हूँ तो वह दौड़कर मेरे पास आता है और पूँछ हिलाता है। मैं शाम को उसे घुमाने ले जाता हूँ। वह कभी-कभी मेरे साथ गेंद खेलता है। मैं टॉमी को बहुत प्यार करता हूँ।

अपठित गद्यांश



निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उत्तर लिखें।

हमारे जीवन में जानवरों का बहुत बड़ा महत्त्व है। ये हमारे बहुत काम आते हैं। मेरा प्रिय जानवर कुत्ता है। मैं उसे प्यार से टॉमी कह कर बुलाता हूँ। वह बहुत वफादार है। वह हमारे घर की चोरों से रखवाली करता है। वह किसी भी अनजान आदमी को घर में घुसने नहीं देता है। वह दूध,रोटी,हड़्डी और मांस चाव से खाता है। जब मैं स्कूल से घर आता हूँ तो वह दौड़कर मेरे पास आता है और पूँछ हिलाता है। मैं शाम को उसे घुमाने ले जाता हूँ। वह कभी-कभी मेरे साथ गेंद खेलता है। मैं टॉमी को बहुत प्यार करता हूँ।

1.    हमारे जीवन में किसाका बहुत बड़ा महत्त्व है?
2.    एक वफ़ादर जानवर का नाम लिखो ?
3.    कुत्ता किससे हमारे घर की रखवाली करता है?
4.    कुत्ता क्या खाता है?
    

Saturday, 21 July 2018

WORKSHEET- 6 (घमंडी मक्खी)


WORKSHEET- (घमंडी मक्खी)
DAV PUBLIC SCHOOL,BBSR-21
WORKSHEET- 6 (घमंडी मक्खी)
CLASS- III    HINDI
NAME- -----------------------------------------                  SEC-             ROLL NO-
1.सुंदर वन में कौन रहता था?
------------------------------
2. किसकी आवाज़ से शेर की नींद खुल गई?
-----------------------------------------
3.शेर की बात सुनकर किसको गुस्सा आ गया?
-----------------------------------------

4.शेर ने मक्खी को मारने के लिए ------------ मारा।

5.मक्खी को मारने के चक्कर में शेर ने अपने-आपको --------- लिया।

6.मक्खी को लगा कि शेर उससे ------------ गया है।

7.मक्खी को सबसे पहले कौन मिला?
-----------------------------------------

8.मक्खी की बात सुनकर ------------ को हँसी आ गई।

9.मक्खी ने आव देखा  न ताव ---------------- के जाल में हमला कर दिया।

10.मक्खी को ------------- देखकर लोमड़ी ------------- मुसकराने लगी।



पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB

https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725