Friday, 11 October 2024

चूँ-चूँ की टोपी माधुरी Q/A

   चूँ-चूँ की टोपी माधुरी Q/A

1.चूहे कमरे में क्या कर रहे थे? 

चूहे कमरे में खूब उछल-कूद कर रहे थे।
2 चूहा दर्जी के पास क्या लेकर गया और क्यों ?
उत्तर- चूहा दर्जी के पास टोपी सिलवाने के लिए एक
लाल रंग का कपड़ा लेकर गया ।
3. टोपी सिलने से मना करने पर दर्जी को चूहे ने क्या कहा? 
उत्तर- टोपी सिलने से मना करने पर दर्जी से चूहे ने कहा-
रात को आऊँगा, अपनी फौज लाऊँगा, कुतर- कुतरकर
सारे कपड़े, तुम्हें मजा चखाऊँगा।" 

4. नाटक की घटनाएँ आगे-पीछे हो गई हैं, 
उन्हें सही क्रम के हिसाब से अंक दीजिए 
• वहाँ उन्हें एक गठरी मिलती है। 
• एक खाली कमरे में खूब सारे चूहे उछल रहे हैं। 
• गठरी में से लाल कपड़ा निकाल लेता है। 
• चहा टोपी लेकर गोटेवाले की दुकान पर जाता 
• वह कपड़ा लेकर दी के पास टोपी सिलवाने 
• वह जंगल की ओर चल पडता है।

 उत्तर- 1.एक खाली कमरे में खूब सारे चूहे उछल रहे हैं। 
2.वहाँ उन्हें एक गठरी मिलती है। 
3.गठरी में से लाल कपड़ा निकाल लेता है। 
4.वह कपड़ा लेकर दर्जी के पास टोपी सिलवाने जाता है। 
5.चूहा टोपी लेकर गोटेवाले की दुकान पर जाता है। 
6.वह जंगल की ओर चल पड़ता है। 

बातचीत के लिए 
1. चूहे को गठरी में क्या मिला?
उत्तर- चूहे को गठरी में लाल रंग का एक कपड़ा मिला। 

2. चूहा अपनी टोपी को कैसे सजाना चाहता था? 
उत्तर- चूहा अपनी टोपी को गोटा लगाकर  सजाना चाहता था। 

3. जब गोटेवाले ने गोटा लगाने से मना कर दिया तब चूहे ने क्या कहा? 
उत्तर- रात को आऊँगा, अपनी फौज लाऊँगा, कुतर-कुतर कर सारे गोटे तुम्हें मज़ा चखाऊँगा। 

4. चूहे की मूंछ भी है पूँछ भी। ऐसे तीन जानवरों के नाम बताइए। जिनकी पूँछ भी होती है और पूँछ भी।
 उत्तर- बिल्ली, खरगोश, शेर। 
जीवन मूल्य
आप अपने कपड़े और वस्तुएँ साफ़-सुथरी रखने के लिए क्या कर सकते हैं?
उत्तर - हम कपड़ों को तय करके अलमाली या बक्से में सजाकर रखेंगे। किताबों को इघर-उधर
न रखकर कबोर्ड में या अलमारी में सजाकर रखेंगे ताकि चूहा काट न सके। जूतों को पुराने कपड़ों
से साफ़ करके शू स्टांड में रखेंगे।

Thursday, 12 September 2024

रक्षाबंधन -अनुच्छेद लेखन

 रक्षाबंधन -अनुच्छेद लेखन

रक्षाबंधन हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्योहार है। इसे राखी का त्योहार भी कहते हैं। यह सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह पूरे भारतवर्ष में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। रंग-बिरंगी राखियों से दुकानें सजी होती हैं। रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी कलाई पर राखी बाँधती है। भाई और बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं। भाई इस अवसर पर अपनी बहन को उपहार देता है और बहन की रक्षा करने का वचन देता है। यह त्योहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है।

पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB

https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725