Wednesday, 16 July 2025

अपठित गद्यांश-नदियाँ

 नीचे दिए गए  गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

 भारतवर्ष नदियों का देश है । नदियाँ हमारा बड़ा उपकार करती हैं यह हमारी खेती को हरा-भरा  रखती हैं । गंगा और यमुना हमारी प्रमुख  नदियाँ हैं । गंगा को माता की तरह पूजते हैं और उसे गंगा मैया कह कर बुलाते हैं । लेकिन आजकल नदियों का पानी गंदा होता जा रहा है।नदियाँ अपने साथ बारिश का जल एकत्र कर, उसे भू-भाग में पहुँचाने का महत्वपूर्ण काम करती हैं। नदियाँ देश के विकास में बहुत साथ देतीं हैं फिर चाहे वह आर्थिक विकास, सामाजिक विकास या फिर धार्मिक विकास ही क्यों न हो। नदी से एक नहीं अपितु कई लाभ होते हैं। नदियाँ धरती पर जीवन जीने के लिए एक आशीर्वाद है।

  1.  भारत वर्ष किसका देश है?

  2.  दो नदियों के नाम लिखिए ।

  3.  गंगा को क्या कह कर बुलाते हैं?

  4.  यह हमारी खेती को कैसा रखती है?

  5.  नदियाँ धरती के लिए क्या हैं?

No comments:

Post a Comment

PT 1 Good Readers Bonus

    PT 1 Good Readers Bonus  1.गर्भवती महिला किस चीज़ के लिए मचल उठी? 2. बगीचा किसका था?    3. महिला के होने वाले बच्चो को कौन ले गई? 4. जाद...