Thursday, 2 May 2024
हाथी और चिड़िया -भाषा अभ्यास
हाथी और चिड़िया -भाषा अभ्यास
भाषा अभ्यास
1.चित्रों के नाम
चिड़िया हाथी पेड़ घोंसला
2.संयुक्त व्यंजन वाले शब्द
त्त - पत्ता उत्तर कुत्ता सत्तर
स्स - रस्सी गुस्सा लस्सी हिस्सा
3. वाक्य के बहुवचन रूप
क)मैंने घर के बाहर हाथियों को चलते देखा।
ख)चिड़िया ने पेड़ पर घोंसले बनाए।
ग) पेड की डालियाँ हिलने लगीं।
4.उलटे अर्थ वाले शब्द
नया -पुराना
हँसना - रोना
नीचे - ऊपर
दुख - सुख
बड़ा - छोटा
कम - ज़्यादा
कमज़ोर - ताकतवर
बेचना - खरीदना
हँसना - रोना
नीचे - ऊपर
दुख - सुख
बड़ा - छोटा
कम - ज़्यादा
कमज़ोर - ताकतवर
बेचना - खरीदना
5.शब्दों पर चंद्रबिंदु लगाइए -
यहाँ वहाँ हँसते मुँह आँखें जाएँगे करूँगी दिखाऊँगा
6.वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
क)घर - हमारा घर सुंदर है।
ख)काम - किसान खेत में काम करता है।
ग)घोंसला - चिड़िया घोंसला बनाती है।
घ)धरती - हमारी धरती सुंदर है।
7.नाम वाले शब्द
चिड़िया तिनका हाथी घोंसला आदमी
पत्ता कुछ बड़ा था।
हाथी को हँसी आ गई।
चिड़िया तिनका उठाती है।
वहाँ एक आदमी भी था।
वहाँ एक
काम वाले शब्द
हाथी को हँसी
चिड़िया तिनका
चिड़िया तिनका
हाथी
घोंसले
आदमी
7. नाम वाले शब्द काम वाले शब्द -
क) चिड़िया पकड़ती
ख)हाथी रोने लगा
ग)घोंसला गिरने लगा
घ)आदमी दौड़ने लगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)
पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB
https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...