Saturday, 17 November 2018
Monday, 5 November 2018
WORKSHEET- 12 सुबह
DAV PUBLIC SCHOOL
,BBSR-21
CLASS – III HINDI WORK SHEET- 12 सुबह
NAME------------------------------------ SEC- ---- ROLL NO-
1.सूरज की ------------ आती हैं।
कीरने किरण किरनें किरणें
2.सब जग ----------- हो जाता है।
सुदर सुंदर सूंदर असुंदर
3.बहते हैं उनके --------- स्वर
मिठे मीठे मीटे अच्छे
4.ये प्रातः की सुख ------------- है।
वेला अलबेला बेला मेला
5.खो देते हैं, --------------- सारा।
मेहनत आलस अलस नींद
6. मेहनत ---------------- लगती जिनको।
सुंदर प्यारी अच्छी बुरी
7.आलस बहुत बड़ा ------------- है।
रोग दुर्गुण सुगुण जोश
8. चलती है जैसे -----------
हिरन मस्तान मस्तानी मस्त
9.नई ताज़गी, नई ------------
काहानी कहानी कहानि कविता
10.कवि का नाम क्या है?
प्रसाद, श्री प्रसाद, हरि प्रसाद, जय प्रसाद
worksheet 11 चूँ चूँ की टोपी
DAV PUBLIC SCHOOL
,BBSR-21
CLASS – III HINDI WORK SHEET- 11 चूँ-चूँ की टोपी
NAME--------------------------------------------- SEC------ ROLL NO----
1 चूहे
कमरे में क्या कर रहे थे?
दौड़
रहे थे
उछाल
रहे
उछल
रहे
सो
रहे थे
2 गठरी
कौन खोलता है?
दर्ज़ी
चूहा
आदमी
चूहे
3. लाल रंग
का कपड़ा कहाँ था?
घर
में
गटरी
गठरी
अलमारी
4.चूहा
कपड़ा लेकर कहाँ जाता है?
दुकान
बाज़ार
किसान
के पास
बिल
में
5. बाज़ार
में लोग क्या कर रहे हैं?
सब्ज़ी
बेच रहे हैं
सामान
बेच रहे हैं
कागज़
बेच रहे हैं
कपड़ा
बेच रहे हैं
6.क्या
करने से टोपी चमकने लगेगी?
रंग
लगाने से
गोटा
लगाने से
कागज़
पानी
7.गोटेवाले
को टोपी देकर चूहा क्या करता है?
भागता
चक्कर
लगाता है
दौड़ता
है
खेलता
है
8. चूहा
किसमें अपनी सूरत देखकर खुश होता है?
पानी
में
नदी
में
शीशे
तालाब
9. टोपी
पहनकर चूहा कैसे लग रहा था?
सिपाही
राजा
रजा
हिरो
10. गोटा
लगने पर टोपी कैसे चमकेगी?
चम-चाम
चम-चम
अच्छा
चूँ-चूँ
Subscribe to:
Posts (Atom)
पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB
https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...