Saturday, 21 August 2021

घमंडी मक्खी - भाषा अभ्यास

घमंडी मक्खी - भाषा अभ्यास

1. क्का -  पक्का मक्का चक्का
     क्ख -    मक्खीचूस मक्खन मक्खी
2.समान लय वाले शब्द
जंगल मंगल दंगल डंगल
मकडी ककड़ी लकड़ी जकड़ी पकड़ी
हाथी साथी भाथी
3.अर्थ लिखो
जंगल -वन
 शेर-सिंह
स्नान-नहाना
 हिम्मत- साहस
4.वचन बदलो
शेर ने पंजे मारे।
मक्खियाँ भिनभिना रही थीं।
 मकड़ियों ने जाले बनाए।
5.वाक्य बनाइए।
हमें घमंड नहीं करना चाहिए।
हमें बार-बार कोशिश करनी चाहिए।
हमें हिम्मत से काम लेना चाहिए।
6. मुहावरों से वाक्य बनाइए।
अचानक नींद से जगाने पर वह आग बबूला हो गया।
मम्मी  मेरी बत सुनकर मंद-मंद मुसकराने लगी।
मच्छरों ने मेरे नाक में दम कर रखा है।

7.घमंडी मक्खी पाठ से हम ने यह सीखा कि
हमें कभी घमंड नहीं करना चाहिए।
हमें दूसरों को परेशान नहीं करना चाहिए।
हमें गुस्सा नहीं करना चाहिए।
हमें किसी को मामुली नहीं समझना चाहिए।
हमें सोच-समझकर काम करना चाहिए।

पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A )

 पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A )

कहानी में से
1.शेर को गु्स्सा क्यों आया?
उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी
2.मक्खी ने हाथी से क्या कहा?
उत्तर - मक्खी ने हाथी से कहा कि वह बहुत ताकतवर है और उसने शेर को हरा दिया है।
3.मक्खी में घमंड क्यों आ गया?
उत्तर - जब मक्खी को लगा कि उसने जंगल के राजा शेर को हरा दिया है तब उसमें घमंड आ गया।
4.अंत में मक्खी के साथ क्या हुआ?
उत्तर - अंत में मक्खी मकड़ी के जाल में  फँस गई और निकल नहीं पाई

5.सही शब्द से कहानी की घटनाओँ को पूरा कीजिए-
क)शेर -------------- के नीचे सो रहा था।      
 पेड़
ख)मक्खी ने कहा- "शेर और हाथी मुझसे ------------- हैं।"
डरते
ग)मक्खी --------------- के जाले में फँस गई।
मकड़ी

Monday, 16 August 2021

मेरा मित्र -(अनुच्छेद लेखन)

 मेरा मित्र अनुच्छेद

अनुराग मेरा सबसे प्रिय मित्र है। उसका घर मेरे घर के  पास ही है। मैं प्रतिदिन उसके घर जाता हूँ और उसके साथ खेलता और पढ़ता हूँ । उसके पिताजी  इंजीनियर हैं।  मेरे और अनुराग के परिवार सभी एक-दूसरे को जानते हैं। हम दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते हैं।अनुराग बहुत नम्र लड़का है।  उसे मैंने किसी के साथ झगड़ा करते नहीं देखा। खेल में हारकर भी वह उदास और दुखी नहीं होता है।  वह समय का बहुत पाबंद है। उसी ने मुझे समय का महत्त्व समझाया है। सच्चे मित्र की पहचान मुसीबत के समय  होती है। अनुराग हमारे घर के हर कार्यक्रम साथ देता  है। कहते हैं सच्चा मित्र ईश्वर का अमूल्य उपहार है। मुझे अपने इस दोस्त और हमारी दोस्ती पर गर्व है।

 


Tuesday, 3 August 2021

video-अगर पेड़ भी चलते होते | If Trees could Walk |

https://youtu.be/IqHCd0dL33w 

WORKSHEET- अगर पेड़ भी चलते होते

 DAV PUBLIC SCHOOL CSPUR,BBSR-21

CLASS-III  -  HINDI 
 WORKSHEET-  अगर पेड़ भी चलते होते
NAME- -------------------------------                           SEC -------            ROLL ---------
कविता पूरी करो
1 अगर पेड़ भी ------------- 
2.        कितने मजे  ------------ 
3.      --------------- उसके रस्सी 
4.    जहाँ कहीं  --------- 
5.     उसके नीचे ---------- 
6.    भूख सताती ------------- 
7.    आती कीचड़ ------------- 
8.      ----------- उसके खाते 
9.     ---------- धूप सताती 
10.       कवि का नाम ------------------- है 



Tuesday, 13 July 2021

हाथी और चिड़िया Q/A

हाथी और चिड़िया Q/A 

1.चिड़िया ने घोंसला बनाने के लिए कया किया?

उत्तर -  चिड़िया ने घोंसला बनाने के लिए यहाँ-वहाँ से तिनका इकट्ठा करके पेड़ की डाली पर रख आती थी।


2.चिड़िया पत्ता  कयों नहीं उठा पा रही थी?
उत्तर - चिड़िया पत्ता उठा नहीं पा रही थी  क्योंकि चिड़िया छोटी थी और पत्ता कुछ बड़ा था ।

3.हाथी की ताकत को देखकर आदमी ने क्या किया?
उत्तर - हाथी की ताकत को देखकर आदमी ने और भी कई हाथियों को अपने वश में किया और उन्हें सामान ढ़ोने के काम में लगा दिया।

4.हाथी को क्या-क्या सामान ढोना पड़ा होगा?
उत्तर - हाथी को लकड़ी,पेड़ और अन्य भारी सामान ढोना पड़ा होगा।
VBQ
1.पेड़ उखाड़ने से क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं?
उत्तर -
  • हरियाली नष्ट हो सकती है।
  •  पशु-पक्षियों का आश्रय छिन सकता है।

2.अपनी धरती को हरी-भरी रखने के लिए आप क्या करेंगे?
उत्तर -
  •  हम अधिक से अघिक पेड़ लगाएँगे 
  •  उनकी देखभाल करेंगे
  • पेड़ को नहीं काटेंगे

Sunday, 11 July 2021

बहादुर दोस्त Q/A

 कहानी में से

1.अम्मा दीपक के लिए क्या बना रही थी?
उत्तर - अम्मा दीपक के लिए हलुआ और पूरी बना रही थी।
2.पिताजी दीपक के लिए क्या लाए थे?
उत्तर - पिताजी दीपक के लिए भूरे रंग का एक पिल्ला लाए थे।
3.लालू ने दीपक को  क्यों  जगाया ?
उत्तर - लालू ने दीपक को जगाया क्योंकि घर में चोर घुस आया था
4.पुलिस ने दीपक की पीठ क्यों थपथपाई ?
उत्तर - पुलिस ने दीपक की पीठ थपथपाई क्योंकि उसने लालू की सहायता से चोर को पकड़वाने में मदद की थी।
5.पक्का दोस्त कौन होता है?
उत्तर - पक्का दोस्त वह होता है, जो सुख-दुख  और मुसीबत के समय काम आता है।

6. अर्थ लिखो-
उपहार- भेंट
पिल्ला- कुत्ते का बच्चा
दोस्त- मित्र
अचानक- एकाएक

भाषा की बात
2.वाक्य बनाइए-
क)बार-बार   -  हमें बार-बार पाठ का अभ्यास करना चाहिए।
ख)पीछे-पीछे  - मेरे पीछे-पीछे एक कुत्ता आ रहा है।
ग)धीरे-धीरे  -  वह धीरे-धीरे लिख  रहा है।
घ)जाते-जाते  - वह जाते-जाते गिर गया।

VBQ
प्र.1  आप अपने आस-पास के पशु-पक्षियों की मदद कैसे कर सकते हैं?
उत्तर - हम उनको खाना खिला सकते हैं और उनकी देखभाल कर सकते हैं।धूप के दिन में उनको पानी भी पिला सकते हैं।

Sunday, 20 June 2021

WS1 चतुर कौवा, WS 2 (हाथी और चिड़िया)

 


DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21
CLASS – III   HINDI    WORKSHEET –  1 चतुर कौवा
NAME-------------------------------------------- SEC----------- ROLL------------ DATE-------------

1.कौवा क्यों भटक रहा था?
भोजन के लिए            पानी के लिए       फल के लिए        चावल के लिए
2.कौवा कहाँ-कहाँ भटक रहा था?
घर-घर       गाँव-गाँव     बाज़रा में     जंगल में
3.अचनाक कौवे ने क्या देखा?
पानी  घड़ा   कंकड़  चावल
4.घड़े में पानी कितना था?
पूरा         ज्यादा       थोड़ा         बहुत
5.कौवे ने घड़े में क्या डाला?
पत्थर        कंकड़        पानी        पत्ता
6.घड़े में पानी कहाँ तक पहुँचा?
नीचे तक     गरदन तक         ऊपर तक    बीच तक
7.क्या कौवे ने अपनी प्यास बुझाई?
हाँ          नहीं         मालूम नहीं
8.अक्ल और मेहनत से क्या मिलती है?
असफलता    सफलता      बदनामी     
9.इस कविता के कवि का नाम क्या है?
शशिपाल शर्मा       राकेश शर्मा         जयशंकर प्रसाद
10.सहसा का अर्थ है-
अचानक     अचनाक      चालाक       साहसी

DAV PUBLIC SCHOOL,BBSR-21
CLASS- III    HINDI  WORKSHEET- 2 (हाथी और चिड़िया)
NAME-                                                SEC-                  ROLL NO-

1.हाथी और चिड़िया में -------------- हो गया।
प्रेम   झगड़ा       दोस्ती       नफरत
2.चिड़िया क्या कर रही थी?
उड़ रही थी         खेल रही थी        घोंसला बना रही थी   
3.चिड़िया एक बार में कितने तिनके उठा पा रही थी?
एक   दो    तीन   चार
4.एक पेड़ को बनने में कितना समय लग जाता है?
पाँच   दस   बारह  तीन
5.किसने अपनी आँखें बंद नहीं की थीं?
हाथी   चिड़िया      आदमी       चींटी
6.आदमी क्यों प्रसन्न हो गया?
हाथी की सूँड़ देखकर       हाथी की ताकत देखकर
चिड़िया की ताकत देखकर   चींटी को देखकर
7.किसने हाथियों को वश में कर लिया?
चींटी         आदमी       चिड़िया      शिकारी
8.हाथियों को किस काम में लगा दिया गया?
मिट्टी खोदने में            पानी लाने के लिए   सामान ढोने के      लकड़ी उठाने के
9.पेड़ उखाड़ने पर किसकी चीखें सुनाई देने लगीं?
आदमी       जानवर      चिड़ियों      चींटियों
10.पेड़ पर बने पक्षियों के --------------- गिरने लगे।
अंडे         घोंसले       पत्ते         बच्चे 

PT 1 Good Readers Bonus

    PT 1 Good Readers Bonus  1.गर्भवती महिला किस चीज़ के लिए मचल उठी? 2. बगीचा किसका था?    3. महिला के होने वाले बच्चो को कौन ले गई? 4. जाद...