Thursday, 20 August 2020
Tuesday, 18 August 2020
WORKSHEET- अगर पेड़ भी चलते होते
DAV PUBLIC SCHOOL CSPUR,BBSR-21
CLASS-III - HINDI
WORKSHEET- अगर पेड़ भी चलते होते
NAME- ------------------------------- SEC ------- ROLL ---------
कविता पूरी करो
1 अगर पेड़ भी ------------- ।
2. कितने मजे ------------ ।
3. --------------- उसके रस्सी ।
4. जहाँ कहीं --------- ।
5. उसके नीचे ---------- ।
6. भूख सताती ------------- ।
7. आती कीचड़ ------------- ।
8. ----------- उसके खाते ।
9. ---------- धूप सताती ।
10. कवि का नाम ------------------- है ।
अगर पेड़-भाषा अभ्यास
अगर पेड़-भाषा अभ्यास
1.पंक्तियों को पूरा कीजिए -
अगर पेड़ भी चलते होते,कितने मज़े हमारे होते।
बाँध तने में उसके रस्स,
जहाँ कहीं भी ले जाते।
2.उलटे अर्थ वाले शब्द
नीचे -ऊपर
मधुर - कटु
धूप - छाँव
चढ़ना - उतरना
3.काम वाले शब्द
क)चलते होते ख)बाँध ग)छिप जाते घ)चढ़ जाते
4.ड़ और ढ़ वाले शब्द
ड़ ढ़ -
पेड़ चढ़
तोड़ बाढ़
कीचड़
5.स्त अक्षर से बने शब्द
दोस्त बस्ता रस्ता सस्ता मस्त चुस्त
6.वचन बदलो-
मज़ा - मज़े तना - तने भूखा - भूखे रस्सी - रस्सियाँ टहनी - टहनियाँ डाली- डालियाँ
7.पेड़ो के नाम -
अशोक बरगद नाम शीशम पीपल गुलमोहर
क)चलते होते ख)बाँध ग)छिप जाते घ)चढ़ जाते
4.ड़ और ढ़ वाले शब्द
ड़ ढ़ -
पेड़ चढ़
तोड़ बाढ़
कीचड़
5.स्त अक्षर से बने शब्द
दोस्त बस्ता रस्ता सस्ता मस्त चुस्त
6.वचन बदलो-
मज़ा - मज़े तना - तने भूखा - भूखे रस्सी - रस्सियाँ टहनी - टहनियाँ डाली- डालियाँ
7.पेड़ो के नाम -
अशोक बरगद नाम शीशम पीपल गुलमोहर
Subscribe to:
Posts (Atom)
पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB
https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...