https://youtu.be/nEFw95bYvms सुबह कविता अडियो
Monday, 21 October 2024
Friday, 11 October 2024
चूँ चूँ की टोपी भाषा अभ्यास
चूँ चूँ की टोपी भाषा अभ्यास
1 'एक गठरी' शब्दों में 'एक' शब्द 'गठरी' के बारे में कोई खास बात या विशेषता बता
रहा है। ऐसे शब्दों को विशेषण' कहते हैं। अब आप दिए गए शब्दों के लिए विशेषता बताने वाले शब्द चुनकर लिखिए
( लाल, एक, सारे, अपनी, चम चम )
विशेषण शब्द
(क) लाल रंग
(ख)एक चूहा
(ग) चमचम टोपी
(घ)अपनी फ़ौज
(ङ) सारे गोटे
2. दिए गए शब्दों से वाक्य बनाइए
(क) यूँ -चूँ - चूहे रात को चूँ-चूँ करते हैं।
(ख) इधर-उधर - केले का छिलका इधर-उधर मत फेंको।
(ग) चम चम - सोने का हार गले में चमचम कर रहा है।
(घ) पीछे-पीछे - एक कुत्ता मेरे पीछे-पीछे आ रहा है।
3. अनेक शब्द के लिए एक शब्द चुनकर लिखिए
वनवासी, दर्जी, गोटेवाला, चित्रकार, कामचोर ।
.
(क) जो गोटे लगाए - गोटेवाला
(ख) जो कपड़े सिलता हो - दर्जी
(ग) जो वन में रहे - वनवासी
(घ) जो काम से जी चुराए - कामचोर
(ङ) जो चित्र बनाए - चित्रकार
4. नीचे दिए गए शब्दों के अक्षरों के आगे पीछे करके नए शब्द बनाइए-
ज़रा - राज़
भला -लाभ
चार - रचा
पीटो - टोपी
दया - याद
नदी - दीन
5. अनुस्वार वाले शब्द- बंदर कंधा मंदिर पतंग
चंद्रबिंदु वाले शब्द--साँप दाँत चाँद बाँस
6. गृह कार्य-
प्रश्न- आपने बाँसुरी वाले की कहानी सुनी होगी जिसमें वह चूहों को शहर से बाहर ले जाता है।अगर आप उन चूहों में से
एक होते तो सभी चूहों को कैसे बचाते?
अपनी चतुराई भरी कहानी लिखिए-
उत्तर-अगर मैं उन चूहों में से एक होता तो सब चूहों को यह बताता कि हमारे साथ धोखा होने वाला है । बाँसुरी वाला हमें
बेवकूफ बनाकर ले जाना चाहता है। मैं सारे चूहों को समझाता कि बाँसुरी वाले के पीछे- पीछे नहीं जाकर किसी बिल में
छुप जाएँ।
इस प्रकार मैं सारे चूहों को बचाता है ।
चूँ-चूँ की टोपी माधुरी Q/A
चूँ-चूँ की टोपी माधुरी Q/A
1.चूहे कमरे में क्या कर रहे थे?
चूहे कमरे में खूब उछल-कूद कर रहे थे।
2 चूहा दर्जी के पास क्या लेकर गया और क्यों ?
उत्तर- चूहा दर्जी के पास टोपी सिलवाने के लिए एक
लाल रंग का कपड़ा लेकर गया ।
3. टोपी सिलने से मना करने पर दर्जी को चूहे ने क्या कहा?
उत्तर- टोपी सिलने से मना करने पर दर्जी से चूहे ने कहा-
रात को आऊँगा, अपनी फौज लाऊँगा, कुतर- कुतरकर
सारे कपड़े, तुम्हें मजा चखाऊँगा।"
सारे कपड़े, तुम्हें मजा चखाऊँगा।"
4. नाटक की घटनाएँ आगे-पीछे हो गई हैं,
उन्हें सही क्रम के हिसाब से अंक दीजिए
• वहाँ उन्हें एक गठरी मिलती है।
• एक खाली कमरे में खूब सारे चूहे उछल रहे हैं।
• गठरी में से लाल कपड़ा निकाल लेता है।
• चहा टोपी लेकर गोटेवाले की दुकान पर जाता
• वह कपड़ा लेकर दी के पास टोपी सिलवाने
• वह जंगल की ओर चल पडता है।
उत्तर- 1.एक खाली कमरे में खूब सारे चूहे उछल रहे हैं।
2.वहाँ उन्हें एक गठरी मिलती है।
3.गठरी में से लाल कपड़ा निकाल लेता है।
4.वह कपड़ा लेकर दर्जी के पास टोपी सिलवाने जाता है।
5.चूहा टोपी लेकर गोटेवाले की दुकान पर जाता है।
6.वह जंगल की ओर चल पड़ता है।
बातचीत के लिए
1. चूहे को गठरी में क्या मिला?
उत्तर- चूहे को गठरी में लाल रंग का एक कपड़ा मिला।
2. चूहा अपनी टोपी को कैसे सजाना चाहता था?
उत्तर- चूहा अपनी टोपी को गोटा लगाकर सजाना चाहता था।
3. जब गोटेवाले ने गोटा लगाने से मना कर दिया तब चूहे ने क्या कहा?
उत्तर- रात को आऊँगा, अपनी फौज लाऊँगा, कुतर-कुतर कर सारे गोटे तुम्हें मज़ा चखाऊँगा।
4. चूहे की मूंछ भी है पूँछ भी। ऐसे तीन जानवरों के नाम बताइए। जिनकी पूँछ भी होती है और पूँछ भी।
उत्तर- बिल्ली, खरगोश, शेर।
जीवन मूल्य
आप अपने कपड़े और वस्तुएँ साफ़-सुथरी रखने के लिए क्या कर सकते हैं?
उत्तर - हम कपड़ों को तय करके अलमाली या बक्से में सजाकर रखेंगे। किताबों को इघर-उधर
न रखकर कबोर्ड में या अलमारी में सजाकर रखेंगे ताकि चूहा काट न सके। जूतों को पुराने कपड़ों
से साफ़ करके शू स्टांड में रखेंगे।
Sunday, 29 September 2024
Thursday, 12 September 2024
रक्षाबंधन -अनुच्छेद लेखन
रक्षाबंधन -अनुच्छेद लेखन
रक्षाबंधन हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्योहार है। इसे राखी का त्योहार भी कहते हैं। यह सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह पूरे भारतवर्ष में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। रंग-बिरंगी राखियों से दुकानें सजी होती हैं। रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी कलाई पर राखी बाँधती है। भाई और बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं। भाई इस अवसर पर अपनी बहन को उपहार देता है और बहन की रक्षा करने का वचन देता है। यह त्योहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है।
Subscribe to:
Comments (Atom)
बुआ का पत्र -माधुरी Q/A ,VBQ
बुआ का पत्र- माधुरी Q/A पाठ में से 1. यह पत्र किसने किसके लिए लिखा है? यह पत्र हेमा बुआ ने शौर्य के लिए लिखा है । 2. शौर्य छुट्टिय...
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...