Wednesday, 20 April 2022

चतुर कौवा भाषा अभ्यास

 चतुर कौवा भाषा अभ्यास

1.चित्रों के नाम

बादल  घड़ा  कौवा  सूरज
2.ड़  और ढ़ वाले शब्द
ड़ वाले शब्द - कंकड़  थोड़ा बड़ी
ढ़ वाले शब्द - पढ़ना  चढ़ना  ढूँढ़  सीढ़ी बूढ़ी

3.समान लय वाले शब्द
क) कटक अटक भटक लटक
ख) घड़ा  अड़ा बड़ा सड़ा 
ग)पानी नानी मानी रानी 
घ)बल पल नल फल कल चल

4.शब्दों का पहला अक्षर लेकर नया शब्द
घर  सेब  तोता
कौवा  कार  हार 

5.अर्थ लिखो
पानी - जल
सहसा - अचानक
निज - अपना
मेहनत - परिश्रम

6.वाक्य बनाइए-
क)मेहनत - मेहनत का फल मीठा होता है।
ख)घड़ा - हमारे घर में एक पानी का घड़ा है।    घड़ा में  थोड़ा पानी है।
ग)सहसा - मुझे घर में सहसा एक साँप दिखाई दिया।
घ)सफलता - मेहनत करने से सफलता मिलती है।
7. चतुर कौवा कहानी
एक कौवा पानी की तलाश में भटक रहा था।अचानक उसे एक घड़ा दिखाई दिया ।उस घड़े में पानी कम था।उसे एक उपाय सूझा। उसने कंकड़ों को घड़े के अंदर डालने लगा जिसके कारण पानी ऊपर आ गया। कौवा पानी पीकर खुशी-खुशी उड़ गया।कौवे को  अक्ल और मेहनत के कारण सफलता मिली।

चतुर कौवा Q/A

 चतुर कौवा Q/A 

1.कौवा क्यों भटक रहा था?

उत्तर - कौवा बहुत प्यासा था। इसलिए वह पानी के लिए भटक रहा था।


2.कौवे ने पानी को कहाँ-कहाँ ढूँढा?
उत्तर - कौवे ने गाँव-गाँव में और नगर-नगर में  पानी को ढूँढा।

3.कौवे ने पानी को ऊपर लाने के लिए क्या किया?
उत्तर - कौवे ने पानी को ऊपर लाने के लिए कंकड़ों को घड़े में डालने लगा।

4.कौवे को सफलता कैसे मिली?
उत्तर - अक्ल और मेहनत के कारण कौवे को सफलता मिली।

5.किन-किन कामों के लिए हमें पानी की ज़रूरत होती है?

  • पानी पीने के लिए
  • पेड़ों को पानी देने के लिए
  • खाना बनाने के लिए
  • नहाने और कपड़ा धोने  के लिए
  • कार धोने के लिए  
6.पानी को बचाने के लिए हम क्या कर सकते हैं
  • पानी के नल को बंद कर  सकते  हैं।
  • रसोई घर के पानी को हम बगीचे में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Thursday, 24 February 2022

WORKSHEET- 11 ऐसे थे लाल बहादुर शास्ती

 DAV PUBLIC SCHOOL CSPUR,BBSR-21

CLASS-III  -  HINDI 

 WORKSHEET- 11  ऐसे थे लाल बहादुर शास्ती

NAME- -------------------------------                       SEC -------        ROLL ---------

1.     लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म ------------- में हुआ था।

2.     लाल बहादुर शास्त्री जी के बचपन का नाम ------------ था।

3.     नन्हें और उसके --------------- बगीचे में गुलाब का फूल तोड़ने गए थे।

4.     --------- ने नन्हें को ही पीटा।

5.     माली ने ---------- को  समझाया।

6.     दो अक्टूबर को -------------- और ---------- का जन्मदिन मनाया जाता है।

7.     लाल बहादुर शास्त्री जी स्वतंत्र भारत के ------------- प्रधानमंत्री बने।

8.     शास्त्री जी ने जय -----------,जय किसान का नारा दिया।

9.     एक दिन नन्हें ---------- में फूल तोड़ने पहुँचे।

10.   माली को देखते ही सभी बच्चे ------------------- हो गए।


WORKSHEET – 12 सबसे बड़ा मूर्ख

 DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21

CLASS – III       HINDI    WORKSHEET –  12 सबसे बड़ा मूर्ख

NAME-----------------------SEC----------- ROLL------------ DATE------------------


1.   हमारे देश में ---------- बादशाह   ---------- का राज  था।

2.   वह बहुत ----------- थे।

3.   उनके दरबार में ----------- मंत्री थे।

4.   बीरबल कौन था?

5.   बीरबल बहुत ------------ और ---------------- था।

6.   व्यापारी -------------- बेचने आया था।

7.   बीरबल को बादशाह की ------------ अच्छी नहीं लगी।

8.   बादशाह अकबर अपने ----------- पर बैठे थे।

9.   एक माह के बाद बीरबल दरबार में ----------- हुआ।

10.                     बीरबल का लटका मुँह देखकर अकबर समझ गए कि दाल में कुछ -------------- है।


11.                     हमें अनजान व्यक्ति पर कभी ----------- नहीं करना चाहिए।


Monday, 31 January 2022

WORKSHEET- 9 चूँ-चूँ की टोपी

 

DAV    PUBLIC    SCHOOL  ,BBSR-21

CLASS – III     HINDI  

WORKSHEET- 9 चूँ-चूँ की टोपी

NAME---------------------------------------------     SEC------                      ROLL NO----

1 चूहे कमरे में क्या कर रहे थे?

दौड़ रहे थे

उछाल रहे

उछल रहे

सो रहे थे

2 गठरी कौन खोलता है?

दर्ज़ी

चूहा

आदमी

चूहे

3. लाल रंग का कपड़ा कहाँ था?

घर में

गटरी

गठरी

अलमारी

4.चूहा कपड़ा लेकर कहाँ जाता है?


दुकान

बाज़ार

किसान के पास

बिल में

5. बाज़ार में लोग क्या कर रहे हैं?

सब्ज़ी बेच रहे हैं

सामान बेच रहे हैं

कागज़ बेच रहे हैं

कपड़ा बेच रहे हैं

6.क्या करने से टोपी चमकने लगेगी?

रंग लगाने से

गोटा लगाने से

कागज़

पानी

7.गोटेवाले को टोपी देकर चूहा क्या करता है?

भागता

चक्कर लगाता है

दौड़ता है

खेलता है

8. चूहा किसमें अपनी सूरत देखकर खुश होता है?

पानी में

नदी में

शीशे

तालाब

9. टोपी पहनकर चूहा कैसे लग रहा था?

सिपाही

राजा

रजा

हिरो

10. गोटा लगने पर टोपी कैसे चमकेगी?

चम-चाम

चम-चम

अच्छा

चूँ-चूँ



Thursday, 23 December 2021

गर्मी की छुटटियाँ कैसे बिताई इस बारे में मौसी को पत्र लिखिए।

 गर्मी की छुटटियाँ कैसे बिताई इस बारे में मौसी को पत्र लिखिए।

VIM-481

शैलश्री विहार,

चंद्रशेखरपुर,

भुवनेश्वर।

दिनांक-14 जुलाई 2015


आदरणीय मौसीजी,

सादर प्रणाम।

आप कैसी हैं? हम सब यहाँ भगवान की कृपा से सकुशल हैं। हम इस बार गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर गए थे। वहाँ की खुबसूरती ने हमारा मन मोह लिया। बर्फीले पहाड़ और रंग-बिरंगे फूल देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। हम हाऊस बोट में भी बैठे और झील की सैर की। काश! आप भी हमारे साथ होतीं तो बहुत मज़ा आता। नाना और नानी को मेरा प्रणाम कहना।

आपकी भाँजी

------------


Thursday, 2 December 2021

ऐसे थे लालबहादुर शास्त्री -माधुरी

 ऐसे थे लालबहादुर शास्त्री -माधुरी 

1.नन्हें किसके बचपन का नाम था?

नन्हें लाल बहादुर शास्त्री के बचपन का नाम था
2.नन्हें और उसके साथी कहाँ गए थे ?
नन्हें और उसके साथी बगीचे में गुलाब का फूल तोड़ने गए थे
3.माली ने नन्हें को ही क्यों पीटा ?
सभी बच्चे माली को देखकर भाग गए।नन्हें छोटा और कमज़ोर होने के कारण जा नहीं सका।

4.माली ने नन्हें को क्या समझाया ?
माली ने नन्हें को समझाया कि पिता न होने  पर तो तुम्हारी और भी अधिक ज़िम्मेदारी है,बेटा।
5. पाठ के आधार पर सही उत्तर चुनकर लिखिए-
क) लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म मुगलसराय में हुआ था।
ख) लाल बहादुर शास्त्री जी स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने ।
ग) शास्त्री जी ने 'जय जवान, जय किसान का नारा दिया ।
घ) एक दिन नन्हें बगीचे में फूल तोड़ने पहुँचे ।

Tuesday, 9 November 2021

चूँ-चूँ की टोपी माधुरी Q/A

चूँ-चूँ की टोपी माधुरी Q/A

1.चूहे कमरे में क्या कर रहे थे? 

चूहे कमरे में खूब उछल-कूद कर रहे थे।

 2 चूहा दर्जी के पास क्या लेकर गया और क्यों ?
उत्तर- चूहा दर्जी के पास टोपी सिलवाने के लिए एक लाल रंग का कपड़ा लेकर गया ।

3. टोपी सिलने से मना करने पर दर्जी को चूहे ने क्या कहा? 
उत्तर- टोपी सिलने से मना करने पर दर्जी से चूहे ने कहा- रात को आऊँगा, अपनी फौज लाऊँगा, कुतर- कुतरकर
सारे कपड़े, तुम्हें मजा चखाऊँगा।" 

4. नाटक की घटनाएँ आगे-पीछे हो गई हैं, 
उन्हें सही क्रम के हिसाब से अंक दीजिए 
• वहाँ उन्हें एक गठरी मिलती है। 
• एक खाली कमरे में खूब सारे चूहे उछल रहे 
• गठरी में से लाल कपड़ा निकाल लेता है। 
• चहा टोपी लेकर गोटेवाले की दुकान पर जाता 
• वह कपड़ा लेकर दी के पास टोपी सिलवाने 
• वह जंगल की ओर चल पडता है।

 उत्तर- 1.एक खाली कमरे में खूब सारे चूहे उछल रहे हैं। 
2.वहाँ उन्हें एक गठरी मिलती है। 
3.गठरी में से लाल कपड़ा निकाल लेता है। 
4.वह कपड़ा लेकर दर्जी के पास टोपी सिलवाने जाता है। 
5.चूहा टोपी लेकर गोटेवाले की दुकान पर जाता है। 
6.वह जंगल की ओर चल पड़ता है। 

बातचीत के लिए 
1. चूहे को गठरी में क्या मिला?
उत्तर- चूहे को गठरी में लाल रंग का एक कपड़ा मिला। 

2. चूहा अपनी टोपी को कैसे सजाना चाहता था? 
उत्तर- चूहा अपनी टोपी को गोटा लगाकर  सजाना चाहता था। 

3. जब गोटेवाले ने गोटा लगाने से मना कर दिया तब चूहे ने क्या कहा? 
उत्तर- रात को आऊँगा, अपनी फौज लाऊँगा, कुतर-कुतर कर सारे गोटे तुम्हें मज़ा चखाऊँगा। 

4. चूहे की मूंछ भी है पूँछ भी। ऐसे तीन जानवरों के नाम बताइए। जिनकी पूँछ भी होती है और पूँछ भी।
 उत्तर- बिल्ली, खरगोश, शेर। 

सुबह कविता माधुरी

  सुबह कविता माधुरी 

कविता में से 

1. आपको सुबह कैसी लगती है और क्यों? 
उत्तर- मुझे सबह अच्छी लगती है क्योंकि सुबह ठंडी-ठंडी हवा बहती है ,सारी कलियाँ खिल जाती हैं,चिड़ियाँ मीठे स्वर में गाती हैं और अंधकार दूर हो जाता है।


2. अगर सुबह सूरज न निकले तो क्या होगा? 
अगर सुबह सूरज न निकले तो सारा जग अंधेरा ही अंधेरा रहेगा।

3. चिड़ियाँ हमें कैसे जगाती हैं? 
चिड़ियाँ हमें मीठे स्वर में गाकर जगाती हैं।

4. कविता के आधार पर सही उत्तर चुनिए 
(क) कविता में किसे सबसे अच्छा गुण कहा गया है? 
     मेहनत को 


(ख) सुबह होने पर क्या होता है? 
   ठंडी-ठंडी हवा बहती है


5. मिलान कीजिए 
• चिड़ियाँ गाती हैं --- मिल-जुलकर 


• बहते हैं उनके --- मीठे स्वर 


• मेहनत सबसे --- अच्छा गुण है 


• धरती का सुख  --- अलबेला है 

बातचीत के लिए 
1. आपको कविता की कौन-सी पंक्तियाँ अच्छी लगीं और क्यों? 
मेहनत सबसे अच्छा गुण है, 
आलस बहुत बड़ा दुर्गुण है। 
इस पंक्ति में मेहनत को अच्छा गुण और आलस को बड़ा दुर्गुण कहा गया है।

2. मेहनत करने वालों को सुबह कैसी लगती है? 
मेहनत करने वालों को सुबह भली लगती है।

3. आपको सुबह-सुबह उठना कैसा लगता है, क्यों?
मुझे सुबह-सुबह उठना अच्छा लगता है क्योंकि सुबह का समय सुहाना होता है और ठंडी-ठंडी हवा बहती है।
सुबह हमें नई ताज़गी और नया जोश मिलता है।

 4. सुबह होने पर आपके घर में क्या-क्या होता है? 
सुबह होने पर हमारे घर में सब लोग काम में लग जाते हैं। मम्मी नहा-धोकर पूजा करके खाना बनाती है और पिताजी
ऑफिस के लिए तैयार होते हैं । मैं स्कूल के लिए तैयार होती हूँ।
आपकी कल्पना
5.अगर सुबह न हो तो क्या होगा?
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा रहेगा।

6.यदि मैं नन्हीं-सी चिड़िया होती /होता तो क्या होता-
भाषा की बात 
1.लय वाले शब्द
सारा     प्यारा
सुहानी    मस्तानी
उनकी     जिनकी
पाए        जाए
2.इन्हें और क्या कहते हैं (अर्थ लिखो)
प्राणी -  जीव, जानवर
मेहनत -  पिरश्रम
जग - दुनिया
अंधकार - अँधेरा

जीवन मूल्य (VBQ)
1.सुबह की सैर और व्यायाम से आपको क्या फ़ायदा होता है?
सुबह की सैर और व्यायाम से हमें नई ताज़गी और नई ताकत मिलती है।
हमारा आलस दूर हो जाता है।
हमें ठंडी और साफ़ हवा मिलती है।
व्यायाम करने से हमारा शरीर मज़बूत होता है।

2.सुबह कैसे लोगों को भली और अच्छी लगती है? क्या आपको सुबह अच्छी लगती है,क्यों?
सुबह मेहनत करने वालों को  भली और अच्छी लगती है।
मुझे सुबह अच्छी लगती है क्योंकि सुबह ठंडी-ठंडी हवा बहती है,चिड़ियाँ गाती हैं,कलियाँ खिलती है और अंधेरा दूर हो जाता है।

Wednesday, 6 October 2021

अर्थ लिखो-Term1

 अर्थ लिखो-Term1

1. पानी 

नदी तालाब जल बारिश

2. सहसा

साहस अचानक कठिन आचानक

3. अपना

दोस्त निज पराया नीज

4. परिश्रम

5. जंगल

बन झरना वन घना

6. शेर

सींह बलवान सिंह ताकतवर

7. स्नान

नाहाना पानी नहाना तालाब

8. हिम्मत

सहास  ताकत कमजोर साहस

9. आग बबूला होना

गुस्सा होना, खुश होना, नाराज होना, परेशान करना

10. आव देखा न ताव

सोचे समझे, बिना सोचे समझे, मुस्कुराना, तेज भाग

PT 1 Good Readers Bonus

    PT 1 Good Readers Bonus  1.गर्भवती महिला किस चीज़ के लिए मचल उठी? 2. बगीचा किसका था?    3. महिला के होने वाले बच्चो को कौन ले गई? 4. जाद...