Wednesday, 15 November 2017
मित्र को पत्र दुर्गा पूजा की छुट्टियाँ कैसे बिताई
आपने दुर्गा पूजा की छुट्टियाँ कैसे बिताई
इस बारे में बताते हुए अपने मित्र को एक पत्र लिखिए।
भी.आई.एम-481,
शैलश्री विहार,
भुवनेश्वर-21
तिथि-15 नवंबर 2018
प्रिय राहुल,
सप्रेम नमस्कार।
मैं यहाँ सकुशल हूँ। आशा करता हूँ कि तुम
भी अपने परिवार के साथ सकुशल होगे। मैं इस बार दुर्गा पूजा की छुट्टियों में
कोलकता घूमने गया था। वहाँ मैंने बहुत सारे पंडाल देखे जहाँ दुर्गा माता की
सुंदर-सुंदर प्रतिमाएँ थीं। शाम को चारों तरफ बहुत भीड़ थी। वहाँ मेला भी लगा हुआ
था। सभी लोग बहुत प्रसन्न दिखाई दे रहे थे। अगर तुम साथ होते तो बहुत मज़ा आता।
मेरी ओर से अपने माता-पिता को प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र
संजय
Wednesday, 8 November 2017
शीत ऋतु
10 Lines on Winter Season in Hindi
शीत ऋतु, सभी ऋतुओं में सबसे अधिक ठंडी होती है।
भारत में शीत ऋतु नवम्बर से जनवरी तक रहती है।
इस दौरान उत्तर की ओर से ठंडी हवाएं चलती हैं।
रोज सुबह कोहरे की घनी चादर सूरज को छिपा लेती है।
सभी लोग जैकेट और स्वैटर जैसे गर्म कपडे पहनते हैं।
रात को सर्दी से बचने के लिए लोग रजाई और कम्बल ओढ़ते हैं।
गली-गली लोग ठंडी से बचने के लिए अलाव जलाते हैं।
सर्दियों में विद्यालय खुलने का समय देर से हो जाता है।
सर्दी बढ़ने पर स्कूलों में सर्दी की छुट्टियाँ बोल दी जाती हैं।
क्रिसमस पर्व और नया साल भी सर्दियों में ही पड़ता है।
सर्दियों में लोग धूप सेंकना भी बहुत पसंद करते हैं।
सर्दी के मौसम में फल और सब्जियाँ भी अधिक आते हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)
पाठ-11चूँ-चूँ की टोपी- क्वीज-WB
https://wayground.com/embed/presentation/5f7e88992a45d8001ccef725
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...