Wednesday, 8 November 2017

शीत ऋतु

10 Lines on Winter Season in Hindi 


शीत ऋतु, सभी ऋतुओं में सबसे अधिक ठंडी होती है। 
भारत में शीत ऋतु नवम्बर से जनवरी तक रहती है। 
इस दौरान उत्तर की ओर से ठंडी हवाएं चलती हैं। 
रोज सुबह कोहरे की घनी चादर सूरज को छिपा लेती है। 
सभी लोग जैकेट और स्वैटर जैसे गर्म कपडे पहनते हैं। 
रात को सर्दी से बचने के लिए लोग रजाई और कम्बल ओढ़ते हैं। 
गली-गली लोग ठंडी से बचने के लिए अलाव जलाते हैं।
सर्दियों में विद्यालय खुलने का समय देर से हो जाता है। 
सर्दी बढ़ने पर स्कूलों में सर्दी की छुट्टियाँ बोल दी जाती हैं। 
क्रिसमस पर्व और नया साल भी सर्दियों में ही पड़ता है। 
सर्दियों में लोग धूप सेंकना भी बहुत पसंद करते हैं। 
सर्दी के मौसम में फल और सब्जियाँ भी अधिक आते हैं। 

Monday, 6 November 2017

पाट -13 -ऐसे थे लाल बहदुर शास्त्री-शब्दार्थ

जिज्ञासाजानने की इच्छा,  उत्सुकता
(बच्चों को नई-नई चीज़ों की जिज्ञासा होती है।
अवस्था-उम्र
(बचपन की अवस्था में बच्चे खेलना पसंद करते हैं।

प्रयत्न-कोशिश (कक्षा में प्रथम आने के लिए हमें प्रयत्न करना चाहिए।
नौ दो ग्यारह होना-डरकर भाग जाना (पुलिस को देखकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए।
आजीवन-सारा जीवन (हमें आजीवन सत्य के पथ पर चलना चाहिए।
सौंपा-दिया जाना (पिता जी ने मुझे एक काम सौंपा है।

WORKSHEET- 13 ऐसे थे लाल बहादुर शास्ती

DAV PUBLIC SCHOOL 
CLASS-III  -  HINDI 
 WORKSHEET- 13  ऐसे थे लाल बहादुर शास्ती
NAME- -------------------------------                           SEC -------            ROLL ---------.     

दो अक्टूबर को -------------- और ---------- का जन्मदिन मनाया जाता है।
2.     लाल बहादुर शास्त्री जी के बचपन का नाम ------------ था।
3.     नन्हें और उसके --------------- बगीचे में गुलाब का फूल तोड़ने गए थे।
4.     --------- ने नन्हें को ही पीटा।
5.     माली ने ---------- को  समझाया।
6.     लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म ------------- में हुआ था।
7.     लाल बहादुर शास्त्री जी स्वतंत्र भारत के ------------- प्रधानमंत्री बने।
8.     शास्त्री जी ने जय -----------,जय किसान का नारा दिया।
9.     एक दिन नन्हें ---------- में फूल तोड़ने पहुँचे।
1     माली को देखते ही सभी बच्चे ------------------- हो गए।


पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB

https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725