Sunday, 23 January 2022
Thursday, 13 January 2022
Tuesday, 4 January 2022
Thursday, 23 December 2021
गर्मी की छुटटियाँ कैसे बिताई इस बारे में मौसी को पत्र लिखिए।
गर्मी की छुटटियाँ कैसे बिताई इस बारे में मौसी को पत्र लिखिए।
VIM-481
शैलश्री विहार,
चंद्रशेखरपुर,
भुवनेश्वर।
दिनांक-14 जुलाई 2015
आदरणीय मौसीजी,
सादर प्रणाम।
आप कैसी हैं? हम सब यहाँ भगवान की कृपा से सकुशल हैं। हम इस बार गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर गए थे। वहाँ की खुबसूरती ने हमारा मन मोह लिया। बर्फीले पहाड़ और रंग-बिरंगे फूल देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। हम हाऊस बोट में भी बैठे और झील की सैर की। काश! आप भी हमारे साथ होतीं तो बहुत मज़ा आता। नाना और नानी को मेरा प्रणाम कहना।
आपकी भाँजी
------------
Thursday, 2 December 2021
ऐसे थे लालबहादुर शास्त्री -माधुरी
ऐसे थे लालबहादुर शास्त्री -माधुरी
1.नन्हें किसके बचपन का नाम था?
नन्हें लाल बहादुर शास्त्री के बचपन का नाम था।
2.नन्हें और उसके साथी कहाँ गए थे ?
नन्हें और उसके साथी बगीचे में गुलाब का फूल तोड़ने गए थे।
3.माली ने नन्हें को ही क्यों पीटा ?
सभी बच्चे माली को देखकर भाग गए।नन्हें छोटा और कमज़ोर होने के कारण जा नहीं सका।
4.माली ने नन्हें को क्या समझाया ?
माली ने नन्हें को समझाया कि पिता न होने पर तो तुम्हारी और भी अधिक ज़िम्मेदारी है,बेटा।
5. पाठ के आधार पर सही उत्तर चुनकर लिखिए-
क) लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म मुगलसराय में हुआ था।
ख) लाल बहादुर शास्त्री जी स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने ।
ग) शास्त्री जी ने 'जय जवान, जय किसान का नारा दिया ।
घ) एक दिन नन्हें बगीचे में फूल तोड़ने पहुँचे ।
Subscribe to:
Comments (Atom)
बुआ का पत्र -माधुरी Q/A ,VBQ
बुआ का पत्र- माधुरी Q/A पाठ में से 1. यह पत्र किसने किसके लिए लिखा है? यह पत्र हेमा बुआ ने शौर्य के लिए लिखा है । 2. शौर्य छुट्टिय...
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...