https://quizizz.com/embed/presentation/63e0a5ffa7ee35001e9705fd
Friday, 17 January 2025
Wednesday, 15 January 2025
गर्मी की छुटटियाँ कैसे बिताई इस बारे में मित्र को पत्र लिखिए।
पत्र लेखन
गर्मी की छुटटियाँ कैसे बिताई इस बारे में मित्र को पत्र लिखिए।
VIM-481
शैलश्री विहार,
चंद्रशेखरपुर,भुवनेश्वर।
दिनांक- 3 फरवरी 2025
प्रिय मित्र रोहित,
सप्रेम नमस्कार ।
तुम कैसे हो? हम सब यहाँ भगवान की कृपा से सकुशल हैं। हम इस बार गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर गए थे। वहाँ की खूबसूरती ने हमारा मन मोह लिया। बर्फीले पहाड़ और रंग-बिरंगे फूल देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। हम हाऊस बोट में भी बैठे और झील की सैर की। काश! तुम भी हमारे साथ होते तो बहुत मज़ा आता। अपने माता और पिता को मेरा प्रणाम कहना।
आपका प्यारा मित्र
कखग
अपनी दादीजी को सुबह की सैर के फ़ायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए
अपनी दादीजी को सुबह की सैर के फ़ायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए
पूजनीय दादीजी,सादर चरण स्पर्श।
आपका प्यारा पोता (लड़कों के लिए)
कखग
Monday, 6 January 2025
पाठ – 16 सवाली राम माधुरी
शब्दार्थ
तीखापन- कड़वापन
गंद- महक,बू
सुस्ताना- आराम करना
कुदरत - प्रकृति
जिज्ञासु -जानने की इच्छा
अचरज -आश्चर्य
भ्रांत-भ्रमित,शंकित
निहाल -तृप्त होना, खुश होना
1.बबलू कितने बरस का है?
बबलू तीन बरस का है।
2.किसी नई चीज़ को देखकर बबलू क्या सवाल पूछता है?
किसी नई चीज़ को देखकर बबलू पूछता है कि यह कैसे काम आती है।
3.बबलू ने किस-किससे सवाल पूछे?
4.कवि ने ऐसा क्यों कहा कि उत्तर देने में बुरा हाल हो जाता है?
कवि ने ऐसे कहा क्योंकि बबलू सबसे उलटे-सीधे,अनोखे,अटपटे और कुछ चोखे प्रश्न पूछता है। इसलिए सबको उत्तर देने में बुरा हाल हो जाता है।
Saturday, 4 January 2025
Saturday, 28 December 2024
Tuesday, 24 December 2024
Monday, 16 December 2024
बुआ का पत्र भाषा अभ्यास
बुआ का पत्र भाषा अभ्यास
नाम वाले शब्द | काम वाले शब्द | विशेषता बताने वाले शब्द |
हेमा, | कहना | निराली |
शौर्य | जाऊँगी | छोटा |
दिल्ली | लाना | बढ़िया |
लड्डू,मिट्टी,मूर्ति,पानी,सूँड़,चूहा | लिखा है,सीख रहा था,बनाई | नवीन |
रगों का त्योहार - होली
पतंगों का त्योहार - मकर संक्रांति
नावों की दौड़ का त्योहार - ओणम
फसलों का त्योहार - बिहू,पोंगल,मकर संक्रांति,बैशाखी
Wednesday, 11 December 2024
बुआ का पत्र- माधुरी Q/A
बुआ का पत्र- माधुरी Q/A
पाठ में से
1. यह पत्र किसने किसके लिए लिखा है?
यह पत्र हेमा बुआ ने शौर्य के लिए लिखा है ।
2. शौर्य छुट्टियों में क्या सीख रहा था?
शौर्य छुट्टियों में नृत्य और चित्रकला सीख रहा था ।
3.बच्चों ने गणेश जी की मूर्ति कैसे बनाई?
बच्चों ने गणेश जी की मूर्ति मिट्टी के लौंदे में से मिट्टी लेकर बनाई ।
बातचीत के लिए
यदि आप बाल भवन जाएँगे, तो क्या क्या सीखेंगे?
यदि हम बाल- भवन जाएँगे, तो मूर्ति बनाना, पतंग बनाना ,रंगोली बनाना, ग्रीटिंग कार्ड बनाना तथा मोमबत्तियाँ बनाना सीखेंगे।
जब आपको प्रतियोगिता में जीतने पर इनाम मिले तो आपको कैसा लगेगा?
जब हमको प्रतियोगिता में जीतने पर इनाम मिले तो हमको और हमारे माता-पिता को बहुत अच्छा लगेगा और खुशी मिलेगी ।
आपकी बात
1.आप गरमी की छुट्टियों में क्या-क्या सीखते हैं?
मैं गरमी की छुट्टियों में पियानो बजाना और साइकिल चलाना सीखता हूँ।
2.आप दीपावली पर क्या-क्या काम करते हैं?
---------------------------------------------------
भाषा की बात
1.उदाहरण देखकर लिखिए-
क) ट्+ ट = ट्ट ठछुट्टी मिट्टी
ख) त् + य = त्य सत्य मृत्यु
ग) च् + च = च्च बच्चा सच्चा कच्चा
Tuesday, 3 December 2024
सबसे बड़ा मूर्ख भाषा अभ्यास
सबसे बड़ा मूर्ख भाषा अभ्यास
1. ' र ' के रूप का प्रयोग
मूर्ख प्रिय वर्ष अशर्फ़ियाँ प्रतीक्षा प्रमाण प्राण
2.समान अर्थ वाले शब्द
अवसर - मौका
हुक्म - आदेश
बेवकूफ़ - मूर्ख
सबूत - प्रमाण
3.लिखने का तरीका
शुद्ध बुद्ध विद्वान विद्या क्रुद्ध बद्धि
4.चित्र देखकर मुहावरा लिखिए-
हाथों के तोते उड़ना - घबरा जाना ,डर जाना ,आश्चर्यचकित हो जाना
थाली का बेैंगन - स्थिर न रहना ,अस्थिर विचार वाला
नौ दो ग्यारह होना - भाग जाना
अंगूठा दिखाना - साफ़ मना कर देना,
5.सही शब्द से वाक्य पूरा कीजिए-
क) घोड़ा ---------- दौड़ता है। तेज़
ख) साधु के चेहरे पर ------- था । तेज
ग) अकबर ने चोर को --------- दी। सज़ा
घ) राजा का महल -------- हुआ था। सजा
ङ) मुझे -------- सी चीनी देना। ज़रा
च) माँ दही -------- भूल गई। जमाना
छ)आजकल ------- खराब है। ज़माना
Wednesday, 27 November 2024
सबसे बड़ा मूर्ख -माघुरी Q/A
भारतीय मुद्रा
1.बादशाह अकबर के दरबार में कितने मंत्री थे?
बादशाह अकबर के दरबार में नौ मंत्री थे।
2.एक दिन बादशाह अकबर के दरबार में कौन आया?
3.बीरबल को बादशाह की कौन-सी बात अच्छी नहीं लगी?
बादशाह अकबर ने बीरबल से पूछा कि बताओ दुनिया में सबसे बड़ा मूर्ख कौन है।
उसका नाम,वह क्या करता है और कहाँ रहता है। उसे मुझसे क्या काम है।
जीवन मूल्य
प्रश्न 6– किसी अनजान व्यक्ति से मिलने पर हमें क्या क्या सावधानियाँ बरतनी होंगी ? क्यों?
उत्तर – किसी अनजान व्यक्ति से मिलने पर हमें उससे अधिक मेलजोल नहीं बढ़ानी चाहिए | उससे खाने की कोई वस्तु नहीं लेनी चाहिए और उसे अपने बारे में अधिक जानकारी नहीं देनी चाहिए |अगर उसको हमारे बारे में पता चल गया तो वह इसका गलत फ़ायदा उठा सकता है।वह हमें और हमारे माता-पिता को हानि पहुँचा सकता है।
भारतीय मुद्रा
PT 1 Good Readers Bonus
PT 1 Good Readers Bonus 1.गर्भवती महिला किस चीज़ के लिए मचल उठी? 2. बगीचा किसका था? 3. महिला के होने वाले बच्चो को कौन ले गई? 4. जाद...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...