सबसे बड़ा मूर्ख विडियो
Friday, 2 December 2022
ऐसे थे लालबहादुर शास्त्री -माधुरी
ऐसे थे लालबहादुर शास्त्री -माधुरी
1.नन्हें किसके बचपन का नाम था?
नन्हें लाल बहादुर शास्त्री के बचपन का नाम था।
2.नन्हें और उसके साथी कहाँ गए थे ?
नन्हें और उसके साथी बगीचे में गुलाब का फूल तोड़ने गए थे।
3.माली ने नन्हें को ही क्यों पीटा ?
सभी बच्चे माली को देखकर भाग गए।नन्हें छोटा और कमज़ोर होने के कारण जा नहीं सका।
4.माली ने नन्हें को क्या समझाया ?
माली ने नन्हें को समझाया कि पिता न होने पर तो तुम्हारी और भी अधिक ज़िम्मेदारी है,बेटा।
5. पाठ के आधार पर सही उत्तर चुनकर लिखिए-
क) लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म मुगलसराय में हुआ था।
ख) लाल बहादुर शास्त्री जी स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने ।
ग) शास्त्री जी ने 'जय जवान, जय किसान का नारा दिया ।
घ) एक दिन नन्हें बगीचे में फूल तोड़ने पहुँचे ।
चूँ-चूँ की टोपी माधुरी Q/A
चूँ-चूँ की टोपी माधुरी Q/A
1.चूहे कमरे में क्या कर रहे थे?
चूहे कमरे में खूब उछल-कूद कर रहे थे।
2 चूहा दर्जी के पास क्या लेकर गया और क्यों ?
उत्तर- चूहा दर्जी के पास टोपी सिलवाने के लिए एक लाल रंग का कपड़ा लेकर गया ।
3. टोपी सिलने से मना करने पर दर्जी को चूहे ने क्या कहा?
उत्तर- टोपी सिलने से मना करने पर दर्जी से चूहे ने कहा- रात को आऊँगा, अपनी फौज लाऊँगा, कुतर- कुतरकर
सारे कपड़े, तुम्हें मजा चखाऊँगा।"
सारे कपड़े, तुम्हें मजा चखाऊँगा।"
4. नाटक की घटनाएँ आगे-पीछे हो गई हैं,
उन्हें सही क्रम के हिसाब से अंक दीजिए
• वहाँ उन्हें एक गठरी मिलती है।
• एक खाली कमरे में खूब सारे चूहे उछल रहे
• गठरी में से लाल कपड़ा निकाल लेता है।
• चहा टोपी लेकर गोटेवाले की दुकान पर जाता
• वह कपड़ा लेकर दी के पास टोपी सिलवाने
• वह जंगल की ओर चल पडता है।
उत्तर- 1.एक खाली कमरे में खूब सारे चूहे उछल रहे हैं।
2.वहाँ उन्हें एक गठरी मिलती है।
3.गठरी में से लाल कपड़ा निकाल लेता है।
4.वह कपड़ा लेकर दर्जी के पास टोपी सिलवाने जाता है।
5.चूहा टोपी लेकर गोटेवाले की दुकान पर जाता है।
6.वह जंगल की ओर चल पड़ता है।
बातचीत के लिए
1. चूहे को गठरी में क्या मिला?
उत्तर- चूहे को गठरी में लाल रंग का एक कपड़ा मिला।
2. चूहा अपनी टोपी को कैसे सजाना चाहता था?
उत्तर- चूहा अपनी टोपी को गोटा लगाकर सजाना चाहता था।
3. जब गोटेवाले ने गोटा लगाने से मना कर दिया तब चूहे ने क्या कहा?
उत्तर- रात को आऊँगा, अपनी फौज लाऊँगा, कुतर-कुतर कर सारे गोटे तुम्हें मज़ा चखाऊँगा।
4. चूहे की मूंछ भी है पूँछ भी। ऐसे तीन जानवरों के नाम बताइए। जिनकी पूँछ भी होती है और पूँछ भी।
उत्तर- बिल्ली, खरगोश, शेर।
Subscribe to:
Posts (Atom)
PT 1 Good Readers Bonus
PT 1 Good Readers Bonus 1.गर्भवती महिला किस चीज़ के लिए मचल उठी? 2. बगीचा किसका था? 3. महिला के होने वाले बच्चो को कौन ले गई? 4. जाद...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...