https://drive.google.com/file/d/1SPSC6HcftNlu4-slbmPkOlStQXc5nes8/view?usp=drivesdk
Friday, 20 October 2023
Thursday, 19 October 2023
चूँ चूँ की टोपी भाषा अभ्यास
चूँ चूँ की टोपी भाषा अभ्यास
1 'एक गठरी' शब्दों में 'एक' शब्द 'गठरी' के बारे में कोई खास बात या विशेषता बता
रहा है। ऐसे शब्दों को विशेषण' कहते हैं। अब आप दिए गए शब्दों के लिए विशेषता बताने वाले शब्द चुनकर लिखिए
( लाल, एक, सारे, अपनी, चम चम )
विशेषण शब्द
(क) लाल रंग
(ख)एक चूहा
(ग) चमचम टोपी
(घ)अपनी फ़ौज
(ङ) सारे गोटे
2. दिए गए शब्दों से वाक्य बनाइए
(क) यूँ -चूँ - चूहे रात को चूँ-चूँ करते हैं।
(ख) इधर-उधर - केले का छिलका इधर-उधर मत फेंको।
(ग) चम चम - सोने का हार गले में चमचम कर रहा है।
(घ) पीछे-पीछे - एक कुत्ता मेरे पीछे-पीछे आ रहा है।
3. अनेक शब्द के लिए एक शब्द चुनकर लिखिए
वनवासी, दर्जी, गोटेवाला, चित्रकार, कामचोर ।
.
(क) जो गोटे लगाए - गोटेवाला
(ख) जो कपड़े सिलता हो - दर्जी
(ग) जो वन में रहे - वनवासी
(घ) जो काम से जी चुराए - कामचोर
(ङ) जो चित्र बनाए - चित्रकार
4. नीचे दिए गए शब्दों के अक्षरों के आगे पीछे करके नए शब्द बनाइए-
राज़ लाभ रचा टोपी याद दीन
5. अनुस्वार वाले शब्द- बंदर कंधा मंदिर पतंग
चंद्रबिंदु वाले शब्द--साँप दाँत चाँद बाँस
6. गृह कार्य-
प्रश्न- आपने बाँसुरी वाले की कहानी सुनी होगी जिसमें वह चूहों को शहर से बाहर ले जाता है।अगर आप उन चूहों में से
एक होते तो सभी चूहों को कैसे बचाते?
अपनी चतुराई भरी कहानी लिखिए-
उत्तर-अगर मैं उन चूहों में से एक होता तो सब चूहों को यह बताता कि हमारे साथ धोखा होने वाला है । बाँसुरी वाला हमें
बेवकूफ बनाकर ले जाना चाहता है। मैं सारे चूहों को समझाता कि बाँसुरी वाले के पीछे- पीछे नहीं जाकर किसी बिल में
छुप जाएँ।
इस प्रकार मैं सारे चूहों को बचाता है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)
पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB
https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...