Sunday, 8 November 2020
Monday, 2 November 2020
पत्र लेखन-दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए ।
पूज्य दादाजी,
सादर चरण स्पर्श।
मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आप भी सकुशल होंगे। दादा जी ,आज मैं आपको सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताने के लिए पत्र लिख रहा हूँ। सुबह सैर करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन खुश रहता है। शरीर में नई ताज़गी आ जाती है और काम करने में भी मन लगता है। चाचा और चाची को मेरा प्रणाम कहना और टिंकू को मेरा प्यार।
आपका प्यारा पोता
संदीप
WORKSHEET- 12 सुबह(कविता पूरी करो)
DAV PUBLIC SCHOOL ,BBSR-21
CLASS – III HINDI WORKSHEET- 12 सुबह
NAME------------------------------------ SEC- ---- ROLL NO-
कविता पूरी करो।
1.सूरज की ------------ आती हैं।
कीरने किरण किरनें किरणें
2.सब जग ----------- हो जाता है।
सुदर सुंदर सूंदर असुंदर
3.बहते हैं उनके --------- स्वर
मिठे मीठे मीटे अच्छे
4.ये प्रातः की सुख ------------- है।
वेला अलबेला बेला मेला
5.खो देते हैं, --------------- सारा।
मेहनत आलस अलस नींद
6. मेहनत ---------------- लगती जिनको।
सुंदर प्यारी अच्छी बुरी
7.आलस बहुत बड़ा ------------- है।
रोग दुर्गुण सुगुण जोश
8. चलती है जैसे -----------
हिरन मस्तान मस्तानी मस्त
9.नई ताज़गी, नई ------------
काहानी कहानी कहानि कविता
10.कवि का नाम क्या है?
प्रसाद, श्री प्रसाद, हरि प्रसाद, जय प्रसाद
Subscribe to:
Posts (Atom)
पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB
https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...