Saturday, 23 November 2019

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उत्तर लिखो।


निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उत्तर लिखो।
एक पहाड़ की ऊंची चोटी पर एक बाज रहता था। पहाड़ के नीचे  बरगद के पेड़ पर एक कौवा अपना घोंसला बनाकर रहता था। वह बड़ा चालाक और धूर्त था। उसकी कोशिश सदा यही रहती थी कि बिना मेहनत किए खाने को मिल जाए। पेड़ के आसपास खोह में खरगोश रहते थे। जब भी खरगोश बाहर आते तो बाज ऊंची उड़ान भरते और एकाध खरगोश को उठाकर ले जाते।
प्रश्न 1.बाज कहाँ रहता था
?
2.बरगद के पेड़ पर कौन रहता था?
3.चालाक कौन था?
4.कौवा क्या सोचता था?
5.खरगोश कहाँ रहते थे?
6.खरगोश को कौन उठाकर ले जाता?

Wednesday, 13 November 2019

ऐसे थे लाल बहादुर-निम्नलिखित ग्द्यांश को पढ़़कर उत्तर लिखो-

निम्नलिखित ग्द्यांश को पढ़़कर उत्तर लिखो-
बात उन दिनों की है जब नन्हें की अवस्था अभी छह वर्ष की थी। एक बार अपने साथियों के साथ मिलकर
वह एक बगीचे में गुलाब के फूल तोडने पहँचा। सभी साथियों ने फूल तोड-तोडकर अपनी झोलियों में भर लिए।
किंतु सबसे छोटा और कमजोर होने के कारण नन्हें अभी एक फूल भी नहीं तोड़ पाया था। बहुत प्रयत्न के बाद
एक फूल पर हाथ पहुँचा ही था कि बाग का माली आ पहुँचा। उसे देखते ही सभी बालक नौ-दो ग्यारह हो गए। पर,
नन्हें भाग न सका और माली की पकड़ में आ गया। शिकार को हाथ आया देखकर माली ने पूरी ताकत से उसे पीटना शुरू कर दिया।" "माँ, फिर क्या हुआ?" प्राची ने पूछा। 
प्रश्न -
1.नन्हें अपने साथियों के साथ कहाँ गया?
उत्तर -
2.नन्हें की उम्र कितनी थी?
उत्तर -
3.बगीचे में कौन-से फूल थे?
उत्तर -
4.बच्चे  फूल तोड़कर कहाँ रखे?
उत्तर -
5.नन्हें फूल क्यों तोड़ नहीं पाया?
उत्तर -
6.किस देखकर बच्चे भाग गए?
उत्तर -
7.माली ने किसे पकड़ा?
उत्तर -
8.माली उसे पकड़कर क्या किया?
उत्तर -
9.वचन बदलो
बगीचा - --------------   
झोली - -------------- 
बात - --------------    
साथी - -------------- 
फूल - -------------- 
10.लिंग बदलो
बालक - -------------- 
माँ - -------------- 
माली - -------------- 
11.विलोम शब्द लिखो-
कमज़ोर - --------------    
दिन - -------------- 
बहुत - -------------- 
फूल - -------------- 

PT 1 Good Readers Bonus

    PT 1 Good Readers Bonus  1.गर्भवती महिला किस चीज़ के लिए मचल उठी? 2. बगीचा किसका था?    3. महिला के होने वाले बच्चो को कौन ले गई? 4. जाद...