https://www.educandy.com/site/resource.php?activity-code=cb0a7
Friday, 6 August 2021
Thursday, 5 August 2021
Tuesday, 3 August 2021
WORKSHEET- अगर पेड़ भी चलते होते
DAV PUBLIC SCHOOL CSPUR,BBSR-21
CLASS-III - HINDI
WORKSHEET- अगर पेड़ भी चलते होते
NAME- ------------------------------- SEC ------- ROLL ---------
कविता पूरी करो
1 अगर पेड़ भी ------------- ।
2. कितने मजे ------------ ।
3. --------------- उसके रस्सी ।
4. जहाँ कहीं --------- ।
5. उसके नीचे ---------- ।
6. भूख सताती ------------- ।
7. आती कीचड़ ------------- ।
8. ----------- उसके खाते ।
9. ---------- धूप सताती ।
10. कवि का नाम ------------------- है ।
Tuesday, 27 July 2021
Thursday, 15 July 2021
Tuesday, 13 July 2021
हाथी और चिड़िया Q/A
हाथी और चिड़िया Q/A
1.चिड़िया ने घोंसला बनाने के लिए कया किया?
उत्तर - चिड़िया ने घोंसला बनाने के लिए यहाँ-वहाँ से तिनका इकट्ठा करके पेड़ की डाली पर रख आती थी।2.चिड़िया पत्ता कयों नहीं उठा पा रही थी?
उत्तर - चिड़िया पत्ता उठा नहीं पा रही थी क्योंकि चिड़िया छोटी थी और पत्ता कुछ बड़ा था ।
3.हाथी की ताकत को देखकर आदमी ने क्या किया?
उत्तर - हाथी की ताकत को देखकर आदमी ने और भी कई हाथियों को अपने वश में किया और उन्हें सामान ढ़ोने के काम में लगा दिया।
4.हाथी को क्या-क्या सामान ढोना पड़ा होगा?
उत्तर - हाथी को लकड़ी,पेड़ और अन्य भारी सामान ढोना पड़ा होगा।
VBQ
1.पेड़ उखाड़ने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं?
उत्तर -
- हरियाली नष्ट हो सकती है।
- पशु-पक्षियों का आश्रय छिन सकता है।
2.अपनी धरती को हरी-भरी रखने के लिए आप क्या करेंगे?
उत्तर -
- हम अधिक से अघिक पेड़ लगाएँगे
- उनकी देखभाल करेंगे
- पेड़ को नहीं काटेंगे
Sunday, 11 July 2021
बहादुर दोस्त Q/A
कहानी में से
1.अम्मा दीपक के लिए क्या बना रही थी?
उत्तर - अम्मा दीपक के लिए हलुआ और पूरी बना रही थी।
2.पिताजी दीपक के लिए क्या लाए थे?
उत्तर - पिताजी दीपक के लिए भूरे रंग का एक पिल्ला लाए थे।
3.लालू ने दीपक को क्यों जगाया ?
उत्तर - लालू ने दीपक को जगाया क्योंकि घर में चोर घुस आया था।
4.पुलिस ने दीपक की पीठ क्यों थपथपाई ?
उत्तर - पुलिस ने दीपक की पीठ थपथपाई क्योंकि उसने लालू की सहायता से चोर को पकड़वाने में मदद की थी।
5.पक्का दोस्त कौन होता है?
उत्तर - पक्का दोस्त वह होता है, जो सुख-दुख और मुसीबत के समय काम आता है।
6. अर्थ लिखो-
उपहार- भेंट
पिल्ला- कुत्ते का बच्चा
दोस्त- मित्र
अचानक- एकाएक
भाषा की बात
2.वाक्य बनाइए-
क)बार-बार - हमें बार-बार पाठ का अभ्यास करना चाहिए।
ख)पीछे-पीछे - मेरे पीछे-पीछे एक कुत्ता आ रहा है।
ग)धीरे-धीरे - वह धीरे-धीरे लिख रहा है।
घ)जाते-जाते - वह जाते-जाते गिर गया।
VBQ
प्र.1 आप अपने आस-पास के पशु-पक्षियों की मदद कैसे कर सकते हैं?
उत्तर - हम उनको खाना खिला सकते हैं और उनकी देखभाल कर सकते हैं।धूप के दिन में उनको पानी भी पिला सकते हैं।
उत्तर - अम्मा दीपक के लिए हलुआ और पूरी बना रही थी।
2.पिताजी दीपक के लिए क्या लाए थे?
उत्तर - पिताजी दीपक के लिए भूरे रंग का एक पिल्ला लाए थे।
3.लालू ने दीपक को क्यों जगाया ?
उत्तर - लालू ने दीपक को जगाया क्योंकि घर में चोर घुस आया था।
4.पुलिस ने दीपक की पीठ क्यों थपथपाई ?
उत्तर - पुलिस ने दीपक की पीठ थपथपाई क्योंकि उसने लालू की सहायता से चोर को पकड़वाने में मदद की थी।
5.पक्का दोस्त कौन होता है?
उत्तर - पक्का दोस्त वह होता है, जो सुख-दुख और मुसीबत के समय काम आता है।
6. अर्थ लिखो-
उपहार- भेंट
पिल्ला- कुत्ते का बच्चा
दोस्त- मित्र
अचानक- एकाएक
भाषा की बात
2.वाक्य बनाइए-
क)बार-बार - हमें बार-बार पाठ का अभ्यास करना चाहिए।
ख)पीछे-पीछे - मेरे पीछे-पीछे एक कुत्ता आ रहा है।
ग)धीरे-धीरे - वह धीरे-धीरे लिख रहा है।
घ)जाते-जाते - वह जाते-जाते गिर गया।
VBQ
प्र.1 आप अपने आस-पास के पशु-पक्षियों की मदद कैसे कर सकते हैं?
उत्तर - हम उनको खाना खिला सकते हैं और उनकी देखभाल कर सकते हैं।धूप के दिन में उनको पानी भी पिला सकते हैं।
Subscribe to:
Comments (Atom)
बुआ का पत्र -माधुरी Q/A ,VBQ
बुआ का पत्र- माधुरी Q/A पाठ में से 1. यह पत्र किसने किसके लिए लिखा है? यह पत्र हेमा बुआ ने शौर्य के लिए लिखा है । 2. शौर्य छुट्टिय...
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...