चूँ-चूँ की टोपी माधुरी विडियो
Sunday, 29 September 2024
Thursday, 12 September 2024
रक्षाबंधन -अनुच्छेद लेखन
रक्षाबंधन -अनुच्छेद लेखन
Wednesday, 11 September 2024
MOCK HALF YEARLY EXAMINATION(2024-25) STD-III SUBJECT-HINDI
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR, BHUBANESWAR-21
MOCK HALF YEARLY EXAMINATION(2024-25)
STD-III
SUBJECT-HINDI
TIME- 2 HOURS FULL MARKS- 50
सामान्य निर्देश
|
खंड –‘क’ (पठन – 5 अंक)
दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए । (1×5=5)
शेर और कौवा बहुत अच्छे दोस्त थे। वे दोनों हर दुख-सुख में एक दूसरे का साथ दिया करते थे। एक दिन शेर एक जाल में फँस गया। शेर चिल्लाने लगा, तभी वहाँ कौवा आया और उसने शेर से कहा तुम भूमि पर ऐसे लेट जाओ जैसे कि तुम मर गए हो। शेर ने अपने दोस्त की बात मानी और वैसे ही किया। थोड़ी देर बाद वहाँ शिकारी आया और उसने देखा कि शेर तो मर गया ,यह देखकर वो बहुत खुश हुआ। शिकारी ने जल्दी से जाल उठा लिया और जाल खुलते ही शेर वहाँ से भाग निकला। वह कौवे की दोस्ती की वजह से अपनी जान बचा पाया।
शेर का दोस्त कौन था ?
जाल में कौन फँस गया था ?
जान बचाने के लिए कौवे ने शेर से क्या कहा ?
शिकारी के जाल उठाते ही शेर ने क्या किया ?
5. गद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक लिखिए ।
खंड–‘ख’ (लेखन – 5 अंक)
2. किसी एक विषय पर एक अनुच्छेद लिखिए । (5)
(क) मोर (ख) प्रिय मित्र
खंड–‘ग’ (व्याकरण - 20 अंक)
3. समान लय वाले शब्द लिखिए । (दो –दो ) (1×3=3)
(i) वादा (ii) मकड़ी (iii) रानी
4. नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ लिखिए । (1×3=3)
(i) देश (ii) हिम्मत (iii) वन
5. विकल्पों में से चुनकर दिए गए शब्दों के वचन बदलिए । (1×4=4)
(i) पूरी–कचौड़ी,पूरियाँ,पुड़ियां,रोटी
(ii) पड़ोसी ने –परिवार वाले,पड़ोसियों ने,पड़ोसीयों से,अच्छे पड़ोसी
(iii) भूखा –भूखी,भूखे,भूखीयाँ,खाना
(iv) तना–पेड़,कुछ भी नहीं,तने,तनु
6. नीचे दिए गए शब्दों के विलोम रूप लिखिए। (1×3=3)
(i) दुख (ii) कमज़ोर (iii) रात
7. वाक्य में से संज्ञा शब्द छाँटिए । (1×2=2)
(i) पत्ता कुछ बड़ा था । (ii) हाथी दौड़ने लगा ।
8. नीचे दिए गए शब्दों के लिंग,विकल्पों से चुनकर लिखिए । (1×2=2)
(i) दादा– दादू,दादाजी,डैडी,दादी
(ii) हिरन– जानवर,हिरनी,विहंग,हरी
9. नीचे दिए गए संयुक्ताक्षर से शब्द बनाकर लिखिए । (1×3=3)
(i) क्ख (ii) प्य (iii) स्त
खंड –‘घ’ (पाठ्यपुस्तक -20 अंक)
10. निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं पाँच प्रश्नों के उत्तर लिखिए । (2×5=10)
(i) आपके देश का नाम क्या है ?
(ii) चिड़िया ने घोंसला बनाने के लिए क्या किया ?
(iii) पुलिस ने दीपक की पीठ क्यों थपथपाई ?
(iv) शेर को गुस्सा क्यों आया ?
(v) अगर आपको कोई गहरी नींद से जगाता है, तब आप क्या करते हो ?
(vi) सोनाली दादाजी के लिए क्या लेकर गई ?
11. किसी एक मूल्यपरक प्रश्न का उत्तर लिखिए । (3)
(i) अगर आपसे कोई बिना बात के झगड़े तो आप क्या करोगे ?
(ii) आप पेड़ - पौधों की देखभाल कैसे कर सकते हैं ?
12. वाक्य बनाइए । (कोई दो) (1×2=2)
(i) धरती (ii) घोंसला (iii) हिम्मत
13. विकल्पों से चुनकर पाठ के आधार पर वाक्य पूरे कीजिए । (1×2=2)
(i) पिताजी दीपक के लिए ________ रंग का पिल्ला लाए थे।
(नीला,सफ़ेद,हरा,भूरे)
(ii) रोहित__________कक्षा में पढ़ता है।
(प्रथम,द्वितीय,तीसरी,चौथी)
14. पाठ के आधार पर कविता को पूरी कीजिए । (3)
गंगा _______ ______ हैं बहती,
भिन्न ________,भिन्न हैं _______ ।
यहाँ ________का __________है ॥
****
पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB
https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...