Friday, 22 January 2021

WORKSHEET- 11 ऐसे थे लाल बहादुर शास्ती

                     DAV PUBLIC SCHOOL CSPUR,BBSR-21

CLASS-III  -  HINDI 

 WORKSHEET- 11  ऐसे थे लाल बहादुर शास्ती

NAME- -------------------------------                       SEC -------        ROLL ---------

1.     लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म ------------- में हुआ था।

2.     लाल बहादुर शास्त्री जी के बचपन का नाम ------------ था।

3.     नन्हें और उसके --------------- बगीचे में गुलाब का फूल तोड़ने गए थे।

4.     --------- ने नन्हें को ही पीटा।

5.     माली ने ---------- को  समझाया।

6.     दो अक्टूबर को -------------- और ---------- का जन्मदिन मनाया जाता है।

7.     लाल बहादुर शास्त्री जी स्वतंत्र भारत के ------------- प्रधानमंत्री बने।

8.     शास्त्री जी ने जय -----------,जय किसान का नारा दिया।

9.     एक दिन नन्हें ---------- में फूल तोड़ने पहुँचे।

10.   माली को देखते ही सभी बच्चे ------------------- हो गए।


Wednesday, 20 January 2021

worksheet सवाली राम

 

1.बबलू कितने बरस का है?

2.बबलू कैसा बालक है?

3.कवि का बुरा हाल क्यों है?

4.बबलू के मन  में कितने सवाल हैं?

5.इंद्रधनुष में कितनेे रंग होते हैं?

6.इंद्रधनुष कहाँ दिखाई देता है?

7.सूरज किस दिशा से निकलता है?

8.अनगिनत का अर्थ क्या है?

9.बबलू की उलझन किससे बढ़ती है?

10.शांत का विलोम शब्द क्या है?

11.बबलू के कैसे सवाल होते हैं?

12.तीखापन किसमें है?

13.गंध का अर्थ क्या है?

14.जानने की इच्छा रखने वाले को क्या  कहते हैं?

Tuesday, 5 January 2021

Assigned quiz सवाली राम -भाषा अभ्यास

https://quizizz.com/join?gc=38649908 

पाठ – 16 सवाली राम -माधुरी

     


 पाठ  16  सवाली राम

शब्दार्थ

तीखापन- कड़वापन

गंद- महक

सुस्ताना- आराम करना

 कुदरत - प्रकृति

जिज्ञासु -जानने की इच्छा

अचरज -आश्चर्य

 भ्रांत-भ्रमित,शंकित 

निहाल -तृप्त होना, खुश होना 


1.बबलू कितने बरस का है?
बबलू तीन बरस का है।

2.किसी नई चीज़ को देखकर बबलू क्या सवाल पूछता है?
किसी नई चीज़ को देखकर बबलू पूछता है कि यह कैसे काम आती है।

3.बबलू ने किस-किससे सवाल पूछे?

बबलू ने साथी से,टीचर से,माँ-पापा और घर-भर से  सवाल पूछे।

4.कवि ने ऐसा क्यों कहा कि उत्तर देने में बुरा हाल हो जाता है?
कवि ने ऐसे कहा क्योंकि बबलू सबसे उलटे-सीधे,अनोखे,अटपटे और कुछ चोखे प्रश्न पूछता है। इसलिए सबको उत्तर देने में बुरा हाल हो जाता है।

Attendance 5January IIIE

https://forms.gle/au9tXB4ssMm7eTGA8 

PT 1 Good Readers Bonus

    PT 1 Good Readers Bonus  1.गर्भवती महिला किस चीज़ के लिए मचल उठी? 2. बगीचा किसका था?    3. महिला के होने वाले बच्चो को कौन ले गई? 4. जाद...