Saturday, 2 November 2024
Wednesday, 30 October 2024
ऐसे थे लाल बहादुर शास्त्री भाअ
ऐसे थे लाल बहादुर शास्त्री भाअ
1.लाल बहादुर शास्त्री की विशेषताएँ
वह सच्चे देश प्रेमी थे।
वह एक ईमानदार व्यक्ति थे।
वह लगन के पक्के थे।
वह सादा जीवन बिताते थे।
वह जि़म्मेदारी को अच्छी तरह निभाते थे।
वह साहसी थे।
2.शास्त्री जी ने देश को जय जवान,जय किसान का नारा दिय।
3. वाक्य काम वाले शब्द
क) चिड़िया चहचहाती है। चहचहाती है
ख) गाय घास खाएगी। खाएगी
ग) वह ज़ोर से हँसने लगा। हँसने लगा
घ) मैं नीला पेन लाई। लाई
4.विराम चिह्न का मिलान कीजिए-
पूर्ण विराम ।
अल्प विराम ,
प्रश्न वाचक ?
उद्धरण चिह्न "..............."
योजक --
क) अपना पाठ पढ़ो।
ख) तुम कब आए ?
ग) मां ने कहा,"सदा समय पर उठो।"
घ)मैं रात-दिन काम करता हूँ।
5.श्री लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे।
उनमें देश प्रेम , ईमानदारी और साहस की भावना कूट-कूटकर भरी हुई थी ।उन्होंने "जय जवान ,जय किसान" का नारा दिया ।
6. लाल बहादुर शास्त्री जीवन से हमें क्या प्रेरणा (सीख) मिलती है।
लाल बहादुर शास्त्री जीवन से हमें यह प्रेरणा (सीख) मिलती है कि
हमें ईमानदार,देशप्रेमी,साहसी और परिश्रमी बनना चाहिए।
हमें ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह निभान चाहिए।
हमें ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे दूसरों को नुकसान पहुँचे।
Tuesday, 29 October 2024
ऐसे थे लालबहादुर शास्त्री -माधुरी
ऐसे थे लालबहादुर शास्त्री -माधुरी
1.नन्हें किसके बचपन का नाम था?
पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB
https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...