Monday, 6 November 2017

पाट -13 -ऐसे थे लाल बहदुर शास्त्री-शब्दार्थ

जिज्ञासाजानने की इच्छा,  उत्सुकता
(बच्चों को नई-नई चीज़ों की जिज्ञासा होती है।
अवस्था-उम्र
(बचपन की अवस्था में बच्चे खेलना पसंद करते हैं।

प्रयत्न-कोशिश (कक्षा में प्रथम आने के लिए हमें प्रयत्न करना चाहिए।
नौ दो ग्यारह होना-डरकर भाग जाना (पुलिस को देखकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए।
आजीवन-सारा जीवन (हमें आजीवन सत्य के पथ पर चलना चाहिए।
सौंपा-दिया जाना (पिता जी ने मुझे एक काम सौंपा है।

WORKSHEET- 13 ऐसे थे लाल बहादुर शास्ती

DAV PUBLIC SCHOOL 
CLASS-III  -  HINDI 
 WORKSHEET- 13  ऐसे थे लाल बहादुर शास्ती
NAME- -------------------------------                           SEC -------            ROLL ---------.     

दो अक्टूबर को -------------- और ---------- का जन्मदिन मनाया जाता है।
2.     लाल बहादुर शास्त्री जी के बचपन का नाम ------------ था।
3.     नन्हें और उसके --------------- बगीचे में गुलाब का फूल तोड़ने गए थे।
4.     --------- ने नन्हें को ही पीटा।
5.     माली ने ---------- को  समझाया।
6.     लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म ------------- में हुआ था।
7.     लाल बहादुर शास्त्री जी स्वतंत्र भारत के ------------- प्रधानमंत्री बने।
8.     शास्त्री जी ने जय -----------,जय किसान का नारा दिया।
9.     एक दिन नन्हें ---------- में फूल तोड़ने पहुँचे।
1     माली को देखते ही सभी बच्चे ------------------- हो गए।


पाठ 13 ऐसे थे लाल बहादुर शास्ती Q/A

1.नन्हें किसके बचपन का नाम था?
नन्हें लाल बहादुर शास्त्री के बचपन का नाम था
2.नन्हें और उसके साथी कहाँ गए थे ?
नन्हें और उसके साथी बगीचे में गुलाब का फूल तोड़ने गए थे
3.माली ने नन्हें को ही क्यों पीटा ?
सभी बच्चे माली को देखकर भाग गए।नन्हें छोटा और कमज़ोर होने के कारण जा नहीं सका।

4.माली ने नन्हें को क्या समझाया ?
माली ने नन्हें को समझाया कि पिता न होने  पर तो तुम्हारी और भी अधिक ज़िम्मेदारी है,बेटा।

पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB

https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725