Thursday, 30 November 2017

PERIODIC TEST 2

1.अपठित गद्यांश
2.पत्र लेखन
3.प्रश्नोत्तर
4.कविता पूरी करो
5.इनको क्या कहते हैं
6.विलोम शब्द

Tuesday, 28 November 2017

पाठ-11-चूँ -चूँ की टोपी Q/A

पाठ-11-चूँ- चूँ की टोपी

1.चूहा कमरे में क्या कर रहे थे?
चूहा कमरे में उछल रहे थे।

2.चूहा दर्ज़ी के पास क्या लेकर गया और क्यों?
चूहा दर्ज़ी के पास टोपी सिलवाने के लिए एक लाल रंग का  कपड़ा लेकर गया।

3.टोपी सिलने से मना करने पर दर्ज़ी को चूहे ने क्या कहा?
टोपी सिलने से मना करने पर दर्ज़ी को चूहे ने  कहा कि रात को आऊँगा,अपनी फौज लाऊँगा,कुतर-कुतरकर सारे कपड़े,तुम्हें मज़ा चखाऊँगा।

भाषा की बात
1.रेफ वाले चार शब्द
कुर्सी  गर्मी   चर्बी   पर्व  वर्षा  

2.खाली स्थान भरो
(क) टोपी  (ख) चूहे  (ग) किताब  (घ)पेंसिलें  (ङ)राखियाँ

सुबह कविता Q/A

सुबह कविता Q/A

1.आपको सुबह केैसी लगती है और क्यों?
हमें सुबह अच्छी लगती हैं क्योंकि सुबह होने पर सारी कलियाँ खिल जाती हैं और अंधकार खो जाता है।

2.अगर सुबह सूरज न निकले तो क्या होग ?
अगर सुबह सूरज न निकले तो चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा रहेगा।हमें नई ताज़गी और नया जोश नहीं मिलेगा।

3.चिड़िया कैसे जगाती हैं?
चिड़ियाँ हमें मीठे स्वर में गाकर जगाती हैं।

4.(क) कविता में किसे सबसे अच्छा गुण कहा गया है?
मेहनत को
(ख)सुबह होने पर क्या होता है?
ठंडी-ठंडी हवा बहती है
5.मिलान कीजीए।
चिड़ियाँ गाती हैं         मिल-जुलकर
बहते हैं उनके             मीठे स्वर
मेहनत सबसे             अच्छा गुण है
धरती का सुख             अलबेला है

भाषा की बात 
1.लय वाले शब्द
सारा     प्यारा
सुहानी    मस्तानी
उनकी     जिनकी
पाए        जाए
2.इन्हें और क्या कहते हैं (अर्थ लिखो)
प्राणी -  जीव, जानवर
मेहनत -  पिरश्रम
जग - दुनिया
अंधकार - अँधेरा

Wednesday, 15 November 2017

अनौपचरिक पत्र का प्रारूप




मित्र को पत्र दुर्गा पूजा की छुट्टियाँ कैसे बिताई

आपने दुर्गा पूजा की छुट्टियाँ कैसे बिताई इस बारे में बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।

भी.आई.एम-481,
शैलश्री विहार,
भुवनेश्वर-21
तिथि-15 नवंबर 2018

प्रिय राहुल,
सप्रेम नमस्कार।

मैं यहाँ सकुशल हूँ। आशा करता हूँ कि तुम भी अपने परिवार के साथ सकुशल होगे। मैं इस बार दुर्गा पूजा की छुट्टियों में कोलकता घूमने गया था। वहाँ मैंने बहुत सारे पंडाल देखे जहाँ दुर्गा माता की सुंदर-सुंदर प्रतिमाएँ थीं। शाम को चारों तरफ बहुत भीड़ थी। वहाँ मेला भी लगा हुआ था। सभी लोग बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। अगर तुम साथ होते तो बहुत मज़ा आता। मेरी ओर से अपने माता-पिता को प्रणाम कहना।

तुम्हारा मित्र
संजय


Wednesday, 8 November 2017

शीत ऋतु

10 Lines on Winter Season in Hindi 


शीत ऋतु, सभी ऋतुओं में सबसे अधिक ठंडी होती है। 
भारत में शीत ऋतु नवम्बर से जनवरी तक रहती है। 
इस दौरान उत्तर की ओर से ठंडी हवाएं चलती हैं। 
रोज सुबह कोहरे की घनी चादर सूरज को छिपा लेती है। 
सभी लोग जैकेट और स्वैटर जैसे गर्म कपडे पहनते हैं। 
रात को सर्दी से बचने के लिए लोग रजाई और कम्बल ओढ़ते हैं। 
गली-गली लोग ठंडी से बचने के लिए अलाव जलाते हैं।
सर्दियों में विद्यालय खुलने का समय देर से हो जाता है। 
सर्दी बढ़ने पर स्कूलों में सर्दी की छुट्टियाँ बोल दी जाती हैं। 
क्रिसमस पर्व और नया साल भी सर्दियों में ही पड़ता है। 
सर्दियों में लोग धूप सेंकना भी बहुत पसंद करते हैं। 
सर्दी के मौसम में फल और सब्जियाँ भी अधिक आते हैं। 

Monday, 6 November 2017

पाट -13 -ऐसे थे लाल बहदुर शास्त्री-शब्दार्थ

जिज्ञासाजानने की इच्छा,  उत्सुकता
(बच्चों को नई-नई चीज़ों की जिज्ञासा होती है।
अवस्था-उम्र
(बचपन की अवस्था में बच्चे खेलना पसंद करते हैं।

प्रयत्न-कोशिश (कक्षा में प्रथम आने के लिए हमें प्रयत्न करना चाहिए।
नौ दो ग्यारह होना-डरकर भाग जाना (पुलिस को देखकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए।
आजीवन-सारा जीवन (हमें आजीवन सत्य के पथ पर चलना चाहिए।
सौंपा-दिया जाना (पिता जी ने मुझे एक काम सौंपा है।

WORKSHEET- 13 ऐसे थे लाल बहादुर शास्ती

DAV PUBLIC SCHOOL 
CLASS-III  -  HINDI 
 WORKSHEET- 13  ऐसे थे लाल बहादुर शास्ती
NAME- -------------------------------                           SEC -------            ROLL ---------.     

दो अक्टूबर को -------------- और ---------- का जन्मदिन मनाया जाता है।
2.     लाल बहादुर शास्त्री जी के बचपन का नाम ------------ था।
3.     नन्हें और उसके --------------- बगीचे में गुलाब का फूल तोड़ने गए थे।
4.     --------- ने नन्हें को ही पीटा।
5.     माली ने ---------- को  समझाया।
6.     लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म ------------- में हुआ था।
7.     लाल बहादुर शास्त्री जी स्वतंत्र भारत के ------------- प्रधानमंत्री बने।
8.     शास्त्री जी ने जय -----------,जय किसान का नारा दिया।
9.     एक दिन नन्हें ---------- में फूल तोड़ने पहुँचे।
1     माली को देखते ही सभी बच्चे ------------------- हो गए।


पाठ 13 ऐसे थे लाल बहादुर शास्ती Q/A

1.नन्हें किसके बचपन का नाम था?
नन्हें लाल बहादुर शास्त्री के बचपन का नाम था
2.नन्हें और उसके साथी कहाँ गए थे ?
नन्हें और उसके साथी बगीचे में गुलाब का फूल तोड़ने गए थे
3.माली ने नन्हें को ही क्यों पीटा ?
सभी बच्चे माली को देखकर भाग गए।नन्हें छोटा और कमज़ोर होने के कारण जा नहीं सका।

4.माली ने नन्हें को क्या समझाया ?
माली ने नन्हें को समझाया कि पिता न होने  पर तो तुम्हारी और भी अधिक ज़िम्मेदारी है,बेटा।

बुआ का पत्र -माधुरी Q/A ,VBQ

      बुआ का पत्र-  माधुरी Q/A  पाठ में से 1.  यह पत्र किसने किसके लिए लिखा है?  यह पत्र हेमा बुआ ने शौर्य के लिए लिखा है । 2. शौर्य छुट्टिय...