Thursday, 10 December 2020
Monday, 7 December 2020
Sunday, 6 December 2020
सबसे बड़ा मूर्ख Q/A
https://sadat3hindi.blogspot.com/2019/12/qa.html
कहानी में से
1.बादशाह अकबर के दरबार में कितने मंत्री थे?
बादशाह अकबर के दरबार में नौ मंत्री थे।
2.एक दिन बादशाह अकबर के दरबार में कौन आया?
3.बीरबल को बादशाह की कौन-सी बात अच्छी नहीं लगी?
एक अनजान व्यापारी की बातों पर भरोसा करके कुछ और घोड़े लाने के लिए उसे एक हज़ार अशर्फ़ियाँ देने की बात बीरबल को अच्छी नहीं लगी।
बादशाह अकबर ने बीरबल से पूछा,"बताओ,दुनिया में सबसे बड़ा मूर्ख कौन है?
जीवन - मूल्य
प्रश्न 6– किसी अनजान व्यक्ति से मिलने पर हमें क्या क्या सावधानियाँ बरतनी होंगी ?
उत्तर – किसी अनजान व्यक्ति से मिलने पर हमें उससे अधिक मेलजोल नहीं बढ़ानी चाहिए | उससे खाने की कोई वस्तु नहीं लेनी चाहिए और उसे अपने बारे में अधिक जानकारी नहीं देनी चाहिए |
Wednesday, 2 December 2020
PA2 practice माधुरी
pt2 practice
1-चूहा किस रंग का कपड़ा निकालता है ?
2-चूहे कहां उछल रहे थे ?
3-कपड़े से चूहा क्या बनाना चाहता था ?
4-बाजार में लोग क्या कर रहे थे
5-टोपी सिलने के लिए चूहा किसके पास गया?
6-चूहा दर्जी से क्या करने की बात करता है ?
7-गोटा लगवाने के लिए चूहा किसके पास जाता है?
8-टोपी पहनकर चूहा कहां चला जाता है?
9- कलियां कब खिलती हैं?
10- ठंडी ठंडी हवा कैसे चलती है ?
11-धरती का सुख कैसा है ?
12-प्रातः काल को प्राणी क्या पाते है?
13- सुबह किन लोगों को अच्छी लगती है?
14- सबसे अच्छा गुण क्या है ?
15-सबसे बड़ा दुर्गुण क्या है?
16-सुबह कविता के कवि का क्या नाम है?
17- सुबह होने पर क्या होता है?
18- अवस्था शब्द का अर्थ लिखिए ।
19-माने प्राची को जल्दी जल्दी काम खत्म करने के लिए क्यों कहा?
20- गांधी जी और शास्त्री जी का जन्मदिन कब आता है?
21- नन्हे बगीचे में क्यों गए थे ?
22-नन्हे फूल क्यों नहीं तोड़ पाए
23-सभी बच्चे नौ दो ग्यारह हो गए, क्यों ?
24-नन्हे कौन है ?
25-लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म किस साल हुआ था ?
26-उनका जन्म स्थल का नाम बताइए ।
27-यह किस राज्य में है?
28- लाल बहादुर शास्त्री अपना काम किस तरह करते थे?
29-उन्होंने क्या नारा दिया था?
30- टोपी शब्द से पहले सही विशेषण जोड़िए ।
31-जो वन में रहे उसे क्या कहते हैं?
32-धरती का दो समान अर्थ वाला शब्द लिखिए ।
33-सुख शब्द का विलोम लिखिए ।
34-कलियाँ शब्द से पहले एक विशेषण जुडिए ।
35-गाय घास खाएगी ।
36-इसमें काम वाले शब्द को ढूंढिए।
37- इन विराम चिन्हों को लिखिए
अल्पविराम -
प्रश्नवाचक चिन्ह -
38-टोपी शब्द से पहले एक विशेषण जोड़िए ।
39- चाद , कधा,मदिर,साप- उचित स्थान पर ं या ँ लगाइए।।
40-जो कपड़े सिलता हो उसे क्या कहते हैं?
Thursday, 26 November 2020
ऐसे थे लाल बहादुर शास्त्री Q/A
1.नन्हें किसके बचपन का नाम था?
Tuesday, 24 November 2020
Monday, 23 November 2020
Thursday, 19 November 2020
अभ्यास-13 मेला भाषा अभ्यास
अभ्यास-13
मेला
1. पाठ 'मेला' में आए शब्दों के समान लय वाले शब्द लिखिए
(क) मेला केला, ठला
(ख) जमाई समाई कमाई
(ग) बस्ती हस्ती मस्ती
(घ) आई खाई, लाई
2. दिए गए शब्दों का वचन बदलिए
(क) मिठाई -मिठाइयाँ
(ख) दवाई - दवाइयां
(ग) कठिनाई कठिनाइयाँ
(च) दुकान- दुकानें
(छ) किताब -किताबें
(ज) रात - रातें
(घ) नदी- नदियाँ
(झ) बात -बातें
(ड) कहानी - कहानियाँ
(ज) आँख -आँखें
3. सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए
(क) मिठाई ------- है। (अच्छा/ अच्छी)
(ख) झूला ----------- है। (ऊँचा । ऊँची)
(ग) बच्चा घूम ------- - है। (रहा । रही)
(घ) ठेला -------- - है। (बड़ा / बड़ी)
(ड) मदन ने गाना--------- I (सुनाया। सुनाई)
49
4. 'प्र' से शुरू होने वाले पाँच शब्द लिखिए
(क) -प्रार्थना--
(घ)प्रयोग
प्रश्न
प्रकाश
प्रमाण
5. दिए गए वाक्यों में शब्दों के सही जोड़े चुनकर लिखिए
(क) वहाँ गाँव में --------- तक हरियाली है।
दूर-दर
(ख) बच्चा खेल के -------- में गेंद उछालने लगा।
बीच-बीच
(ग) वे सब -------- कर गा रहे हैं।
झूम-झूम
(घ) नदी के -------- पेड है।
किनार-किनारे
(ङ) उन्होंने झाड़ियाँ --------- कर अलग कर दी।
रे काट-काट
6. दिए गए शब्दों में सही जगह पर (रेफ की ) मात्रा लगाइए
(क) धम धर्म
(ख) वष वर्ष
(ग) पव पर्व
(घ) शम शर्म
(ड) गदन गर्दन
(च) कुर्स कुर्सी
(छ) वषा वर्षा
(ज) दशक दर्शक
7. नीचे दिए गए चित्रों को देखकर खाली वर्ग भरिए
गेंद
मिठाई
दुकान
जलपान
दवाइयाँ
चालीस
सीटी
झूला
8. दिए गए शब्दों को चुनकर खाली जगह भरिए
(क) राजीव, ------- ऐसा नहीं कहना चाहिए।
तुम्हें
(ख) ----------अपना काम पूरा करना चाहिए।
हमें
(ग) ------------ ज़रा ये सवाल समझा दो।
उसै
(घ) यह किताब --------- मुझे दी है।
उन्होंने
(ड) इसने--------उस सबने देखा।
उसने
उसने तुम्हें हमें उसे
51
मेला 51 WB
https://drive.google.com/file/d/1GXKItfcapP4MxlG_FOhidEGoKvBW1chl/view?usp=sharing
7. नीचे दिए गए चित्रों को देखकर खाली वर्ग भरिए
गेंद
मिठाई
दुकान
जलपान
दवाइयाँ
चालीस
सीटी
झूला
8. दिए गए शब्दों को चुनकर खाली जगह भरिए
(क) राजीव, ------- ऐसा नहीं कहना चाहिए।
तुम्हें
(ख) ----------अपना काम पूरा करना चाहिए।
हमें
(ग) ------------ ज़रा ये सवाल समझा दो।
उसै
(घ) यह किताब --------- मुझे दी है।
उन्होंने
(ड) इसने--------उस सबने देखा।
उसने
उसने तुम्हें हमें उसे
51
PT 1 Good Readers Bonus
PT 1 Good Readers Bonus 1.गर्भवती महिला किस चीज़ के लिए मचल उठी? 2. बगीचा किसका था? 3. महिला के होने वाले बच्चो को कौन ले गई? 4. जाद...
-
DAV PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21 CLASS – III HINDI WORKSHEET – 1 चतुर कौवा NAME-----------------------------------...
-
दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए । पूज्य दादाजी, सादर चरण स्पर्श। मैं यहाँ सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि आ...
-
पाठ 6 घमंडी मक्खी(Q/A and WB) कहानी में से 1.शेर को गु्स्सा क्यों आया? उत्तर - शेर को गु्स्सा आया क्योंकि मक्खी उसे परेशान कर रही थी । 2...