Thursday, 4 January 2018

सवाली राम -माधुरी

    

 पाठ 16  सवाली राम

1.बबलू कितने बरस का है?
बबलू तीन बरस का है।

2.किसी नई चीज़ को देखकर बबलू क्या सवाल पूछता है?
किसी नई चीज़ को देखकर बबलू पूछता है कि यह कैसे काम आती है।

3.बबलू ने किस-किससे सवाल पूछे?

बबलू ने साथी से,टीचर से,माँ-पापा और घर-भर से  सवाल पूछे।

4.कवि ने ऐसा क्यों कहा कि उत्तर देने में बुरा हाल हो जाता है?
कवि ने ऐसे कहा क्योंकि बबलू सबसे उलटे-सीधे,अनोखे,अटपटे और कुछ चोखे प्रश्न पूछता है। इसलिए सबको उत्तर देने में बुरा हाल हो जाता है।

Friday, 29 December 2017

दो दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र


    दो दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र

सेवा में

प्रधानाचार्य
डीएवी पब्लिक स्कूल
चंद्रशेखरपुर,भुवनेश्वर।
दिनांक 2 नवंबर 2019

विषय-दो दिन के अवकाश के लिए पत्र

महोदय

कल विद्यालय से घर लौटते समय मुझे अचानक बुखार आ गया । डॉक्टर को दिखाने पर
 उन्होंने आराम करने को कहा है। इसलिए मैं दिनांक 3.11.19 और 4.11.19 विद्यालय नहीं आ 
सकूँगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकरी शिष्य
मनोज कुमार
कक्षा तीसरी

Monday, 18 December 2017

सबसे बड़ा मूर्ख - 14 WORKSHEET


1.   हमारे देश में ---------- बादशाह   ---------- का राज  था।
2.   वह बहुत ----------- थे।
3.   उनके दरबार में ----------- मंत्री थे।
4.   बीरबल कौन था?
5.   बीरबल बहुत ------------ और ---------------- था।
6.   व्यापारी -------------- बेचने आया था।
7.   बीरबल को बादशाह की ------------ अच्छी नहीं लगी।
8.   बादशाह अकबर अपने ----------- पर बैठे थे।
9.   एक माह के बाद बीरबल दरबार में ----------- हुआ।
10.                     बीरबल का लटका मुँह देखकर अकबर समझ गए कि दाल में कुछ -------------- है।

11.                     हमें अनजान व्यक्ति पर कभी ----------- नहीं करना चाहिए।

पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB

https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725