Saturday, 21 August 2021

पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A )

 पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A )

कहानी में से
1.शेर को गु्स्सा क्यों आया?
उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी
2.मक्खी ने हाथी से क्या कहा?
उत्तर - मक्खी ने हाथी से कहा कि वह बहुत ताकतवर है और उसने शेर को हरा दिया है।
3.मक्खी में घमंड क्यों आ गया?
उत्तर - जब मक्खी को लगा कि उसने जंगल के राजा शेर को हरा दिया है तब उसमें घमंड आ गया।
4.अंत में मक्खी के साथ क्या हुआ?
उत्तर - अंत में मक्खी मकड़ी के जाल में  फँस गई और निकल नहीं पाई

5.सही शब्द से कहानी की घटनाओँ को पूरा कीजिए-
क)शेर -------------- के नीचे सो रहा था।      
 पेड़
ख)मक्खी ने कहा- "शेर और हाथी मुझसे ------------- हैं।"
डरते
ग)मक्खी --------------- के जाले में फँस गई।
मकड़ी

Monday, 16 August 2021

मेरा मित्र -(अनुच्छेद लेखन)

 मेरा मित्र अनुच्छेद

अनुराग मेरा सबसे प्रिय मित्र है। उसका घर मेरे घर के  पास ही है। मैं प्रतिदिन उसके घर जाता हूँ और उसके साथ खेलता और पढ़ता हूँ । उसके पिताजी  इंजीनियर हैं।  मेरे और अनुराग के परिवार सभी एक-दूसरे को जानते हैं। हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते हैं।अनुराग बहुत नम्र लड़का है।  उसे मैंने किसी के साथ झगड़ा करते नहीं देखा। खेल में हारकर भी वह उदास और दुखी नहीं होता है।  वह समय का बहुत पाबंद है। उसी ने मुझे समय का महत्त्व समझाया है। सच्चे मित्र की पहचान मुसीबत के समय  होती है। अनुराग हमारे घर के हर कार्यक्रम साथ देता  है। कहते हैं सच्चा मित्र ईश्वर का अमूल्य उपहार है। मुझे अपने इस दोस्त और हमारी दोस्ती पर गर्व है।

 


Tuesday, 3 August 2021

video-अगर पेड़ भी चलते होते | If Trees could Walk |

https://youtu.be/IqHCd0dL33w 

WORKSHEET- अगर पेड़ भी चलते होते

 DAV PUBLIC SCHOOL CSPUR,BBSR-21

CLASS-III  -  HINDI 
 WORKSHEET-  अगर पेड़ भी चलते होते
NAME- -------------------------------                           SEC -------            ROLL ---------
कविता पूरी करो
1 अगर पेड़ भी ------------- 
2.        कितने मजे  ------------ 
3.      --------------- उसके रस्सी 
4.    जहाँ कहीं  --------- 
5.     उसके नीचे ---------- 
6.    भूख सताती ------------- 
7.    आती कीचड़ ------------- 
8.      ----------- उसके खाते 
9.     ---------- धूप सताती 
10.       कवि का नाम ------------------- है 



बुआ का पत्र -माधुरी Q/A ,VBQ

      बुआ का पत्र-  माधुरी Q/A  पाठ में से 1.  यह पत्र किसने किसके लिए लिखा है?  यह पत्र हेमा बुआ ने शौर्य के लिए लिखा है । 2. शौर्य छुट्टिय...