ऐसे थे लालबहादुर शास्त्री -माधुरी
1.नन्हें किसके बचपन का नाम था?
नन्हें लाल बहादुर शास्त्री जी के बचपन का नाम था।
2.नन्हें और उसके साथी कहाँ गए थे ?
नन्हें और उसके साथी बगीचे में गुलाब का फूल तोड़ने गए थे।
3.माली ने नन्हें को ही क्यों पीटा ?
सभी बच्चे माली को देखकर भाग गए। नन्हें छोटा और कमज़ोर होने के कारण जा नहीं सका। इसलिए माली ने नन्हें को पीटा।
4.माली ने नन्हें को क्या समझाया ?
माली ने नन्हें को समझाया कि पिता न होने पर तो तुम्हारी और भी अधिक ज़िम्मेदारी है,बेटा।
5. पाठ के आधार पर सही उत्तर चुनकर लिखिए-
क) लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म मुगलसराय में हुआ था।
ख) लाल बहादुर शास्त्री जी स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने ।
ग) शास्त्री जी ने 'जय जवान, जय किसान का नारा दिया ।
घ) एक दिन नन्हें बगीचे में फूल तोड़ने पहुँचे ।
भाषा की बात
1. सही शब्द से वाक्य पूरे कीजिए-
(क) लाल बहादुर शास्त्री का बचपन का--------- 'नन्हें' था। (काम / नाम)
(ख) लाल बहादुर शास्त्री अपना काम--------से पूरा करते थे। (मग्न/लगन)
(ग)माली ने नन्हें को--------लिया। (जकड़/पकड़)
2. 'परिश्रम' शब्द में 'श्र' है। 'श्र' से बनने वाले तीन शब्द लिखिए-
आश्रम, श्रमिक,श्रीमान,
3. बताइए, इन्हें और क्या कहते हैं-
(क) देश - वतन
(ग) जन्मदिन- जन्म दिवस
(घ) प्रयत्न - कोशिश,चेष्टा
(ख) परिश्रम- मेहनत
जीवन मूल्य
यदि हम किसी काम को अच्छी तरह करने का निश्चय कर लें, तो अवश्य ही सफल होते हैं।
• आप अपना काम पूरा करने के लिए क्या-क्या करेंगे?
यदि आपसे कोई गलती हो जाए तो उसे कैसे सुधारेंगे?
कुछ करने के लिए
1. याद कीजिए-
काँटों में खिलकर गुलाब,
करता सबसे एक सवाल, क्या तुम दुख में हँस सकते हो?
दुख में जिसको हँसना आता,
वह मुसकराता गुलाब बन जाता।
जीवन मूल्य
1.आप अपना काम पूरा करने के लिए क्या-क्या करेंगे?
मैं अपना काम पूरा करने के लिए समय का सही उपयोग करूंगा और लगन से कार्य करूंगा। कठिनाई आने पर अपने माता-पिता की सहायता लूंगा और पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना कार्य समय पर समाप्त करूंगा।
2. यदि आपसे कोई गलती हो जाए तो उसे कैसे सुधरेंगे?
यदि मुझसे कोई गलती हो जाती है, तो मैं उस गलती को मानूंगा और फिर उस गलती को सुधारने की कोशिश करूंगा ताकि आगे वही गलती न दोहराऊं।
No comments:
Post a Comment