Thursday, 10 August 2023
WORKSHEET - 5 दादाजी
DAV PUBLIC SCHOOL, CSPUR, BHUBANESWAR
WORKSHEET - 5 दादाजी
CLASS - 3 HINDI
NAME ---------------------------------- SEC ----- ROLL -----
विकल्पों में से सही उत्तर पर निशान लगओ
1सोनाली किस गाँव में रहती थी?
रामपुर रामापुर रमापुर हरिपुर
2 गाँव के बीच में क्या बहती थी?
नदी नहर तालाब झरना
3 नदी की आवाज़ कैसी होती है?
छम-छम कल-कल गड़-गड़ झर-झर
4 पूरा गाँव रोज़ कितनी आवाज़ों से जागता था?
दो एक तीन पाँच
5 बच्चों ने दादजी को -------- किया ?
प्रणाम सलाम बीमार अच्छा
6 अज़ान की आवाज़ कहाँ से गूँजती थी?
मीनार घर गाँव बाज़ार
7.दादाजी को --------- बहुत पसंद है।
आम केला अमरूद अखरोट
8.सोनाली जल्दी-जल्दी -------- की ओर चल दी।
घर बाज़ार गाँव पहाड़ी
9.दादाजी ----- भी सुंदर बनाते हैं।
माला चित्र पेड़ मीनार
10.दादाजी किसको देखकर बहुत खुश हुए।
अखरोट बच्चों जंगल माला
Tuesday, 8 August 2023
पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB
https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...