Thursday, 19 November 2020

मेला पेज 50 WB

https://drive.google.com/file/d/1Gb7NPMwdiAVL-K10gZo8szySePzvOwIZ/view?usp=sharing 

4. 'प्र' से शुरू होने वाले पाँच शब्द लिखिए

(क) -प्रार्थना--

(घ)प्रयोग

प्रश्न

प्रकाश

प्रमाण

5. दिए गए वाक्यों में शब्दों के सही जोड़े चुनकर लिखिए

(क) वहाँ गाँव में --------- तक हरियाली है।

दूर-दर

 (ख) बच्चा खेल  के -------- में गेंद उछालने लगा।

बीच-बीच 

 (ग) वे सब -------- कर गा रहे हैं।

झूम-झूम 

(घ) नदी के -------- पेड है।

किनार-किनारे

(ङ) उन्होंने झाड़ियाँ --------- कर अलग कर दी। 

 रे काट-काट

6. दिए गए शब्दों में सही जगह पर (रेफ की ) मात्रा लगाइए

(क) धम धर्म

(ख) वष  वर्ष

(ग) पव  पर्व

(घ) शम   शर्म

(ड) गदन  गर्दन

(च) कुर्स  कुर्सी

(छ) वषा  वर्षा

(ज) दशक दर्शक


मेला पेज49 WB

https://drive.google.com/file/d/1GdQDViiqnBvPF1KGnUJD3iH7N3vwS4g_/view?usp=sharing 

अभ्यास-13

मेला

1. पाठ 'मेला' में आए शब्दों के समान लय वाले शब्द लिखिए

(क) मेला केला, ठला

(ख) जमाई समाई कमाई

 (ग) बस्ती हस्ती मस्ती

(घ) आई खाई, लाई


2. दिए गए शब्दों का वचन बदलिए

(क) मिठाई -मिठाइयाँ 

(ख) दवाई - दवाइयां

(ग) कठिनाई कठिनाइयाँ

(च) दुकान- दुकानें

(छ) किताब  -किताबें 

(ज) रात - रातें

 (घ) नदी- नदियाँ 

(झ) बात -बातें

(ड) कहानी - कहानियाँ

 (ज) आँख -आँखें


 3. सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए

(क) मिठाई  -------   है। (अच्छा/ अच्छी

(ख) झूला ----------- है। (ऊँचा । ऊँची) 

(ग) बच्चा घूम ------- - है। (रहा । रही)

 (घ) ठेला -------- - है। (बड़ा / बड़ी) 

(ड) मदन ने गाना--------- I (सुनाया। सुनाई)

49


Monday, 2 November 2020

पत्र लेखन-दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र





 

दादा जी को सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताते हुए पत्र लिखिए ।

पूज्य दादाजी,

सादर चरण स्पर्श।

मैं यहाँ  सकुशल हूँ । आशा करता हूँ कि  आप  भी सकुशल होंगे। दादा जी ,आज मैं आपको सुबह की सैर के फायदे के बारे में बताने के लिए पत्र लिख रहा हूँ। सुबह सैर करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन खुश रहता है। शरीर में नई ताज़गी आ जाती है और काम करने में भी मन लगता है। चाचा और चाची को मेरा प्रणाम कहना और टिंकू को मेरा प्यार।

आपका प्यारा पोता

संदीप

WORKSHEET- 12 सुबह(कविता पूरी करो)

 



DAV    PUBLIC    SCHOOL  ,BBSR-21

CLASS – III    HINDI      WORKSHEET- 12  सुबह



NAME------------------------------------              SEC- ----             ROLL NO-

कविता पूरी करो।
1.सूरज की ------------ आती हैं।
कीरने  किरण  किरनें  किरणें
2.सब जग ----------- हो जाता है।
सुदर  सुंदर सूंदर असुंदर
3.बहते हैं उनके ---------  स्वर
मिठे मीठे मीटे अच्छे
4.ये प्रातः की  सुख ------------- है।
वेला अलबेला बेला मेला
5.खो देते हैं, --------------- सारा।
मेहनत आलस अलस नींद
6. मेहनत ---------------- लगती जिनको।
सुंदर  प्यारी अच्छी बुरी
7.आलस बहुत बड़ा ------------- है।
रोग दुर्गुण सुगुण जोश
8. चलती है जैसे -----------
हिरन मस्तान  मस्तानी मस्त
9.नई ताज़गी, नई ------------
काहानी कहानी कहानि कविता
10.कवि का नाम क्या  है?
प्रसाद, श्री प्रसाद, हरि प्रसाद, जय प्रसाद

PT 1 Good Readers Bonus

    PT 1 Good Readers Bonus  1.गर्भवती महिला किस चीज़ के लिए मचल उठी? 2. बगीचा किसका था?    3. महिला के होने वाले बच्चो को कौन ले गई? 4. जाद...