Wednesday, 9 July 2025

मेरा प्रिय मित्र अनुच्छेद

    मेरा प्रिय मित्र  (अनुच्छेद)

अनुराग मेरा सबसे प्रिय मित्र है।  मैं प्रतिदिन  उसके साथ खेलता और पढ़ता हूँ । अनुराग मेरे पड़ोस में रहता है और मेरे ही स्कूल में पढ़ता है। पढ़ाई में वह मुझसे अच्छा है । वह मेरा मन कभी नहीं दुखाता।  हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते हैं। अनुराग बहुत नम्र लड़का है।  उसे मैंने किसी के साथ झगड़ा करते नहीं देखा।   वह समय का बहुत पाबंद है। सच्चे मित्र की पहचान मुसीबत के समय  होती है।  मुझे अपने इस दोस्त पर गर्व है।

 

 


No comments:

Post a Comment

PT 1 Good Readers Bonus

    PT 1 Good Readers Bonus  1.गर्भवती महिला किस चीज़ के लिए मचल उठी? 2. बगीचा किसका था?    3. महिला के होने वाले बच्चो को कौन ले गई? 4. जाद...