Monday, 5 November 2018

WORKSHEET- 12 सुबह



DAV    PUBLIC    SCHOOL  ,BBSR-21

CLASS – III    HINDI      WORK SHEET- 12  सुबह



NAME------------------------------------              SEC- ----             ROLL NO-

कविता पूरी करो।
1.सूरज की ------------ आती हैं।
कीरने      किरण      किरनें   किरणें 

2.सब जग ----------- हो जाता है।
सुदर      सुंदर     सूंदर     असुंदर

3.बहते हैं उनके --------- स्वर
मिठे     मीठे     मीटे     अच्छे

4.ये प्रातः की सुख ------------- है।
वेला     अलबेला     बेला     मेला

5.खो देते हैं, --------------- सारा।
मेहनत     आलस     अलस     नींद

6. मेहनत ---------------- लगती जिनको।
सुंदर      प्यारी     अच्छी     बुरी

7.आलस बहुत बड़ा ------------- है।
रोग     दुर्गुण     सुगुण     जोश

8. चलती है जैसे -----------
हिरन     मस्तान     मस्तानी     मस्त

9.नई ताज़गी, नई ------------
काहानी     कहानी     कहानि     कविता

10.कवि का नाम क्या है?
प्रसाद,     श्री प्रसाद,     हरि प्रसाद,     जय प्रसाद

worksheet 11 चूँ चूँ की टोपी



DAV    PUBLIC    SCHOOL  ,BBSR-21

CLASS – III     HINDI  WORK SHEET- 11 चूँ-चूँ की टोपी



NAME---------------------------------------------     SEC------      ROLL NO----

1 चूहे कमरे में क्या कर रहे थे?


दौड़ रहे थे
उछाल रहे
उछल रहे
सो रहे थे



2 गठरी कौन खोलता है?


दर्ज़ी
चूहा
आदमी
चूहे



3. लाल रंग का कपड़ा कहाँ था?


घर में
गटरी
गठरी
अलमारी



4.चूहा कपड़ा लेकर कहाँ जाता है?


दुकान
बाज़ार
किसान के पास
बिल में



5. बाज़ार में लोग क्या कर रहे हैं?


सब्ज़ी बेच रहे हैं
सामान बेच रहे हैं
कागज़ बेच रहे हैं
कपड़ा बेच रहे हैं



6.क्या करने से टोपी चमकने लगेगी?


रंग लगाने से
गोटा लगाने से
कागज़
पानी



7.गोटेवाले को टोपी देकर चूहा क्या करता है?


भागता
चक्कर लगाता है
दौड़ता है
खेलता है



8. चूहा किसमें अपनी सूरत देखकर खुश होता है?


पानी में
नदी में
शीशे
तालाब




9. टोपी पहनकर चूहा कैसे लग रहा था?


सिपाही
राजा
रजा
हिरो



10. गोटा लगने पर टोपी कैसे चमकेगी?


चम-चाम
चम-चम
अच्छा
चूँ-चूँ




Friday, 5 October 2018

चूँ-चूँ की टोपी MCQ & worksheet

चूँ-चूँ की टोपी
http://bit.ly/2GrMFf2


https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeimFkRqffoPO5dSFQSij_mPs3BPWJjANs8JaykZm6YkYLccA/viewform
चूँ-चूँ की टोपी
Name - sec -
1 चूहे कमरे में क्या कर रहे थे?
2 points
2 गठरी कौन खोलता है?
2 points
3. लाल रंग का कपड़ा कहाँ था?
2 points
4.चूहा कपड़ा लेकर कहाँ जाता है?
2 points
5. बाज़ार में लोग क्या कर रहे हैं?
2 points
6.क्या करने से टोपी चमकने लगेगी?
2 points
7.गोटेवाले को टोपी देकर चूहा क्या करता है?
2 points
8. चूहा किसमें अपनी सूरत देखकर खुश होता है?
2 points
9. टोपी पहनकर चूहा कैसे लग रहा था?
2 points
10. गोटा लगने पर टोपी कैसे चमकेगी?
2 points

Wednesday, 8 August 2018

दीपावली(अनुच्छेद)


                              दीपावली(अनुच्छेद)
दीपावली हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्योहार है। यह प्रतिवर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है। अयोध्या के राजा श्री राम चौदह वर्ष के वनवास के बाद जब अयोध्या लौटे तो अयोध्यावासियों ने घी के दीपक जलाकर उनका स्वागत किया। तब से प्रतिवर्ष यह त्योहार मनाया जाता है।दीपावली के दिन घर में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। शाम के समय लक्ष्मी-गणेश पूजन होता है। बच्चे पटाखे-फुलझड़ियाँ जलाते हैं। सारा शहर रोशनी से जगमगाता है। दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा होती है तथा दूसरे दिन भैया दुज मनाई जाती है। दीपावली का पर्व पूरे देश में खुशी से मनाया जाता है। यह अँधेरा पर प्रकाश की जीत का पर्व है।
1.      दीपावली किसका त्योहार है?
2.      यह त्योहार कब मनाई जाती है?
3.      अयोध्यावासियों ने किसका स्वागत किया?
4.      बच्चे क्या जलाते हैं?
5.      गोवर्धन पूजा कब होती है?

                                    दीपावली(अनुच्छेद)
दीपावली हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्योहार है। यह प्रतिवर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है। अयोध्या के राजा श्री राम चौदह वर्ष के वनवास के बाद जब अयोध्या लौटे तो अयोध्यावासियों ने घी के दीपक जलाकर उनका स्वागत किया। तब से प्रतिवर्ष यह त्योहार मनाया जाता है। दीपावली के दिन घर में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। शाम के समय लक्ष्मी-गणेश पूजन होता है। बच्चे पटाखे-फुलझड़ियाँ जलाते हैं। सारा शहर रोशनी से जगमगाता है। दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा होती है तथा दूसरे दिन भैया दुज मनाई जाती है। दीपावली का पर्व पूरे देश में खुशी से मनाया जाता है। यह अँधेरा पर प्रकाश की जीत का पर्व है।
1.      दीपावली किसका त्योहार है?
2.      यह त्योहार कब मनाई जाती है?
3.      अयोध्यावासियों ने किसका स्वागत किया?
4.      बच्चे क्या जलाते हैं?
5.      गोवर्धन पूजा कब होती है?


Tuesday, 24 July 2018

प्रिय जानवर कुत्ता


हमारे जीवन में जानवरों का बहुत बड़ा महत्त्व है। ये हमारे बहुत काम आते हैं। मेरा प्रिय जानवर कुत्ता है। मैं उसे प्यार से टॉमी कह कर बुलाता हूँ। वह बहुत वफादार है। वह हमारे घर की चोरों से रखवाली करता है। वह किसी भी अनजान आदमी को घर में घुसने नहीं देता है। वह दूध,रोटी,हड़्डी और मांस चाव से खाता है। जब मैं स्कूल से घर आता हूँ तो वह दौड़कर मेरे पास आता है और पूँछ हिलाता है। मैं शाम को उसे घुमाने ले जाता हूँ। वह कभी-कभी मेरे साथ गेंद खेलता है। मैं टॉमी को बहुत प्यार करता हूँ।

अपठित गद्यांश



निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उत्तर लिखें।

हमारे जीवन में जानवरों का बहुत बड़ा महत्त्व है। ये हमारे बहुत काम आते हैं। मेरा प्रिय जानवर कुत्ता है। मैं उसे प्यार से टॉमी कह कर बुलाता हूँ। वह बहुत वफादार है। वह हमारे घर की चोरों से रखवाली करता है। वह किसी भी अनजान आदमी को घर में घुसने नहीं देता है। वह दूध,रोटी,हड़्डी और मांस चाव से खाता है। जब मैं स्कूल से घर आता हूँ तो वह दौड़कर मेरे पास आता है और पूँछ हिलाता है। मैं शाम को उसे घुमाने ले जाता हूँ। वह कभी-कभी मेरे साथ गेंद खेलता है। मैं टॉमी को बहुत प्यार करता हूँ।

1.    हमारे जीवन में किसाका बहुत बड़ा महत्त्व है?
2.    एक वफ़ादर जानवर का नाम लिखो ?
3.    कुत्ता किससे हमारे घर की रखवाली करता है?
4.    कुत्ता क्या खाता है?
    

Saturday, 21 July 2018

WORKSHEET- 6 (घमंडी मक्खी)


WORKSHEET- (घमंडी मक्खी)
DAV PUBLIC SCHOOL,BBSR-21
WORKSHEET- 6 (घमंडी मक्खी)
CLASS- III    HINDI
NAME- -----------------------------------------                  SEC-             ROLL NO-
1.सुंदर वन में कौन रहता था?
------------------------------
2. किसकी आवाज़ से शेर की नींद खुल गई?
-----------------------------------------
3.शेर की बात सुनकर किसको गुस्सा आ गया?
-----------------------------------------

4.शेर ने मक्खी को मारने के लिए ------------ मारा।

5.मक्खी को मारने के चक्कर में शेर ने अपने-आपको --------- लिया।

6.मक्खी को लगा कि शेर उससे ------------ गया है।

7.मक्खी को सबसे पहले कौन मिला?
-----------------------------------------

8.मक्खी की बात सुनकर ------------ को हँसी आ गई।

9.मक्खी ने आव देखा  न ताव ---------------- के जाल में हमला कर दिया।

10.मक्खी को ------------- देखकर लोमड़ी ------------- मुसकराने लगी।



PT 1 Good Readers Bonus

    PT 1 Good Readers Bonus  1.गर्भवती महिला किस चीज़ के लिए मचल उठी? 2. बगीचा किसका था?    3. महिला के होने वाले बच्चो को कौन ले गई? 4. जाद...