Monday, 4 February 2019

वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखो TERM 2

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSd-gby1y7xUfLl8v2b1VGrMEsIFf66jq-R6je8s4P_561d-Vw/viewform

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf_T_EJPef5IGv7o3A2zhp6Tar__6JLfdQWv3ETl6mgJW7Etg/viewform

वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखो                                                                                                                  


जो गोटे लगाए- गोटावाला गोटीवाली गोटेवाला गोटवाली

जो वन में रहे- वनबास वनवासि वनवासी जंगली

जो काम से जी चुराए- कमचोर कामचोर कामचोरी चोर

जो चित्र बनाए – चीत्रकर चित्रकारी चित्रकार चित्रकर

जो कपडे सिलता हो-  जुलाहा दर्जी बढ़ई लकड़हारा

रंगों का त्योहार- दीवाली होली दीपावली रंगोली

पतंगों का त्योहार- दीवाली होली मकर संक्रांति रंगोली

नावों की दौड़ का त्योहार- ओणम होली मकर संक्रांति रंगोली

फसलों का त्योहार- दीवाली होली बिहू रंगोली

 जो लकडी का काम करे- जुलाहा दर्जी बढ़ई लकड़हारा

जो लोहे का काम करे-  जुलाहा दर्जी बढ़ई लोहार

 जो गहने बनाए-  सुनार दर्जी बढ़ई लोहार

जो इलाज करता हो-  सुनार डॉक्टर बढ़ई लोहार
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf_T_EJPef5IGv7o3A2zhp6Tar__6JLfdQWv3ETl6mgJW7Etg/viewform

Thursday, 10 January 2019

उचित विशेषण चुनिए। Term 2


उचित विशेषण चुनिए।
-----------   दुनिया
-----------  रंग
-----------  कहानी
-----------  स्वर
-----------  हवा
-----------  कलियाँ
-----------  रंग
-----------  चूहा
-----------  टोपी
-----------  फौज
-----------  गोटे

(ठंडी सारे सारी   निराली  अपनी  लाल  एक  चमचम  मीठे  नई  नवीन)
उचित विशेषण चुनिए।
निराली दुनिया
नवीन रंग
नई कहानी
मीठे स्वर
ठंडी हवा
सारी कलियाँ
लाल रंग
एक चूहा
चमचम टोपी
अपनी फौज
सारे गोटे

Wednesday, 2 January 2019

अपठित गद्यांश 2


अपठित गद्यांश 2
सूर्य अस्त हो चला था। आकाश में बादल छाए हुए थे। नीम के एक पेड़ पर ढेर सारे कौवे रात बिताने के लिए बैठे हुए थे। कौवे अपनी आदत के अनुसार, आपस में एक-दूसरे से काँव-काँव करते हुए झगड़ रहे थे। उसी समय एक मैना आई और रात बिताने के लिए नीम के उस पेड़ की एक डाल पर बैठ गई। मैना को देखकर सभी कौवे उसकी ओर देखने लगे।


बेचारी मैना सहम गई। डरते हुए बोली, "अँधेरा हो गया है। आसमान मे बादल छाए हुए है। किसी भी समय पानी बरस सकता है। मैं अपना ठिकाना भूल गई हूँ। आज रात भर मुझे भी इस पेड़ की एक डाल के एक कोने में रात बिता लेने दो।"कौवे भला कब उसकी बात मानते। उन्होंने कहा, "यह नहीं हो सकता। यह पेड़ हमारा है। तुम इस पेड़ पर नहीं बैठ सकती हो। भागो यहाँ से।"
प्रश्न 1 नीम के पेड़ पर कौन रहते थे?
2.कौवों की आदत क्या थी?
3.कौवे किसकी ओर देखने लगे?
4.मैना क्यों सहम गई?
5.मैना क्यों नीम के पेड़ पर रात बिताना चाहती थी?
6.यह पेड़ हमारा है, किसने कहा?

पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB

https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725