Tuesday, 20 April 2021
Thursday, 15 April 2021
चतुर कौवा भाषा अभ्यास
चतुर कौवा भाषा अभ्यास
1.चित्रों के नाम
बादल घड़ा कौवा सूरज
2.ड़ और ढ़ वाले शब्द
ड़ वाले शब्द - कंकड़ थोड़ा बड़ी
ढ़ वाले शब्द - पढ़ना चढ़ना ढूँढ़ सीढ़ी बूढ़ी
3.समान लय वाले शब्द
क) कटक अटक भटक लटक
ख) घड़ा अड़ा बड़ा सड़ा
ग)पानी नानी मानी रानी
घ)बल पल नल फल कल चल
4.शब्दों का पहला अक्षर लेकर नया शब्द
घर सेब तोता
कौवा कार हार
5.अर्थ लिखो
पानी - जल
सहसा - अचानक
निज - अपना
मेहनत - परिश्रम
6.वाक्य बनाइए-
क)मेहनत - मेहनत का फल मीठा होता है।
ख)घड़ा - हमारे घर में एक पानी का घड़ा है। घड़ा में थोड़ा पानी है।
ग)सहसा - मुझे घर में सहसा एक साँप दिखाई दिया।
घ)सफलता - मेहनत करने से सफलता मिलती है।
7. चतुर कौवा कहानी
एक कौवा पानी की तलाश में भटक रहा था।अचानक उसे एक घड़ा दिखाई दिया ।उस घड़े में पानी कम था।उसे एक उपाय सूझा। उसने कंकड़ों को घड़े के अंदर डालने लगा जिसके कारण पानी ऊपर आ गया। कौवा पानी पीकर खुशी-खुशी उड़ गया।कौवे को अक्ल और मेहनत के कारण सफलता मिली।
Wednesday, 17 March 2021
Subscribe to:
Posts (Atom)
पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB
https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...