Thursday, 26 October 2017
Tuesday, 24 October 2017
WORKSHEET – 11 (चूँ-चूँ की टोपी)
DAV PUBLIC SCHOOL ,CSPUR BBSR-21
CLASS – III
HINDI,WORKSHEET – 11 (चूँ-चूँ की
टोपी)
NAME-------------------------------------ROLL-----------
SEC-------
1.चूहे कहाँ उछल रहे थे?
2.गठरी कहाँ
थी?
3.गठरी में
क्या था?
4.चूहा क्यों
खुश होता है?
5.चूहा कपड़ा
लेकर कहाँ जाता है?
6.बाज़ार में
लोग क्या कर रहे हैं?
7.चूहा सबसे
पहले किस के पास गया?
8.चूहा ----------
हुआ गोटेवाले की दुकान पर जाता है।
9.गोटेवाले को टोपी देकर चूहा क्या करता है?
10.-----------
में अपनी सूरत देखकर चूहा खुश होता है।
Saturday, 16 September 2017
Term 1 भाषा माधुरी वाक्य पूरे करो
वाक्य पूरे करो
1.एक हाथी और चिड़िया में ----------- हो गाय। (प्यार,झगड़ा,दोस्ती)
2.हाथी ने पेड़ के ----------- पर सूँड़ लपेटी। (तना,तने,डाली)
3.गप्पू हाथी बड़े ------------ थे। ( शरारती,उत्पाती,मेहनती)
4.अम्मा दीपक के लिए --------- और पूरी बना रही थी। (हालुआ,हलुआ,समोसा)
5.शाबाश तुमने और तुम्हारे ---------- ने तो कमाल कर दिया। (पिता,कुत्ते,खरोगाश)
6.दीपक और लालू और भी --------- दोस्त बन गए। (कच्चे,सच्चे,पक्के)
7.----------- वन में एक शेर रहता था। (सुदर, सुंदर,कानन)
8.मक्खी ने --------- से निकलने की बड़ी कोशिश की। (पानी, जाल,घर)
9.एक दिन सुबह --------- की आवाज़ नहीं आई। ( घंटी,आजान,अज़ान,ढोल)
10.रोहित बहुत ------------ था। (परोपकारी,जिद्दी ,मेहनती,अच्छा)
Friday, 8 September 2017
कविता पूरी करो Term 1 (चतुर कौवा,अगर पेड़ भी चलते होते)
कविता पूरी करो
1.बड़ी ----- से मारा-मारा,-------- रहा था कौवा ------
गाँव-गाँव में --------- में,
------- ढँढ ने पाया -------।
(पानी,हारा,भटक,नगर-नगर,प्यास,
2.जहाँ कहीं भी ------- हो जाती
------ नीचे हम ------- जाते।
------- सताती अगर -------,
तोड़ ------ फल उसके ------।
(छिप,मधुर,उसके,भूख,खाते,वर्षा,उसके,
प्रश्नों के उत्तर
1.चोर क्यों भाग गए?
चोरों को भरोसा हो गया कि रोहित सब कुछ जानता है।इसलिए चोर भाग गए।
2.पहले वाला लड़का नाराज़ क्यों हो गाया था?
पहले वाला लड़का नाराज़ क्यों हो गाया था क्योंकि सोनाली सारे अखरोट लो गई थी।उन्हें एक भी अखरोट नहीं मिला।
3.हाथी और चिड़िया पाठ से हमें क्या सीख मिलती है?
i.हमें किसी का मज़ाक उड़ाना नहीं चाहिेए।
ii.हमें घमंड नहीं करना चाहिए।
iii.हमें किसी को परेशान नहीं करना चाहिए।
4.मक्खी में घमंड क्यों आ गाया?
जब मक्खी को लगा कि उसने जंगल के राजा शेर को हरा दिया है तब उसमें घमंड आ गया।
5.पुलिस ने दीपक की पीठ क्यों थपथपाई?
पुलिस ने दीपक की पीठ थपथपाई क्योंकि उसने और उसके कुत्ते ने चोर को पकडवााया।
6.लालू ने दीपक को क्यों जगाया?
लालू ने दीपक को जगाया क्योंकि घर में चोर घुस आया था।
7.हाथी की ताकत को देखकर आदमी ने क्या किया?
हाथी की ताकत को देखकर आदमी ने ओर भी कई हाथियों को अपने वश में किया और उन्हें सामान ढोने के काम पर लगा दिया।
चोरों को भरोसा हो गया कि रोहित सब कुछ जानता है।इसलिए चोर भाग गए।
2.पहले वाला लड़का नाराज़ क्यों हो गाया था?
पहले वाला लड़का नाराज़ क्यों हो गाया था क्योंकि सोनाली सारे अखरोट लो गई थी।उन्हें एक भी अखरोट नहीं मिला।
3.हाथी और चिड़िया पाठ से हमें क्या सीख मिलती है?
i.हमें किसी का मज़ाक उड़ाना नहीं चाहिेए।
ii.हमें घमंड नहीं करना चाहिए।
iii.हमें किसी को परेशान नहीं करना चाहिए।
4.मक्खी में घमंड क्यों आ गाया?
जब मक्खी को लगा कि उसने जंगल के राजा शेर को हरा दिया है तब उसमें घमंड आ गया।
5.पुलिस ने दीपक की पीठ क्यों थपथपाई?
पुलिस ने दीपक की पीठ थपथपाई क्योंकि उसने और उसके कुत्ते ने चोर को पकडवााया।
6.लालू ने दीपक को क्यों जगाया?
लालू ने दीपक को जगाया क्योंकि घर में चोर घुस आया था।
7.हाथी की ताकत को देखकर आदमी ने क्या किया?
हाथी की ताकत को देखकर आदमी ने ओर भी कई हाथियों को अपने वश में किया और उन्हें सामान ढोने के काम पर लगा दिया।
8.चिड़िया पत्ता क्यों उठा नहीं पा रही थी?
पत्ता कुछ बड़ा था इसलिए चिड़िया पत्ता नहीं उठा पा रही थी।
9.कौवे को सफलता कैसे मिली?
अक्ल और मेहनत के कारण कौवे को सफलता मिली।
10.कौवे ने पानी को ऊपर लाने के लिए क्या किया?
कौवे ने पानी को ऊपर लाने के लिए कंकड़ों को घड़े के बीच में डालने लगा।
पत्ता कुछ बड़ा था इसलिए चिड़िया पत्ता नहीं उठा पा रही थी।
9.कौवे को सफलता कैसे मिली?
अक्ल और मेहनत के कारण कौवे को सफलता मिली।
10.कौवे ने पानी को ऊपर लाने के लिए क्या किया?
कौवे ने पानी को ऊपर लाने के लिए कंकड़ों को घड़े के बीच में डालने लगा।
Thursday, 7 September 2017
दीपावली
अपठित गद्यांश/ अनुच्छेद लेखन
दीपवली हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्योहार हैं।यह कार्तिक मास की अमावास्या के दिन मनाया जाता है। माना जाता है
कि इस दिन भगवान राम चौदह साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। उनके आने की खुशी
में अयोध्यावासियों ने दीपक जलाकर उनका स्वागत किया था। तब से यह त्योहार हर साल
बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। घर में भी तरह-तरह के पकवान बनते हैं। मित्रों
और रिश्तेदारों में मिठाइयाँ बाँटकर सभी अपनी-अपनी खुशी प्रकट करते हैं। दीपावली
के दिन लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है। दीपावली की शाम को पूजा के समय
दीपक जलाए जाते हैं । लाल,पीली,हरी मोमबत्तियों से वातावरण जगमगा उठता
है।फुलझड़ियों और पटाखों से अमावस की यह रात जगमगा उठती है।यह अंधकार पर प्रकाश की
जीत का पर्व है।
1.
दीपावली किसका त्योहार है?
2.
यह कब मनाया जाता है?
3.
भगवान राम कितने साल के बाद अयोध्या लौटे थे?
4.
उनके आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने किया था?
5.
दीपावली के दिन किसकी पूजा की जाती है?
6.
दीपावली की शाम को क्या होता है?
7.
किससे वातावरण जगमगा उठता है?
8.
यह किसकी जीत का पर्व है?
9.
------------ और --------- से अमावस की यह रात जगमगा उठती
है।
10. इस गद्यांश का नाम लिखिए।
Wednesday, 6 September 2017
संयुक्त अक्षर
संयुक्त अक्षर को छाँट के लिखो
मक्का ----------------
पत्ता ----------------
प्यार ----------------
पक्का ----------------
बिस्तर ----------------
मक्खी ----------------
गुस्सा ----------------
मक्खन ----------------
रस्सी ----------------
उत्तर ----------------
हिस्सा ----------------
चक्का ----------------
सस्ता ----------------
मक्खीचूस ----------------
प्याज ----------------
सत्तर ----------------
दोस्त ----------------
प्याला ----------------
लस्सी ----------------
प्यास ----------------
संज्ञा छाँटो
संज्ञा छाँटो
- पत्ता कुछ बड़ा था। -----------------
- हाथी को हँसी आ गई। -----------------
- चिड़िया उड़ रही है। -----------------
- वहाँ एक आदमी भी था। -----------------
- घोंसले गिरने लगे। -----------------
- आदमी दौड़ने लगा। -----------------
- चोर डर के मारे काँपने लगा। -----------------
- लालू भोंकने लगा। -----------------
- लड़का झूल रहा है। -----------------
- मछली तैर रही है। -----------------
- अगर पेड़ भी चलते होते। -----------------
- रोहित झगड़ालू लड़का था। -----------------
- पिताजी नीचे बैठे हैं। -----------------
लिंग बदलो
सही लिंग वाले शब्द पर सही निशान लगाओ
पड़ोसिन --------------- (पडोसी,पड़ोसि,पडोसन,पडोसनी)हिरनी--------------- (हरनी,हिरन,हीरन,हिरिन)
चुहिया--------------- (चुहा, चूहिन,चूहा,चुहिआ)
बहन--------------- (बहनोई, भाई,भाभी,पिता)
दादी--------------- (दादू,दादा,दादि,नानी)
ऊँटनी--------------- (ऊट,ऊँट,ऊटन,ऊटिन)
लेखिका--------------- (लेखकी,लेखक, लेखकिन,लेखको)
पंडिताइन--------------- (पंडित,पंडीता,पंडीत,पंडितों
विलोम शब्द
विलोम शब्द (उलटे अर्थ वाले शब्द)
पुराना --------------
रोना --------------
ऊपर --------------
सुख --------------
छोटा --------------
कम --------------
ताकतवर --------------
खरीदना --------------
कटु --------------
छाँव --------------
उतरना --------------
आधी --------------
दिन --------------
उदास --------------
मु्श्किल --------------
वचन बदलो
वचन बदलो
पूरियाँ
टोकरियाँ
रज़ाइयाँ
कुत्ते
दरवाज़े
तकिए
तने
मज़े
भूखे
रस्सियाँ
टहनियाँ
डालियाँ
Tuesday, 5 September 2017
मूल्यपरक प्रश्न (VBQ) HY
मूल्यपरक प्रश्न (VBQ) HY
1.प्यासे पशु-पक्षियों या जानवरों की मदद आप कैसे कर सकते हैं?
2.अगर आप से कोई गलती हो जाए तो आप क्या करेंगे?
3.अपनी धरती को हरी-भरी बनाने के लिए आप क्या कर सकते हैं?
4.आप अपने आस-पास के पशु-पक्षियों की मदद कैसे कर सकते हैं?
5.घमंडी मक्खी के जावन से हमें क्या सीख मिलती है?
6.आप अपने बीमार दादा-दादी या नाना-नानी की देखभान और मदद कैसे करते हैं?
7.आप अपने आस-पास के पेड़-पौधों की मदद कैसे कर सकते हैं?
1.प्यासे पशु-पक्षियों या जानवरों की मदद आप कैसे कर सकते हैं?
2.अगर आप से कोई गलती हो जाए तो आप क्या करेंगे?
3.अपनी धरती को हरी-भरी बनाने के लिए आप क्या कर सकते हैं?
4.आप अपने आस-पास के पशु-पक्षियों की मदद कैसे कर सकते हैं?
5.घमंडी मक्खी के जावन से हमें क्या सीख मिलती है?
6.आप अपने बीमार दादा-दादी या नाना-नानी की देखभान और मदद कैसे करते हैं?
7.आप अपने आस-पास के पेड़-पौधों की मदद कैसे कर सकते हैं?
Thursday, 31 August 2017
अभ्यास कार्य - समान लय वाले शब्द, अर्थ लिखो
एक-एक समान लय वाले शब्द लिखो
जंगल-मकड़ी-
हाथी-
भटक-
घड़ा-
पानी-
बल-
कोट-
सुनाई-
तीली-
टगर-
अलंग-
(मगर,नल,नानी,फलंग,रुलाई,बड़ा,लटक,साथी,चोट,बुनाई,पीली,जकड़ी,गीली,मंगल,मेथी,मटक,लकड़ी,जल,अड़ा,)
अर्थ लिखो-
पानीसहसा
निज
मेहनत
जंगल
शेर
स्नान
हिम्मत
वश-
हैरान-
करारा-
कटु-
बिसात-
अभिमानी-
अफ़सोस-
(कड़वा,जल,कड़ा,क्षमता,परिश्रम,घमंडी,पछतावा,अपना,अचानक,नहाना,साहस,सिंह,वन,आश्चर्य,काबू में रखना)
SAMPLE QUESTION PAPER (2015-16)
DAV PUBLIC SCHOOL, CHANDRASEKHARPUR, BHUBANESWAR
STD. III SUB : HINDI SA-1
SAMPLE QUESTION PAPER (2015-16)
खंड क
1)
निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर
दें।
खंड ख
2- किसी एक विषय पर अनुच्छेद
लिखे –
क)दीपावली ख)प्रिय जानवर
3-(i) दो-दो समान लय वाले शब्द लिखो
जंगल ______ _____ मकड़ी ______ ________
(ii) अर्थ लिखो
निज _____ गँवार ________ अफ़सोस _____
(iii) विकल्पों में से चुनकर वचन बदलिए।
पत्ती- _____ (पत्तों, पत्ते, पत्तियाँ, पत्तीयाँ)
कथा- _____ (कथाओं, कथियाँ, कथानी, कथाएँ)
पोशाक- _____ (पोशाकी, पोशाकें, पोशाकियाँ, पोशाकों)
घोंसला- ______ (घोंसले,
घोसली, घोंसाले, घोसलो)
टोकरी------ रज़ाई-------- चूहा----- दरवाज़ा-----------
(iv) विलोम शब्द लिखिए।
चढ़ना----
धूप----- हँसना----- मान- _____ ज्यादा- _____ बेचना- _____
(v) संज्ञा शब्द छाँटकर लिखो
हाथी को खूब हँसी
आई। चिड़िया ना-ना करती रही।
(vi) विकल्पों में से चुनकर लिंग बदलो
बंदर- _______ (बंदरिया, बंदरी, बंदरीया, बदरिया)
महाराजा- _____(माहारानी, महारानी, महाराजी, महरानी)
भाई------
ऊँट-------
(vii) समरूपी भिन्नार्थक शब्दों को वाक्यों में प्रयोग करो
उत्तर------ उतर------ बचा----- बच्चा------
(viii) नीचे दिए गए शब्दों के शुद्ध रूप लिखो
साथीयों- ___ तूम्हे- ___ बहादूर------ चीड़ीया------
खंड घ
4-(i) निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखो।
क-
पिताजी दीपक के लिए क्या लाए थे?
ख-
चोर किन्हें देखकर घबरा गया?
ग-
शेर को गुस्सा क्यों आ गया?
घ-
सोनाली दादाजी के लिए क्या लेकर गई?
ङ-
मक्खी को घमंड क्यों आ गया?
च-
रोहित ने अपने पिता से क्या लाने के लिए कहा?
छ-
अम्मा दीपक के लिए क्या बना रही थी?
ज-
दादाजी किसे देखकर खुश हो गए?
(ii) हमें पेड़-पौधे क्यों नहीं काटने चाहिए? कोई तीन कारण लिखिए।
(iii) वाक्य बनाओ -
आलसी ____________माँ--------- शुक्रिया--------
(iv) सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे करो।
(क)
चोर डर के मारे _______________ लगा। (काँपने, रोने, गाने, हँसने)
(ख)
लालू ने दीपक की _____________ खींची। (तकिया, चादर, रज़ाई, कंबल)
(ग)
यह बताओ कि --------- कैसे गाया जाते हैं।
(घ)
आगे जा कर उन्होंने एक -------- को सरकते देखा।
5- कविता पूरी करो।
सहसा ______________,
______________ थोड़ा उसमें।
कंकड़-कंकड़ ___________,
लगा फेंकने बीच घड़े में।
SAMPLE QUESTION PAPER,SA – I (2016-17)
DAV PUBLIC SCHOOLs, CSPUR,BBSR
SAMPLE QUESTION PAPER
SUMMATIVE
ASSESSENT – I (2016-17)
STD - III SUB : HINDI
TIME
– 1 HOUR F.
M-50
सामान्य निर्देश-
1. इस प्रश्नपत्र में चार खंड
एवं 5 प्रश्न
हैं। खंड क 5 अंक, खंड ख 5 अंक, खंड ग 20 अंक और खंड घ 20 अंक के हैं।
2. सभी प्रश्नों के उत्तर देना
अनिवार्य है।
3. प्रश्न पत्र में जो क्रमांक
दिए गए हैं वही क्रमांक लिखें।
4..प्रश्नों को ध्यान से पढ़कर
निर्देशानुसार साफ़ और सुंदर अक्षरों में उत्तर दें।
|
खंड क (5)
1)
निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर
प्रश्नों के उत्तर दें। (5)
लगभग चार सौ वर्ष पहले की बात है। हमारे देश में मुगल बादशाह अकबर का राज था।
वे बहुत न्याय प्रिय थे। उनके दरबार में नौ मंत्री थे। उन्हें नवरत्न कहा जाता था। बीरबल भी इन मंत्रियों में से एक
था। वह बहुत चतुर था। अपनी बुद्धिमत्ता और चतुराई के कारण वह अकबर की आँखों का तारा बना हुआ था।एक बार की
बात है। बादशाह अकबर के दरबार में एक व्यापारी आया।उसके पास अच्छे अरबी घोड़े
थे।अकबर को घोड़े बहुत पसंद आए। उन्होंने सारे घोड़े खरीद लिए और कीमत देने का
आदेश दिया।अकबर के आदेश से व्यापरी को एक हज़ार अशर्फ़ियाँ और दी गईं।
प्रश्न-1. अकबर कौन थे?
2. उनके दरबार में कितने मंत्री थे?
3. उन्हें क्या कहा जाता था?
4. कौन अकबर की आँखों का तारा बना हुआ था ?
5.व्यापारी के पास क्या
थे?
खंड ख (5)
2- कोई एक विषय पर अनुच्छेद
लिखें – (5)
प्रिय जानवर
दीपावली
खंड – ग (20)
3-(i) समान लय वाले एक-एक शब्द लिखो (3)
भटक
घड़ा
बल
(ii) अर्थ लिखो (3)
निज
पानी
सहसा
(iii) विकल्पों में से चुनकर वचन बदलिए। (4)
दरवाज़ा
तना
टहनी
भूखा
(iv) विलोम शब्द लिखिए। (3)
दुख
बड़ा
नीचे
(v) संज्ञा शब्द छाँटकर लिखो । (2)
(क)हाथी को हँसी आ
गई।
(ख)चिड़िया तिनका उठाती है।
(vi) विकल्पों में से चुनकर लिंग
बदलो (2)
लेखिका
पंडितइन
(vii) एक-एक संयुक्त अक्षर वाले शब्द लिखो-
(3)
त्त
च्च
क्क
खंड घ (20)
4-(i) किन्ही पाँच प्रश्नों के उत्तर लिखो। (5x2=10)
क)चोर क्यों भाग गए?
ख)दादाजी किसे देखकर खुश हो गाए?
ग)एक रोज़ मस्जिद से अज़ान की आवाज़ क्यों नहीं आई?
घ)अंत में मक्खी के साथ क्या हुआ?
ङ)पिताजी दीपक के लिए क्या लाए थे?
च)आप अपना जन्मदिन कैसे मनाते हैं?
(ii)निम्नलिखित मूल्यपरक प्रश्नों में से किसी एक का उत्तर दीजिए। (3)
(क)आप पशु-पक्षियों की मदद कैसे कर सकते हैं?
(ख)धरती को हरी-भरी बनने के लिए आप क्या करेंगे?
(iii) वाक्य बनाओ - (2)
(क) धीरे-धीरे
(ख) घोंसला -
(iv) सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे
करो। (2)
(1)
सोनाली ------------ गाँव में रहती थी। (रामपुरा रामपुर
जदुपुर काकटपुर)
(2)
दीपक का ----------- जन्मदिन था। (दूसरा तीसरा
पाँचवाँ छठा)
5- कविता पूरी करो। (6x½ =3)
अगर ------ भी चलते होते,
कितने --------- हमारे होते।
---------- तने में उसके
-------,
जहाँ ------- भी
---------- जाते।
Subscribe to:
Posts (Atom)
PT 1 Good Readers Bonus
PT 1 Good Readers Bonus 1.गर्भवती महिला किस चीज़ के लिए मचल उठी? 2. बगीचा किसका था? 3. महिला के होने वाले बच्चो को कौन ले गई? 4. जाद...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...