Tuesday, 14 July 2020

WORKSHEET- (घमंडी मक्खी)



DAV PUBLIC SCHOOLS

WORKSHEET- 6 (घमंडी मक्खी)

CLASS- III HINDI




NAME- ----------------------------------------- SEC----            ROLL NO-

1.सुंदर वन में कौन रहता था?

------------------------------

2. किसकी आवाज़ से शेर की नींद खुल गई?

-----------------------------------------

3.शेर की बात सुनकर किसको गुस्सा आ गया?

-----------------------------------------


4.शेर ने मक्खी को मारने के लिए ------------ मारा।


5.मक्खी को मारने के चक्कर में शेर ने अपने-आपको --------- लिया।


6.मक्खी को लगा कि शेर उससे ------------ गया है।


7.मक्खी को सबसे पहले कौन मिला?

-----------------------------------------


8.मक्खी की बात सुनकर ------------ को हँसी आ गई।


9.मक्खी ने आव देखा न ताव ---------------- के जाल में हमला कर दिया।


10.मक्खी को ------------- देखकर लोमड़ी ------------- मुसकराने लगी।

Wednesday, 8 July 2020

पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB)

पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB)
कहानी में से
1.शेर को गु्स्सा क्यों आया?
उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी
2.मक्खी ने हाथी से क्या कहा?
उत्तर - मक्खी ने हाथी से कहा कि वह बहुत ताकतवर है और उसने शेर को हरा दिया है।
3.मक्खी में घमंड क्यों आ गया?
उत्तर - जब मक्खी को लगा कि उसने जंगल के राजा शेर को हरा दिया है तब उसमें घमंड आ गया।
4.अंत में मक्खी के साथ क्या हुआ?
उत्तर - अंत में मक्खी मकड़ी के जाल में  फँस गई और निकल नहीं पाई

5.सही शब्द से कहानी की घटनाओँ को पूरा कीजिए-
क)शेर -------------- के नीचे सो रहा था।      
 पेड़
ख)मक्खी ने कहा- "शेर और हाथी मुझसे ------------- हैं।"
डरते
ग)मक्खी --------------- के जाले में फँस गई।
मकड़ी

                                                                      भाषा अभ्यास
1. क्का -  पक्का मक्का चक्का
     क्ख -    मक्खीचूस मक्खन मक्खी
2.समान लय वाले शब्द
जंगल मंगल दंगल डंगल
मकडी ककड़ी लकड़ी जकड़ी पकड़ी
हाथी साथी भाथी
3.अर्थ लिखो
जंगल -वन
 शेर-सिंह
स्नान-नहाना
 हिम्मत- साहस
4.वचन बदलो
शेर ने पंजे मारे।
मक्खियाँ भिनभिना रही थीं।
 मकड़ियों ने जाले बनाए।
5.वाक्य बनाइए।
हमें घमंड नहीं करना चाहिए।
हमें बार-बार कोशिश करनी चाहिए।
हमें हिम्मत से काम लेना चाहिए।
6. मुहावरों से वाक्य बनाइए।
अचानक नींद से जगाने पर वह आग बबूला हो गया।
मम्मी  मेरी बत सुनकर मंद-मंद मुसकराने लगी।
मच्छरों ने मेरे नाक में दम कर रखा है।

7.घमंडी मक्खी पाठ से हम ने यह सीखा कि
हमें कभी घमंड नहीं करना चाहिए।
हमें दूसरों को परेशान नहीं करना चाहिए।
हमें गुस्सा नहीं करना चाहिए।
हमें किसी को मामुली नहीं समझना चाहिए।
हमें सोच-समझकर काम करना चाहिए।

पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB

https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725